Upcoming 7 Seater SUVs In India: Grand Vitara LWB, Safari Petrol, XEV 7e, Borel and Nili 7

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


Upcoming
7
Seater
SUVs
In
India:

भारतीय
कार
बाजार
में
7-सीटर
एसयूवी
की
मांग
तेजी
से
बढ़
रही
है।
इस
सेगमेंट
की
गाड़ियां
बड़ी
फैमिली
के
लिए
ठीक-ठाक
स्पेस,
कम्फर्ट
और
मॉडर्न
फीचर्स
प्रदान
करती
हैं।
7
सीटर
एसयूवी
की
डिमांड
को
देखते
हुए
कई
कार
कंपनियां
इस
सेगमेंट
में
नए
प्रोडक्ट
पेश
करने
वाली
हैं।

अपने
इस
आर्टिकल
में
हम
इंडियन
मार्केट
के
अंदर
एंट्री
को
तैयार
ऐसी
ही
5
नई
7-सीटर
एसयूवी
के
बारे
में
जानेंगे।
लिस्ट
में
Maruti
Suzuki
Grand
Vitara
7
Seater,
Mahindra
XEV
7e,
Tata
Safari
Petrol,
Renault
Boreal
और
Hyundai
Nili
7
का
नाम
शामिल
है।
इनके
बारे
में
एक-एक
करके
जानते
हैं।

Upcoming 7 Seater SUVs In India

1.
Maruti
Suzuki
Grand
Vitara
7
Seater

मारुति
सुजुकी
अपनी
पॉपुलर
Hybrid
SUV
ग्रैंड
विटारा
का
7-सीटर
वर्जन
लॉन्च
करने
की
योजना
बना
रही
है।
इस
एसयूवी
को
कोडनेम
Y17
के
नाम
से
डेवलप
किया
जा
रहा
है।
उम्मीद
है
कि
इसे
2025
के
अंत
तक
लॉन्च
कर
दिया
जाएगा।
ये
मौजूदा
5-सीटर
ग्रैंड
विटारा
के
ग्लोबल-C
प्लेटफॉर्म
पर
आधारित
होगी,
लेकिन
इसमें
लॉन्ग
व्हीलबेस
और
थर्ड
रो
की
सीट्स
के
लिए
अतिरिक्त
स्पेस
होगा।
इसकी
लंबाई
लगभग
4.5
से
4.6
मीटर
होने
की
उम्मीद
है।

मारुति
सुजुकी
ग्रैंड
विटारा
7-सीटर
में
1.5-लीटर
K15C
माइल्ड-हाइब्रिड
पेट्रोल
इंजन
और
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड
पेट्रोल
इंजन
के
विकल्प
होंगे।
इसके
अलावा,
यह
भारत
की
पहली
7-सीटर
SUV
हो
सकती
है
जो
CNG
विकल्प
के
साथ
उपलब्ध
होगी।
इसका
माइलेज
भी
25
KMPL
के
करीब
होने
का
अनुमान
है।

यह
SUV
6-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
और
e-CVT
ट्रांसमिशन
के
साथ
आएगी।
इसके
संभावित
फीचर्स
में
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
360-डिग्री
कैमरा
और
लेवल-2
ADAS
शामिल
है।
इसकी
अनुमानित
कीमत
22
लाख
से
25
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
है।

2.
Tata
Safari
Petrol

टाटा
मोटर्स
अपनी
फ्लैगशिप
SUV
सफारी
का
पेट्रोल
वर्जन
FY2026
में
लॉन्च
करने
की
योजना
बना
रही
है।
यह
1.5-लीटर,
4-सिलेंडर
टर्बोचार्ज्ड
पेट्रोल
इंजन
के
साथ
आएगी,
जो
7-स्पीड
DCT
ट्रांसमिशन
से
लैस
होगी।
यह
इंजन
बेहतर
परफॉरमेंस
और
फ्यूल
एफिशियंसी
प्रदान
करेगा।

टाटा
सफारी
पेट्रोल
में
10.25-इंच
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले,
12.3-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट,
वेंटिलेटेड
सीट्स,
डुअल-जोन
AC
और
पैनोरमिक
सनरूफ
जैसी
सुविधाएं
होंगी।
इसकी
कीमत
18
लाख
से
28
लाख
रुपये
के
बीच
होने
की
संभावना
है।

3.
Mahindra
XEV
7e

महिंद्रा
अपनी
EV
रेंज
को
विस्तार
देने
के
लिए
XEV
7e
लॉन्च
करने
जा
रही
है,
जो
2027
में
भारतीय
बाजार
में
उपलब्ध
होगी।
यह
इलेक्ट्रिक
7
सीटर
SUV,
XEV
9e
के
नीचे
पोजिशन
की
जाएगी
और
महिंद्रा
की
नई
INGLO
स्केटबोर्ड
प्लेटफॉर्म
पर
आधारित
होगी।
यह
दो
बैटरी
विकल्पों-
59kWh
और
79kWh
के
साथ

सकती
है,
जिसमें
रियर-व्हील-ड्राइव
स्टैंडर्ड
होगा
और
हायर-स्पेक
मॉडल
में
डुअल-मोटर
AWD
सेटअप
भी
उपलब्ध
होगा।

XEV
7e
का
डिजाइन
मौजूदा
XUV700
से
इंस्पायर्ड
हो
सकता
है,
लेकिन
इसमें
EV-स्पेसिफिक
बदलाव
जैसे
क्लोज्ड-ऑफ
ग्रिल
और
नए
अलॉय
व्हील्स
होंगे।
इसकी
कीमत
15
लाख
से
25
लाख
रुपये
के
बीच
होने
की
उम्मीद
है।

4.
Renault
Boreal

रेनो
भारत
में
अपनी
नई
7-सीटर
SUV,
बोरियल
को
2026
के
अंत
या
2027
की
शुरुआत
में
लॉन्च
करेगी।
यह
CMF-B
मॉड्यूलर
प्लेटफॉर्म
पर
आधारित
होगी
और
1.3-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
इंजन
के
साथ
आएगी,
जो
6-स्पीड
मैनुअल
या
7-स्पीड
DCT
ट्रांसमिशन
के
साथ
उपलब्ध
होगा।

बाद
में
इसका
हाइब्रिड
वर्जन
भी
पेश
किया
जाएगा।
रेनो
बोरियल
में
मॉडर्न
डिजाइन,
प्रीमियम
इंटीरियर
और
एडवांस
सेफ्टी
फीचर्स
देखने
को
मिलेंगे।
इसकी
अनुमानित
कीमत
15
लाख
से
25
लाख
रुपये
है।

5.
Hyundai
Nili
7
Seater

हुंडई
भारत
में
अपनी
पहली
7-सीटर
हाइब्रिड
SUV
पेश
करने
जा
रही।
इसे
इंटरनली
कोडनेम
Ni1i
के
नाम
से
जाना
जाता
है।
ये
SUV
अल्काजार
और
टुशों
के
बीच
पोजिशन
की
जाएगी
और
संभवतः
Tucson
LWB
(लॉन्ग
व्हीलबेस)
पर
आधारित
होगी।
इसे
भी
2027
में
लॉन्च
किए
जाने
का
अनुमान
है।

यह
1.6-लीटर
पेट्रोल-हाइब्रिड
इंजन
या
1.5-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन
के
साथ
हाइब्रिड
तकनीक
से
लैस
होगी,
जो
25
किमी/लीटर
से
अधिक
माइलेज
देने
की
क्षमता
रखती
है।
इसमें
प्रीमियम
फीचर्स
जैसे
बड़ा
टचस्क्रीन,
ADAS
और
वेंटिलेटेड
सीट्स
देखने
को
मिल
सकते
हैं।

English summary

Upcoming 7 seater suvs in india grand vitara lwb safari petrol xev 7e boreal and nili 7

Story first published: Friday, August 29, 2025, 13:05 [IST]

SHARE :

Leave a Comment