Off Beat
oi-Adarsh Kumar
Diwali-Chhath
2025
के
पहले
बिहारवासियों
के
लिए
एक
बड़ी
खुशखबरी
है!
भारतीय
रेलवे
जल्द
ही
पटना
से
नई
दिल्ली
के
बीच
देश
की
पहली
सेमी
हाई-स्पीड
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
शुरू
करने
जा
रही
है।
यह
ट्रेन
न
केवल
यात्रा
के
समय
को
कम
करेगी,
बल्कि
यात्रियों
को
हाई-टेक
फीचर्स
के
साथ
प्रीमियम
यात्रा
अनुभव
भी
प्रदान
करेगी।
आइए
इसके
बारे
में
विस्तार
से
जानते
हैं।
Patna
to
Delhi
Vande
Bharat
Sleeper
Train
की
स्पीड
और
टाइमिंग
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
को
अधिकतम
160
किलोमीटर
प्रति
घंटे
की
रफ्तार
से
चलने
के
लिए
डिज़ाइन
किया
गया
है।
यह
ट्रेन
पटना
और
दिल्ली
के
बीच
की
दूरी
लगभग
9से
10
घंटे
में
तय
करेगी,
जो
इसे
राजधानी
एक्सप्रेस
और
अन्य
प्रीमियम
ट्रेनों
की
तुलना
में
थोड़ा
फास्ट
बनाता
है।
Patna
to
Delhi
Vande
Bharat
Sleeper
Train:
कितना
होगा
किराया
रेलवे
बोर्ड
के
अनुसार,
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
का
किराया
राजधानी
एक्सप्रेस
की
तुलना
में
10
से
15
प्रतिशत
अधिक
हो
सकता
है।
इस
ट्रेन
में
डायनमिक
फेयर
सिस्टम
लागू
होगा,
जिसके
तहत
किराया
मांग
और
उपलब्धता
के
आधार
पर
बदल
सकता
है।
रिपोर्ट्स
की
मानें,
तो
इसका
शुरूआती
फेयर
2
हजार
रुपये
के
आसपास
हो
सकता
है।
Patna
to
Delhi
Vande
Bharat
Sleeper
Train
की
खासियत
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
को
आधुनिक
और
लग्ज़री
सुविधाओं
के
साथ
डिज़ाइन
किया
गया
है,
जो
यात्रियों
को
होटल
जैसा
अनुभव
देगा।
इसके
इंटीरियर
को
लग्ज़री
बसों
और
एयरलाइंस
की
तर्ज
पर
डिज़ाइन
किया
गया
है।
इसमें
ऑरेंज
और
ग्रे
रंग
की
आरामदायक
सीटें
और
बर्थ,
रीडिंग
लाइट्स,
और
यूएसबी
चार्जिंग
पॉइंट्स
दिए
गए
हैं।
वंदे
भारत
स्लीपर
ट्रेन
में
16
कोच
होंगे,
जिनमें
फर्स्ट
एसी,
सेकेंड
एसी,
और
थर्ड
एसी
स्लीपर
कोच
शामिल
होंगे।
कुल
823
बर्थ
होंगी।
इस
ट्रेन
में
प्रीमियम
कैटरिंग
की
सुविधा
है,
जो
यात्रियों
को
हाई
क्वालिटी
फूड
सर्व
करेगा।
इसके
अलावा
Patna
to
Delhi
Vande
Bharat
Sleeper
Train
की
बाथरूम
को
प्रीमियम
डिज़ाइन
के
साथ
बनाया
गया
है,
जिसमें
नहाने
के
लिए
अलग
व्यवस्था,
लेटेस्ट
मॉडल
के
नल
और
फिटिंग्स
शामिल
हैं।
इसके
अलावा
CCTV
कैमरे,
ऑटोमैटिक
डोर,
और
फायर
सेफ्टी
सिस्टम
जैसे
सेफ्टी
फीचर्स
मिलेंगे।
Patna
to
Delhi
Vande
Bharat
Sleeper
Train
का
ट्रायल
पूरा
इस
ट्रेन
को
चेन्नई
की
इंटीग्रल
कोच
फैक्ट्री
(ICF)
में
मेक
इन
इंडिया
पहल
के
तहत
तैयार
किया
गया
है।
रेलवे
बोर्ड
के
अनुसार,
ट्रेन
का
ट्रायल
रन
सफलतापूर्वक
पूरा
हो
चुका
है।
कब
शुरू
होगी
Patna
to
Delhi
Vande
Bharat
Sleeper
Train
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
सितंबर
2025
में
अपने
बिहार
यात्रा
के
दौरान
इस
ट्रेन
को
हरी
झंडी
दिखाकर
रवाना
कर
सकते
हैं।
बिहार
विधानसभा
चुनाव
और
त्योहारी
सीजन
(दिवाली
और
छठ)
को
ध्यान
में
रखते
हुए
इस
रूट
को
प्राथमिकता
दी
जा
रही
है,
क्योंकि
इस
दौरान
पटना-दिल्ली
मार्ग
पर
यात्रियों
की
भारी
भीड़
रहती
है।
English summary
Patna to delhi vande bharat sleeper train start soon expected fare timing launch details
Story first published: Friday, August 29, 2025, 16:00 [IST]