Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Most
Fuel
Efficient
Hybrid
Car
in
India:
मारुति
सुजुकी
ने
इंडियन
मार्केट
में
अपनी
सबसे
ज्यादा
माइलेज
देने
वाली
हाइब्रिड
एसयूवी
को
लॉन्च
कर
दिया
है।
इसे
Maruti
Suzuki
Victoris
नाम
दिया
गया
है।
ये
कंपनी
की
ऐसी
पहली
कार
है,
जो
लेवल-2
ADAS
के
साथ
पेश
की
गई
है।
आइए
जानते
हैं
कि
एक
लीटर
पेट्रोल
में
मारुति
विक्टोरिस
कितना
चल
सकेगी।
साथ
ही
फीचर्स
और
स्पेसिफिकेशन
पर
भी
नजर
डालते
हैं।
Maruti
Victoris
बनी
सबसे
ज्यादा
माइलेज
वाली
Hybrid
SUV
मारुति
सुजुकी
ने
बीते
दिनों
विक्टोरिस
लॉन्च
की
है।
कंपनी
की
ये
Hybrid
SUV
अब
पहले
से
मौजूद
Grand
Vitara
से
भी
ज्यादा
माइलेज
देगी।
मारुति
ने
क्लेम
किया
है
कि
Victoris
को
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
इंजन
के
साथ
एक
लीटर
पेट्रोल
में
28.65
KM
तक
चल
सकेगी।
इस
तरह
ये
Maruti
Grand
Vitara
Hybrid
के
27.97
KMPL
माइलेज
से
मामूली
रूप
से
अधिक
है।
डिजाइन
इसका
एक्सटीरियर
डिजाइन
मॉडर्न
और
फ्यूचरिस्टिक
है।
सामने
की
ओर
स्लीक
एलईडी
हेडलैंप्स
एक
क्रोम
स्ट्रिप
से
जुड़े
हैं,
जो
पिक्सल-टाइप
एलईडी
डीआरएल
और
फॉग
लैंप्स
के
साथ
मिलकर
एक
आकर्षक
और
ई-विटारा
से
इंस्पायर्ड
लुक
देते
हैं।
यह
एसयूवी
4,360
मिमी
लंबी,
1,795
मिमी
चौड़ी
और
1,655
मिमी
ऊंची
है,
जिसमें
2,600
मिमी
का
व्हीलबेस
है,
जो
सड़क
पर
बेहतर
रोड
प्रजेंस
और
5.4
मीटर
टर्निंग
रेडियस
के
साथ
काफी
क्विक
नजर
आती
है।
साइड
प्रोफाइल
में
17-इंच
एयरो-कट
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स,
स्क्वायर
व्हील
आर्चेस
के
साथ
ब्लैक
क्लैडिंग
दिखती
है।
कंपनी
इसे
कुल
10
कलर
ऑप्शन
में
बेचेगी।
इंटीरियर
विक्टोरिस
का
इंटीरियर
प्रीमियम
है,
जिसमें
ब्लैक
और
आइवरी
डुअल-टोन
थीम,
सॉफ्ट-टच
थ्री-लेयर
डैशबोर्ड
और
पियानो
ब्लैक
एक्सेंट्स
हैं।
मारुति
इसमें
10.25-इंच
इंफोटेनमेंट
और
पूरी
तरह
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
और
पैडल
शिफ्टर्स
के
साथ
थ्री-स्पोक
स्टीयरिंग
व्हील
ऑफर
करती
है।
इसमें
64-कलर
एम्बिएंट
लाइटिंग
है।
फीचर्स
कंपनी
इसे
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
8-वे
पावर-एडजस्टेबल
ड्राइवर
सीट,
60W
फास्ट
चार्जिंग
वाला
वायरलेस
चार्जर,
जेस्चर
कंट्रोल
के
साथ
पावर्ड
टेलगेट,
PM2.5
एयर
फिल्टर
और
60+
फीचर्स
के
साथ
सुजुकी
कनेक्ट
टेलीमैटिक्स,
रैफिन
पैकेज
डार्क
क्रोम
और
वुड-फिनिश
इंटीरियर
एक्सेंट्स
के
साथ
पेश
करती
है।
सेफ्टी
विक्टोरिस
को
Bharat
NCAP
से
5-स्टार
रेटिंग
मिली
है।
साथ
ही
इसमें
6
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम,
हिल
होल्ड
असिस्ट,
360-डिग्री
कैमरा,
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
और
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
माउंट्स
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।
इंजन
और
पर
परफॉरमेंस
विक्टोरिस
में
1.5-लीटर
K15C
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
102
bhp
और
137
Nm
टॉर्क
देता
है,
जिसमें
5-स्पीड
मैनुअल
या
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
विकल्प
हैं।
ये
सीएनजी
वेरिएंट
में
भी
उपलब्ध
है,
जो
87
bhp
और
121.5
Nm
टॉर्क
देता
है,
जिसमें
5-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
है।
English summary
Maruti victoris becomes most fuel efficient hybrid car in india check details
Story first published: Friday, September 5, 2025, 13:00 [IST]