Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Citroen
ने
इंडियन
मार्केट
में
अपनी
नवीनतम
पेशकश
के
रूप
में
Citroen
Basalt
X
लॉन्च
की
है।
ये
एक
स्टाइलिश
और
फीचर-रिच
Compact
SUV
कूपे
है,
जो
Tata
Curvv,
Hyundai
Creta
और
Kia
Seltos
जैसी
SUVs
को
टक्कर
देगी।
आइए
इसकी
कीमत,
डिजाइन,
इंटीरियर,
फीचर्स,
इंजन
और
परफॉरमेंस
के
बारे
में
जानते
हैं।
कीमत
और
वेरिएंट
नई
Basalt
X
का
स्पेशल
एडिशन
12.90
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
में
लॉन्च
किया
गया
है।
हालांकि,
Citroen
Basalt
X
की
शुरुआती
कीमत
7.95
लाख
रुपये
(You
वेरिएंट,
1.2
पेट्रोल)
से
शुरू
होती
है,
जबकि
Plus
वेरिएंट
9.42
लाख
रुपये
(1.2
पेट्रोल)
और
10.82
लाख
रुपये
(1.2
पेट्रोल
टर्बो)
में
उपलब्ध
है।
टॉप
Max+
वेरिएंट
के
लिए
11.62
लाख
रुपये
(मैनुअल)
और
12.89
लाख
रुपये
(ऑटोमैटिक)
की
एक्स-शोरूम
कीमत
रखी
गई
है।
डिजाइन
अपडेट
Basalt
X
को
नया
अपडेट
देते
हुए
कंपनी
ने
आकर्षक
ऑल-ब्लैक
थीम,
नया
गार्नेट
रेड
कलर,
16
इंच
डुअल
टोन
अलॉय
व्हील्स,
LED
प्रोजेक्टर
हेडलाइट्स
और
स्लोपिंग
रूफलाइन
दी
गई
है।
ये
SUV-कूपे
सेगमेंट
में
काफी
प्रीमियम
और
स्पोर्टी
पेश
होने
वाली
है
और
इसका
सीधा
मुकाबला
Tata
Curvv
से
है।
इंटीरियर
और
फीचर्स
इस
कार
के
अंदर
लेदरट
डैशबोर्ड
फिनिश,
डुअल-टोन
सीट
अपहोल्स्ट्री,
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
(वायरलेस
Android
Auto/Apple
CarPlay),
7-इंच
डिजिटल
TFT
डिस्प्ले,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
वायरलेस
चार्जर,
क्रूज
कंट्रोल,
इंजन
स्टार्ट/स्टॉप
बटन
और
कीलेस
एंट्री
मिलती
है।
इसके
अलावा,
सिट्रोएन
बसाल्ट
एक्स
को
रियर
AC
वेंट्स
और
सेंटर
आर्मरेस्ट
के
साथ
कई
प्रीमियम
फीचर्स
भी
दिए
गए
हैं।
सेफ्टी
के
लिए
इसमें
6
एयरबैग,
ABS-EBD,
ESP,
हिल
होल्ड
असिस्ट,
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
और
360
डिग्री
कैमरा
(ऑप्शनल)
उपलब्ध
है।
इंजन
और
परफॉरमेंस
इसमें
1.2-लीटर,
3
सिलेंडर
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
मिलता
है,
जो
108
bhp
की
पावर
और
190
Nm
(मैनुअल)/205
Nm
(ऑटोमैटिक)
टॉर्क
देता
है।
इंजन
के
साथ
6-स्पीड
मैनुअल
और
6-स्पीड
टॉर्क
कन्वर्टर
ऑटोमैटिक,
दोनों
गियरबॉक्स
ऑप्शन
दिए
गए
हैं।
माइलेज
की
बात
करें,
तो
ये
एक
लीटर
पेट्रोल
में
लगभग
18
KMPL
है।
English summary
Citroen basalt x launched in india check price design features interior engine and performance
Story first published: Friday, September 5, 2025, 13:57 [IST]