Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
TVS
Motor
Company
ने
इंडियन
मार्केट
में
अपने
सबसे
पावरफुल
और
फीचर-लोडेड
स्कूटर
को
लॉन्च
कर
दिया
है।
हम
TVS
Ntorq
150
की
बात
कर
रहे
हैं।
ये
स्कूटर
150-160cc
सेगमेंट
में
यामाह
155,
हीरो
ज़म
160
और
अप्रिलिया
एसआर
175
जैसे
कंपटीटर्स
को
टक्कर
देगा।
आइए,
इसको
लेकर
सामने
आई
सभी
डिटेल्स
पर
एक
नजर
डालते
हैं।
TVS
Ntorq
150:
वेरिएंट
और
कीमत
यह
स्कूटर
दो
वेरिएंट्स
–
स्टैंडर्ड
और
टीएफटी
में
उपलब्ध
है।
इनकी
कीमत
क्रमशः
1.19
लाख
रुपये
और
1.29
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
है।
ये
दाम
इसे
इस
सेगमेंट
में
सबसे
किफायती
विकल्पों
में
से
एक
बनाते
हैं।
Yamaha
Aerox
और
Hero
Xoom
160
के
मुकाबले
ये
लगभग
30
हजार
रुपये
सस्ता
है।
डिजाइन
डिटेल
एनटॉर्क
150
का
डिजाइन
स्टील्थ
एयरक्राफ्ट
से
इंस्पायर्ड
है,
जो
इसे
एक
आक्रामक
और
स्पोर्टी
लुक
देता
है।
इसमें
क्वाड
एलईडी
प्रोजेक्टर
हेडलैंप,
टी-आकार
के
एलईडी
डीआरएल
और
इंट
ग्रेटेड
इंडिकेटर्स
शामिल
हैं।
स्कूटर
में
एयरोडायनामिक
विंगलेट्स,
स्पोर्टी
स्प्लिट
ग्रैब
रेल्स
और
एक
नया
एलईडी
टेल
लैंप
डिजाइन
है।
इसका
फॉरवर्ड-बायस्ड
स्टांस
और
नया
हैंडलबार
राइडर
को
बेहतर
कंट्रोल
प्रदान
करता
है।
यह
स्कूटर
चार
कलर
ऑप्शन-
नाइट्रो
ग्रीन,
रेसिंग
रेड,
टर्बो
ब्लू
और
स्टील्थ
सिल्वर
में
उपलब्ध
है।
फीचर्स
और
स्पेसिफिकेशन
टीवीएस
एनटॉर्क
150
में
टीवीएस
स्मार्टएक्सॉनेक्ट
तकनीक
के
साथ
50
से
अधिक
स्मार्ट
फीचर्स
शामिल
हैं,
जैसे
कि
Alexa
और
स्मार्टवॉच
इंटीग्रेशन,
टर्न-बाय-टर्न
नेविगेशन,
व्हीकल
ट्रैकिंग,
लास्ट
पार्क्ड
लोकेशन
अलर्ट,
कॉल/मैसेज
नोटिफिकेशन
और
ओटीए
अपडेट्स।
टॉप-स्पेक
टीएफटी
वेरिएंट
में
5-इंच
हाई-रिजॉल्यूशन
टीएफटी
डिस्प्ले
और
4-वे
नेविगेशन
स्विच
है,
जबकि
स्टैंडर्ड
वेरिएंट
में
हाइब्रिड
टीएफटी+एलसीडी
डिस्प्ले
है।
अन्य
फीचर्स
में
ट्रैक्शन
कंट्रोल,
सिंगल-चैनल
एबीएस,
एडजस्टेबल
ब्रेक
लीवर्स,
22-लीटर
अंडर-सीट
स्टोरेज
और
बूट
लैंप
शामिल
हैं।
इसमें
दो
राइडिंग
मोड्स
–
स्ट्रीट
और
रेस
भी
हैं,
जो
राइडिंग
एक्सपीरिएंस
को
और
बेहतर
बनाते
हैं।
इंजन
और
परफॉरमेंस
एनटॉर्क
150
में
149.7cc,
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर,
थ्री-वॉल्व,
ओ3सी
टेक
इंजन
है,
जो
13.2
पीएस
की
अधिकतम
शक्ति
7,000
आरपीएम
पर
और
14.2
एनएम
का
पीक
टॉर्क
5,500
आरपीएम
पर
देता
है।
इसमें
इंटीग्रेटेड
स्टार्टर
जेनरेटर
भी
(ISG)
है,
जो
0.7
एनएम
अतिरिक्त
टॉर्क
प्रदान
करता
है।
ये
स्कूटर
0-60
किमी/घंटा
की
रफ्तार
6.3
सेकंड
में
पकड़
लेता
है
और
इसकी
टॉप
स्पीड
104
किमी/घंटा
है।
इंजन
को
सीवीटी
ट्रांसमिशन
के
साथ
जोड़ा
गया
है।
स्कूटर
का
वजन
115
किलोग्राम
है
और
इसमें
5.8-लीटर
का
फ्यूल
टैंक
है।
माइलेज
टीवीएस
ने
एनटॉर्क
150
के
माइलेज
का
आधिकारिक
आंकड़ा
जारी
नहीं
किया
है,
लेकिन
इसके
149.7cc
इंजन
और
एयर-कूल्ड
तकनीक
को
देखते
हुए
अंदाजा
लगाया
जा
सकता
है
कि
ये
लगभग
40-45
किमी/लीटर
का
माइलेज
दे
सकेगा।
सार:
टीवीएस
एनटॉर्क
150
एक
पावरफुल,
स्टाइलिश
और
फीचर-पैक
स्कूटर
है,
जो
युवा
राइडर्स
और
परफॉर्मेंस
के
शौकीनों
के
लिए
एक
शानदार
विकल्प
हो
सकता
है।
इसका
कंपटीटिव
प्राइस,
मॉडर्न
तकनीक
और
आकर्षक
डिजाइन
इसे
150cc
स्कूटर
सेगमेंट
में
एक
बेहतर
पेशकश
बनाते
हैं।
English summary
Tvs ntorq 150 launch price features specs and performance detail
Story first published: Thursday, September 4, 2025, 16:20 [IST]