Car Reviews
-Adarsh Kumar
Maruti
Suzuki
ने
हाल
ही
में
Victoris
को
भारतीय
बाजार
में
पेश
किया
है।
फिलहाल
इसकी
कीमतों
की
घोषणा
नहीं
की
गई
है।
ये
कार
एरिना
डीलरशिप
पर
मिलेगी।
Maruti
Suzuki
Victoris
को
पेट्रोल,
सीएनजी,
और
हाइब्रिड
इंजन
ऑप्शन
में
लाया
गया
है।
विक्टोरियस
को
भी
ग्रैंड
विटारा
प्लेटफॉर्म
पर
बनाया
गया
है।
आइए
इस
SUV
के
लुक
और
फीचर्स
डिटेल
पर
नजर
डालते
हैं।
Maruti
Suzuki
Victoris:
एक्सटीरियर
लुक
और
डिजाइन
ये
कार
ग्रैंड
विटारा
पर
बेस्ड
है,
इसलिए
इसका
डिज़ाइन
और
फीचर्स
उससे
काफ
मिलते
हैं।
इसमें
इलेक्ट्रिक
बूट
है,
जो
इस
तरह
की
कारों
में
नया
है।
Victoris
में
एलईडी
हेडलाइट्स
और
डे
टाइम
लाइट्स,
फ्रंट
में
फॉग
लैंप,
साइड
में
मज़बूत
बॉडी
क्लैडिंग
और
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील,
ब्लैक
रियर-व्यू
मिरर
और
ग्रैंड
विटारा
जैसा
लुक
देखने
को
मिलते
हैं।
Victoris
के
रियर
प्रोफाइल
की
बात
करें,
तो
इसमें
एलईडी
टेल
लाइट,
मॉडल
का
बैज,
सिल्वर
रूफ
रेल,
और
पावर्ड
टेलगेट
जैसी
सुविधाएं
हैं।
इसके
अलावा
ऑल-व्हील-ड्राइव
(AllGrip)
की
भी
सुविधा
उपलब्ध
है,
जो
ऑफ-रोडिंग
में
मदद
करेगा।
Maruti
Suzuki
Victoris
में
एक
और
खास
चीज,
इसका
अंडरबॉडी
CNG
टैंक
है।
जी
हां,
CNG
वर्ज़न
में
टैंक
नीचे
लगाया
गया
है
ताकि
सामान
रखने
के
लिए
जगह
बचे।
हालांकि,
सीएनजी
मॉडल
में
स्पेयर
टायर
रखने
की
सुविधा
नहीं
है।
Maruti
Suzuki
Victoris:
इंटीरियर
डिजाइन
और
फीचर्स
विक्टोरियस
का
केबिन
स्टाइल
और
कम्फर्ट
का
कॉम्बिनेशन
है।
इसमें
बड़ा
टचस्क्रीन
सिस्टम
के
साथ
कनेक्टेड
Android
Auto
और
Apple
CarPlay,
Ventilated
फ्रंट
सीटें,
8-वे
इलेक्ट्रिकली
एडजेस्टेबल
ड्राइवर
सीट,
डिजिटल
डिस्प्ले
और
शानदार
इन्फिनिटी
साउंड
सिस्टम,
स्टीयरिंग
व्हील
पर
टच
बटन,
रोटरी
गियर
सेलेक्टर,
और
पियानो
ब्लैक
डैशबोर्ड
फिनिश
देखने
को
मिलते
हैं।
इसके
अलावा
Victoris
में
हेड-अप
डिस्प्ले,
64
कलर
एम्बिएंट
लाइटिंग,
पैनोरमिक
सनरूफ,
एडजस्टेबल
आर्मरेस्ट
और
ढेर
सारे
स्टोरेज
स्पेस
दिए
गए
हैं।
इसके
रियर
सीट
पर
भी
अच्छा
स्पेस
मिलता
है।
इसमें
सेफ्टी
के
लिए
हर
वेरिएंट
में
6
एयरबैग
के
साथ
हायर
वेरिएंट
में
ADAS
की
भी
सुविधा
मिलती
है।
Maruti
Suzuki
Victoris:
इंजन
और
परफॉर्मेंस
विक्टोरियस
को
पेट्रोल,
सीएनजी,
और
हाइब्रिड
पावरट्रेन
ऑप्शन
में
लाया
गया
है।
इसके
पेट्रोल
और
हाइब्रिड
में
ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स
की
सुविधा
मिलती
है।
इसके
अलावा
ऑल-व्हील-ड्राइव
(AllGrip)
और
अंडरबॉडी
सीएनजी
टैंक
जैसी
सुविधाएं
भी
मिलती
हैं।
परफॉर्मेंस
और
स्पेसिफिकेशन
की
पूरी
डिटेल
जल्द
आएगी।
Maruti
Suzuki
Victoris
की
कब
होगी
डिलीवरी
Maruti
Suzuki
Victoris
की
कीमतों
की
घोषणा
त्योहारों
से
पहले
होने
की
संभावना
है,
इसके
बाद
डिलीवरी
शुरू
होगी।
घरेलू
बाजार
में
इसका
मुकाबला
Hyundai
Creta,
Kia
Seltos,
Toyota
Urban
Cruiser
Hyryder,
और
Tata
Harrier
से
होगा।
विक्टोरियस
एक
मज़ेदार
और
मॉडर्न
SUV
है,
जो
स्टाइल,
आराम,
और
नए
फीचर्स
के
साथ
भारतीय
बाजार
में
धूम
मचाने
को
तैयार
है।
English summary
Maruti suzuki victoris design features safety specifications first impression review video
Story first published: Thursday, September 4, 2025, 10:10 [IST]