Four Wheelers
oi-Adarsh Kumar
Maruti
Suzuki
ने
अपनी
नई
कॉम्पैक्ट
SUV
Victoris
को
लॉन्च
करके
कॉम्पैक्ट
SUV
सेगमेंट
में
हलचल
मचा
दी
है।
यह
SUV
कंपनी
की
पॉपुलर
Grand
Vitara
Hybrid
SUV
पर
बेस्ड
है,
लेकिन
Victoris
में
कई
नए
और
एडवांस
फीचर्स
दिए
गए
हैं,
जिससे
यह
SUV
अपने
सेगमेंट
में
टॉपर
बनती
दिख
रही
है।
आइए
जानते
हैं
कि
Victoris
में
Grand
Vitara
की
तुलना
में
कौन-कौन
से
फीचर्स
ज्यादा
हैं।
Maruti
Victoris
में
Grand
Vitara
से
ज्यादा
फीचर्स
Maruti
Victoris
को
Grand
Vitara
से
ज्यादा
प्रीमियम
बनाने
के
लिए
कंपनी
ने
कई
एडवांस
फीचर्स
जोड़े
हैं।
ये
सुविधाएं
खासतौर
पर
टॉप
वेरिएंट्स
में
उपलब्ध
हैं,
जो
Victoris
को
ज्यादा
टेक-सेवी
और
5-स्टार
BNCAP
रेटिंग
के
साथ
फैमिली
के
लिए
सेफ
बनाते
हैं।
1.
ADAS
Level-2:
Victoris
भारत
में
बिकने
वाली
पहली
Maruti
है,
जिसमें
Level-2
ADAS
(Advanced
Driver
Assistance
System)
की
सुविधा
मिलेगी।
इसके
तहत
अडैप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट,
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
और
हाई-बीम
असिस्ट
शामिल
हैं,
जो
जो
Grand
Vitara
में
नहीं
मिलते।
2.
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले:
Victoris
में
10.25-इंच
का
बड़ा
डिजिटल
डिस्प्ले
मिलता
है,
जबकि
Grand
Vitara
में
केवल
7-इंच
का
डिस्प्ले
है।
3.
बड़ा
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम:
Victoris
में
10.1-इंच
की
स्क्रीन
लगाई
गई
है,
वहीं
Grand
Vitara
में
9-इंच
की
स्क्रीन
मिलती
है।
वायरलेस
एप्पल
कारप्ले
और
एंड्रॉइड
ऑटो
भी
स्टैंडर्ड
हैं।
4.
बेहतर
साउंड
सिस्टम:
Victoris
में
8-स्पीकर्स
और
डॉल्बी
एटमॉस
के
साथ
सबवूफर
शामिल
है,
जबकि
Vitara
में
4
स्पीकर्स
और
2
ट्वीटर
ही
हैं।
5.
64-कलर
एम्बियंट
लाइटिंग:
Victoris
में
64-कलर
एम्बियंट
लाइटिंग
से
केबिन
ज्यादा
अट्रैक्टिव
और
प्रीमियम
दिखता
है।
6.
पावर्ड
टेलगेट
(Gesture
Control):
Victoris
में
टेलगेट
यानी
बूट
को
आप
रिमोर्ट
या
इशारे
से
खोल
सकते
हैं,
वहीं
Vitara
में
केवल
मैन्युअल
टेलगेट
है।
7.
अंडरबॉडी
CNG
टैंक:
Victoris
में
अंडरबॉडी
CNG
टैंक
है,
जिससे
बूट
स्पेस
ज्यादा
रहता
है,
जबकि
Vitara
में
बूट
स्पेस
कम
हो
जाता
है।
8.
5-स्टार
BNCAP
रेटिंग:
Victoris
को
कीमतों
की
घोषणा
से
पहले
ही
सेफ्टी
के
लिए
BNCAP
से
5-स्टार
रेटिंग
मिल
चुकी
है,
जो
Vitara
को
अबतक
नहीं
मिली
है।
9.
माइलेज
और
एफिशिएंसी:
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
वेरिएंट
में
Victoris
28.65
kmpl
का
माइलेज
देती
है,
जबकि
Grand
Vitara
को
लेकर
कंपनी
27.97
kmpl
क्लेम
करती
है।
CNG
ऑप्शन
में
भी
Victoris
0.42
kmpl
ज्यादा
एफिशिएंट
है।
10.
Alexa
कनेक्ट:
Victoris
में
Alexa
Auto
वॉयस
असिस्टेंट
बिल्ट-इन
दिया
गया
है,
जिससे
कार
के
कई
फंक्शन
सिर्फ
बोलकर
कंट्रोल
किए
जा
सकते
हैं।
इसके
तह
आप
Google
Maps
या
Inbuilt
Navigation
पर
जगह
खोज
सकते
हैं,
मौसम
की
जानकारी
ले
सकते
हैं,
कॉल
कर
सकते
हैं,
या
अपनी
पसंद
के
ऐप्स
ओपन
कर
सकते
हैं।
English summary
Maruti victoris top 10 features which not comes in maruti grand vitara check hybrid engine mileage
Story first published: Friday, September 5, 2025, 10:01 [IST]