Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
GST
Council
Meet
2025:
नई
दिल्ली
में
जीएसटी
काउंसिल
की
56वीं
बैठक
जारी
है,
जो
आज
3
सितंबर
से
शुरू
होकर
कल
4
सितंबर
2025
तक
चलेगी।
खबर
है
कि
केंद्र
सरकार
ने
कारों
और
दोपहिया
वाहनों
पर
लगने
वाले
वस्तु
एवं
सेवा
कर
(जीएसटी)
को
28%
से
घटाकर
18%
करने
का
प्रस्ताव
रखा
है।
अगर
इसको
मंजूरी
मिली,
तो
गाड़ियों
की
कीमत
काफी
हद
तक
हो
जाएगी।
आइए,
इसको
लेकर
अब
तक
सामने
आए
अपडेट
पर
नजर
डालते
हैं।
छोटी
कारों
और
बाइक्स
पर
घटेगा
टैक्स
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
अनुसार,
1200
सीसी
तक
की
पेट्रोल
और
CNG
कारों,
1500
सीसी
तक
की
डीजल
कारों
व
350
सीसी
तक
की
मोटरसाइकिलों
पर
जीएसटी
28%
से
घटकर
18%
की
जा
सकती
है।
उदाहरण
के
लिए,
Maruti
Suzuki
Wagon
R
की
ऑन-रोड
कीमत
में
लगभग
60,000
रुपये
और
Mahindra
XUV700
में
1.10
लाख
रुपये
तक
की
कमी
आ
सकती
है।
इससे
न
केवल
कस्टमर
को
फायदा
होगा,
बल्कि
ऑटोमोबाइल
सेक्टर
में
मांग
भी
बढ़
जाएगी।
इस
बैठक
में
ऑटो
पार्ट्स
और
सहायक
उपकरणों
पर
भी
जीएसटी
28%
से
घटाकर
18%
करने
का
प्रस्ताव
पेश
किया
जा
सकता
है।
इसके
अलावा,
इलेक्ट्रिक
वाहनों
पर
5%
जीएसटी
बरकरार
रहेगा,
जो
ईको-फ्रेंडली
विकल्पों
को
बढ़ावा
देगा।
ये
बदलाव
दीवाली
2025
से
पहले
लागू
होने
की
उम्मीद
है,
जिससे
त्योहारी
सीजन
में
मार्केट
के
अंदर
डिमांड
बढ़ना
तय
है।
लग्जरी
वाहन
हो
सकते
हैं
महंगे
350
सीसी
से
अधिक
इंजन
वाली
बाइक्स
और
1200
सीसी
से
बड़ी
कारों,
जैसे
स्टेशन
वैगन,
रेसिंग
कार
और
4000
मिमी
से
लंबी
गाड़ियों
पर
जीएसटी
28%
से
बढ़ाकर
40%
भी
जा
सकती
है।
इससे
प्रीमियम
और
लग्जरी
वाहनों
की
कीमतें
बढ़
सकती
हैं,
जिसका
असर
हाई-एंड
मॉडल्स
बेचने
वाली,
जैसे-
रॉयल
एनफील्ड,
मर्सडीज
और
बीएमडब्ल्यू
पर
पड़ेगा।
GST
2.0
का
लक्ष्य
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
15
अगस्त
2025
को
स्वतंत्रता
दिवस
के
भाषण
में
जीएसटी
2.0
की
घोषणा
की
थी,
जिसमें
टैक्स
स्लैब
को
5%
और
18%
तक
सीमित
करने
का
लक्ष्य
है।
इस
सुधार
का
उद्देश्य
टैक्स
सिस्टम
को
सरल
बनाना,
आवश्यक
वस्तुओं
को
सस्ता
करना
और
इंडस्ट्री
में
हेल्दी
कंपटीशन
बढ़ाना
है।
English summary
Gst council meet 2025 car bike tax cut updates
Story first published: Wednesday, September 3, 2025, 16:21 [IST]