Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
पॉपुलर
देसी
कार
निर्माता
कंपनी
Tata
Motors
ने
अपने
ग्राहकों
के
लिए
बड़ा
एलान
किया
है।
कंपनी
ने
घोषणा
की
है
कि
हाल
ही
में
केंद्र
सरकार
द्वारा
गाड़ियों
पर
वस्तु
एवं
सेवा
कर
(GST)
घटाए
जाने
का
जो
निर्णय
लिया
गया
है,
उसका
पूरा
फायदा
ग्राहकों
को
मिलेगा।
ये
नई
दरें
22
सितंबर
2025
से
लागू
होंगी
और
उसी
दिन
से
टाटा
मोटर्स
अपनी
गाड़ियों
पर
कीमतों
में
कमी
लागू
कर
देगी।
Tata
Motors
का
ग्राहकों
को
तोहफा
टाटा
मोटर्स
ने
स्पष्ट
किया
है
कि
कंपनी
की
लगभग
हर
पॉपुलर
कार
और
SUVs
पर
ग्राहकों
को
सीधा
लाभ
मिलेगा।
अनुमानित
कीमतों
में
कमी
इस
प्रकार
होगी-
-
Tiago
–
75,000
रुपये
तक -
Tigor
–
80,000
रुपये
तक -
Altroz
–
1,10,000
रुपये
तक -
Punch
–
85,000
रुपये
तक -
Nexon
–
1,55,000
रुपये
तक -
Curvv
–
65,000
रुपये
तक -
Harrier
–
1,40,000
रुपये
तक -
Safari
–
1,45,000
रुपये
तक
कंपनी
ने
ग्राहकों
को
सलाह
दी
है
कि
आगामी
त्योहारी
सीजन
में
डिलीवरी
की
मांग
काफी
बढ़
सकती
है,
इसलिए
इच्छुक
ग्राहक
जल्द
से
जल्द
अपनी
पसंद
की
गाड़ी
की
बुकिंग
कर
लें।
मार्केट
पर
कितना
असर?
ऑटोमोबाइल
सेक्टर
लंबे
समय
से
टैक्स
स्लैब
में
राहत
की
मांग
कर
रहा
था।
सरकार
द्वारा
जीएसटी
को
28%
से
घटाकर
18%
करने
का
निर्णय
उद्योग
के
लिए
बड़ी
राहत
माना
जा
रहा
है।
विश्लेषकों
का
मानना
है
कि
कीमतों
में
कटौती
से
न
केवल
बिक्री
बढ़ेगी,
बल्कि
हाइब्रिड
और
नई
तकनीक
वाली
गाड़ियों
की
मांग
में
भी
तेजी
आएगी।
कंपनी
ने
क्या
कहा?
टाटा
मोटर्स
पैसेंजर
व्हीकल्स
लिमिटेड
और
टाटा
पैसेंजर
इलेक्ट्रिक
मोबिलिटी
लिमिटेड
के
मैनेजिंग
डायरेक्टर
शैलेश
चंद्रा
ने
कहा
कि
पैसेंजर
व्हीकल्स
पर
जीएसटी
में
कटौती
एक
प्रगतिशील
और
समयानुकूल
फैसला
है,
जो
करोड़ों
भारतीयों
के
लिए
पर्सनल
मोबिलिटी
को
और
सुलभ
बनाएगा।
इससे
हमारी
कारें
और
एसयूवी
पहले
से
कहीं
ज्यादा
किफायती
होंगी।
सार:
सरकार
की
टैक्स
कटौती
और
टाटा
मोटर्स
द्वारा
इसे
सीधे
ग्राहकों
तक
पहुंचाने
का
कदम,
इंडियन
कार
मार्केट
में
नए
कस्टमर
लेकर
आएगा।
खासकर
पहली
बात
कार
खरीद
लोगों
के
लिए
बहुत
बड़ी
राहत
होने
वाली
है।
English summary
Tata motors anounced gst price cut on punch nexon harrier curvv safari tiago tigor altroz
Story first published: Friday, September 5, 2025, 20:46 [IST]