Top 5 Electric Scooters With The Largest Boots- River Indie, Bajaj Chetak, Ather Rizta, Kinetic DX, TVS Orbiter

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


Top
5
Electric
Scooters
With
The
Largest
Boots:

इलेक्ट्रिक
स्कूटरों
ने
हमारी
रोजमर्रा
की
जिंदगी
आसान
कर
दी
है।
ईको-फ्रेंडली
होने
के
साथ
ये
किफायती
हैं।
अगर
आप
भी
आने
वाले
दिनों
में
एक
ऐसा
ई-स्कूटर
खरीदना
चाहते
हैं,
जो
बेहतर
रेंज
के
साथ
अच्छी
स्टोरेज
कैपेसिटी
वाला
हो,
तो
हमारा
ये
आर्टिकल
आपके
काम
का
है।
हम
आपके
लिए
5
सबसे
ज्यादा
बूट
स्पेस
वाले
Electric
Scooters
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं।

1.
River
Indie

रिवर
इंडी
को
“स्कूटरों
का
एसयूवी”
कहा
जाता
है।
ये
भारत
में
सबसे
बड़े
बूट
स्पेस
वाला
इलेक्ट्रिक
स्कूटर
है।
इसमें
कुल
43
लीटर
का
स्टोरेज
है,
जिसमें
12
लीटर
का
फ्रंट
ग्लवबॉक्स
शामिल
है।
इसके
बूट
स्पेस
में
फुल
फेस
हेलमेट,
किराने
का
सामान
और
अन्य
जरूरी
चीजें
आसानी
से
रखी
जा
सकती
हैं।

Top 5 Electric Scooters With The Largest Boots

इसकी
एक्स
शोरूम
कीमत

1,44,259
है।
रिवर
इंडी
6.7
किलोवाट
मोटर
के
साथ
आता
है,
जो
90
किमी/घंटा
की
टॉप
स्पीड
और
120
किमी
की
रेंज
देता
है।
साथ
ही
इसमें
एलईडी
डैशबोर्ड,
यूएसबी
चार्जिंग
पोर्ट
जैसे
जरूरी
फीचर्स
मिलते
हैं।

2.
Bajaj
Chetak

बजाज
चेतक
लाइनअप,
खासकर
इसका
नया
3001
वेरिएंट
35
लीटर
के
बड़े
बूट
स्पेस
के
साथ
आता
है।
ये
स्टोरेज
एक
ओपन-फेस
हेलमेट
या
रोजमर्रा
की
जरूरतों
को
आसानी
से
रख
सकता
है।
चेतक
3001
की
कीमत
99,990
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है।

इसका
टॉप
वेरिएंट
3501,
3.5
किलोवाट-घंटा
बैटरी
के
साथ
153
किमी
की
रेंज
देता
है।
इसमें
4
किलोवाट
की
मोटर,
73
किमी/घंटा
की
टॉप
स्पीड,
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी,
रिवर्स
मोड
और
5-इंच
टीएफटी
डिस्प्ले
जैसे
फीचर्स
हैं।
चेतक
का
स्टाइलिश
डिजाइन
और
मजबूत
बिल्ड
क्वालिटी
इसे
बेहतर
ऑप्शन
बनाते
हैं।

3.
Ather
Rizta

एथर
रिज्टा
को
कंपनी
फैमिली
स्कूटर
के
रूप
में
बेचती
है।
इसमें
34
लीटर
का
बूट
स्पेस
है।
ये
एक
फुल-फेस
हेलमेट
और
अन्य
सामान
रखने
के
लिए
पर्याप्त
है।
इसके
अतिरिक्त,
22
लीटर
का
फ्रंट
स्टोरेज
भी
छोटे-मोटे
सामान
रखने
के
लिए
है।
रिज्टा
4.3
किलोवाट
मोटर
के
साथ
80
किमी/घंटा
की
टॉप
स्पीड
और
125
किमी
की
रेंज
प्रदान
करता
है।

इसकी
कीमत
1.14
लाख
रुपये
(ऑन-रोड,
नोएडा)
से
शुरू
होती
है।
इसके
फीचर्स
में
राइड
असिस्ट,
बड़ा
टचस्क्रीन
डिस्प्ले
और
ऑटोहोल्ड
शामिल
हैं।
बड़े
बूट
डिजाइन
के
कारण
ये
ओला
एस1
प्रो
से
बेहतर
माना
जाता
है।

4.
Kinetic
DX

काइनेटिक
डीएक्स
में
37
लीटर
का
बूट
स्पेस
है।
इसमें
एक
हिडेल
कम्पार्टमेंट
और
यूएसबी
चार्जिंग
पोर्ट
भी
शामिल
है।
ये
स्कूटर
दो
वेरिएंट्स
(डीएक्स
और
डीएक्स+)
में
आता
है,
जिसमें
टीएफटी
डिस्प्ले
और
जियो
थिंग्स
के
साथ
स्मार्ट
कनेक्टिविटी
फीचर्स
हैं।
इसकी
कीमत
लगभग
1.11
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
है।

5.
TVS
Orbiter

लिस्ट
में
पांचवे
नंबर
पर
टीवीएस
ऑर्बिटर
है।
इसकी
कीमत
99,900
रुपये
(एक्स-शोरूम,
बेंगलुरु)
है।
इसे
लगभग
30-32
लीटर
बूट
स्पेस
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है,
जो
रोजमर्रा
के
उपयोग
के
लिए
पर्याप्त
है।
इसमें
2.2
किलोवाट-घंटा
बैटरी
और
70
किमी/घंटा
की
टॉप
स्पीड
के
साथ
75-80
किमी
की
रेंज
मिलती
है।

English summary

Top 5 electric scooters with the largest boots in india river indie to tvs orbiter

Story first published: Friday, August 29, 2025, 20:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment