Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
ग्लोबल
ईवी
निर्माता
कंपनी
Tesla
ने
भारत
में
Model
Y
अपने
पहले
कस्टमर
को
डिलीवर
कर
दी
है।
ये
डिलीवरी
मुंबई
के
बांद्रा
कुर्ला
कॉम्प्लेक्स
(BKC)
के
टेस्ला
एक्सपीरियंस
सेंटर
से
की
गई,
जिसका
उद्घाटन
15
जुलाई
2025
को
हुआ
था।
इस
पहली
टेस्ला
मॉडल
वाई
के
मालिक
कौन
हैं
और
गाड़ी
में
क्या
कुछ
खास
है?
आइए,
जान
लेते
हैं..
प्रताप
सरनाइक
बने
पहले
मालिक
इस
पहली
टेस्ला
मॉडल
वाई
के
मालिक
महाराष्ट्र
के
परिवहन
मंत्री
प्रताप
सरनाइक
हैं।
उन्होंने
व्हाइट
कलर
में
टेस्ला
मॉडल
वाई
की
डिलीवरी
ली
है।
इस
दौरान
उन्होंने
कहा,
“मुझे
भारत
में
पहली
टेस्ला
कार
प्राप्त
करने
पर
बहुत
खुशी
और
गर्व
है।
मैंने
यह
कार
पूरी
कीमत
चुकाकर
खरीदी
है,
इसमें
कोई
छूट
नहीं
ली
गई।
मेरा
उद्देश्य
इस
कार
का
उपयोग
अपने
पोते
को
स्कूल
छोड़ने
के
लिए
करना
है,
ताकि
अधिक
से
अधिक
लोग
इसे
देखें,
इलेक्ट्रिक
वाहनों
के
बारे
में
जानें
और
उन्हें
अपनाने
के
लिए
प्रेरित
हों।”
Tesla
Model
Y
से
शुरुआत
टेस्ला
ने
भारत
में
अपने
परिचालन
की
शुरुआत
मॉडल
वाई
के
साथ
की
है,
जो
वैश्विक
स्तर
पर
2023
और
2024
में
सबसे
अधिक
बिकने
वाली
कार
रही
है।
भारत
में
ये
कार
दो
वेरिएंट
ऑप्शन-
स्टैंडर्ड
रियर-व्हील
ड्राइव
(RWD)
और
लॉन्ग
रेंज
रियर-व्हील
ड्राइव
में
उपलब्ध
है।
कीमत,
रेंज
और
परफॉरमेंस
स्टैंडर्ड
RWD
की
कीमत
59.89
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है,
जो
500
किलोमीटर
की
रेंज
और
0
से
100
किमी/घंटा
की
रफ्तार
5.9
सेकंड
में
हासिल
करने
की
क्षमता
रखती
है।
वहीं,
लॉन्ग
रेंज
RWD
की
कीमत
67.89
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
है।
इसमें
622
किलोमीटर
की
रेंज
और
5.6
सेकंड
में
0
से
100
किमी/घंटा
की
गति
प्राप्त
करने
की
क्षमता
है।
दोनों
वेरिएंट्स
की
टॉप
स्पीड
201
किमी/घंटा
है।
टेस्ला
का
फुल
सेल्फ-ड्राइविंग
(FSD)
पैकेज
अतिरिक्त
6
लाख
रुपये
में
उपलब्ध
है।
दिल्ली
और
मुंबई
में
शोरूम
टेस्ला
ने
भारत
में
अपनी
शुरुआत
मुंबई
में
4000
वर्ग
फुट
के
शोरूम
के
साथ
की
है।
इसके
अलावा,
दिल्ली
में
भी
एक
शोरूम
खोला
जा
चुका
है।
कंपनी
ने
मुंबई
और
दिल्ली-एनसीआर
में
सुपरचार्जिंग
स्टेशनों
और
डेस्टिनेशन
चार्जर्स
भी
इंस्टॉल
करने
शुरू
कर
दिए
हैं,
जो
15
मिनट
में
267
किलोमीटर
तक
की
रेंज
प्रदान
कर
सकते
हैं।
पुरवेश
सरनाइक
ने
क्या
कहा?
प्रताप
सरनाइक
के
बेटे,
पुरवेश
सरनाइक
ने
भी
इस
अवसर
पर
उत्साह
व्यक्त
करते
हुए
कहा,
“हम
इस
टेस्ला
को
खरीदकर
बहुत
उत्साहित
हैं।
मेरे
बेटे
को
स्कूल
ले
जाने
के
अलावा,
हम
इसे
जिम
जाने
और
अन्य
पारिवारिक
जरूरतों
के
लिए
उपयोग
करेंगे।
इलेक्ट्रिक
वाहन
भारत
में
तेजी
से
पॉपुलर
हो
रहे
हैं,
जो
पर्यावरण
के
लिए
एक
सकारात्मक
संकेत
है।”
English summary
First tesla model y delivered to pratap sarnaik in bks
Story first published: Friday, September 5, 2025, 14:30 [IST]