How To
oi-Ram Mohan Mishra
How
to
maximize
your
electric
scooter
range:
समय
के
साथ
ई-स्कूटर
की
मांग
बढ़
रही
है।
डेली
कम्यूटिंग
के
लिए
लोग
ई-स्कूटर
ही
अपनाते
हैं,
क्योंकि
ये
ईको-फ्रेंडली
ऑप्शन
होने
साथ
काफी
किफायती
भी
हैं।
हालांकि,
कई
लोग
अपने
इलेक्ट्रिक
स्कूटर
की
रेंज
को
लेकर
चिंतित
रहते
हैं।
उनकी
शिकायत
रहती
है
कि
कंपनी
क्लेम
के
मुताबिक
उनका
ईवी
टू-व्हीलर
रेंज
नहीं
दे
रहा
है।
अगर
आप
भी
इस
समस्या
से
परेशान
हैं,
तो
हमारा
ये
आर्टिकल
आपके
काम
आएगा।
अपने
इस
लेख
में
हम
जानेंगे
कि
इलेक्ट्रिक
स्कूटर
की
रेंज
को
किस
तरह
से
बेहतर
किया
जा
सकता
है।
आइए,
इससे
संबंधिक
कुछ
टिप्स
और
ट्रिक्स
को
आसान
भाषा
में
समझ
लेते
हैं।
1.
सही
ड्राइविंग
तकनीक
अपनाएं
बेहतर
रेंज
पाने
के
लिए
ई-स्कूटर
को
ढंग
से
चलाना
जरूरी
है।
तेज
स्पीडसे
स्कूटर
चलाने
से
बैटरी
जल्दी
खत्म
होती
है।
कोशिश
करें
कि
आप
स्टेबल
और
मीडियम
स्पीड
से
चलें,
खासकर
40-50
किमी/घंटा,
जो
ज्यादातर
स्कूटरों
के
लिए
बेहतर
है।
एक्सेलेरेशन
और
ब्रेकिंग
का
भी
ख्याल
रखना
जरूरी
है।
बार-बार
तेज
एक्सेलेरेशन
और
अचानक
ब्रेकिंग
से
बचें।
धीरे-धीरे
स्पीड
बढ़ाएं
और
रुकने
के
लिए
समय
रहते
स्कूटर
को
धीमा
करें।
कई
इलेक्ट्रिक
स्कूटरों
में
इको
मोड
होता
है,
जो
बैटरी
की
खपत
को
कम
करता
है।
इसे
शहर
में
चलते
समय
उपयोग
करें।
2.
वजन
का
ध्यान
रखें
स्कूटर
पर
ज्यादा
वजन
बैटरी
पर
अतिरिक्त
दबाव
डालता
है।
ऐसे
में
केवल
जरूरी
सामान
ले
जाएं।
अगर
संभव
हो
तो
एक
समय
में
केवल
एक
व्यक्ति
स्कूटर
पर
सवारी
करें।
पिलियन
का
वजन
बढ़ने
के
बाद
स्कूटर
की
रेंज
पर
भी
फर्क
पड़ता
है।
3.
टायर
का
रेगुलर
मेंटेनेस
टायरों
में
सही
एयर
प्रेशर
बनाए
रखें।
कम
हवा
वाला
टायर
रोलिंग
रेजिस्टेंस
को
बढ़ाता
है,
जिससे
बैटरी
जल्दी
खत्म
होती
है।
स्कूटर
के
मैनुअल
में
दिए
गए
टायर
प्रेशर
की
जांच
करें
और
उन्हें
वैसा
ही
रखें।
घिसे
हुए
टायरों
को
समय
पर
बदलें,
क्योंकि
वे
स्कूटर
की
एफिशियंसी
को
प्रभावित
करते
हैं।
4.
बैटरी
का
रखरखाव
बैटरी
को
पूरी
तरह
खत्म
होने
से
पहले
चार्ज
करें।
लिथियम-आयन
बैटरी
के
लिए
20-80%
चार्ज
रेंज
बेहतर
होती
है।
हमेशा
कंपनी
द्वारा
दिए
गए
चार्जर
का
ही
उपयोग
करें
और
इसे
ठंडी,
सूखी
जगह
पर
चार्ज
करें।
अत्यधिक
गर्मी
या
ठंड
से
बैटरी
की
एफिशियंसी
कम
हो
सकती
है
स्कूटर
को
छायादार
और
सामान्य
तापमान
वाली
जगह
पर
ही
रखें।
5.
नियमित
सर्विसिंग
समय-समय
पर
स्कूटर
की
सर्विसिंग
करवाएं।
मोटर,
बैटरी
और
ब्रेक
सिस्टम
की
नियमित
जांच
रेंज
को
बनाए
रखने
में
मदद
करती
है।
स्कूटर
को
साफ
रखें,
खासकर
टायर
और
मोटर
के
आसपास
की
गंदगी
को
हटाएं,
क्योंकि
ये
एफिशियंसी
को
प्रभावित
कर
सकता
है।
English summary
How to maximize your electric scooter range tips and tricks in hindi
Story first published: Friday, August 29, 2025, 17:00 [IST]