Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
हाल
ही
में
हुई
GST
Cut
की
घोषणा
के
बाद
इंडियन
ऑटो
इंडस्ट्री
में
अलग
ही
उत्साह
दौड़
गया
है।
देश
की
प्रमुख
कार
और
बाइक
कंपनियों
ने
कह
दिया
है
कि
सरकार
द्वारा
कम
किए
गए
टैक्स
का
सीधी
लाभ
हम
अपने
ग्राहकों
को
देंगे।
इन
OEMs
में
Mahindra
का
नाम
भी
शामिल
है,
जिसने
Thar
Roxx
की
कीमत
में
भारी
कटौती
करने
की
घोषणा
की
है।
आइए
जानते
हैं
कि
Mahindra
Thar
Roxx
को
अब
कितनी
छूट
के
साथ
खरीदा
जा
सकेगा।
कितनी
सस्ती
हुई
Thar
Roxx?
केंद्र
सरकार
ने
22
सितंबर
से
छोटी
गाड़ियों
पर
28%
की
जगह
18%
और
बड़ी
गाड़ियों
में
40%
जीएसटी
लगाने
की
बात
कही
थी।
साथ
ही
यह
भी
कहा
गया
था
कि
Cess
को
पूरी
तरह
से
हटा
दिया
जाएगा।
महिंद्रा
ने
इस
छूट
का
लाभ
देने
शुरू
कर
दिया
है।
इस
तरह
Thar
Roxx
के
टॉप
स्पेक
वेरिएंट
की
खरीद
पर
ग्राहक
अब
अधिकतम
1.43
लाख
रुपये
तक
की
बचत
कर
पाएंगे।
इस
पर
पहले
48
प्रतिशत
टैक्स
(28%
GST+
20%
Cess)
लगता
था,
जो
अब
घटकर
फ्लैट
40%
GST
हो
गया
है।
Mahindra
Thar
Roxx:
इंटीरियर
इसका
केबिन
काफी
प्रीमियम
है,
जिसमें
आइवरी
और
ब्लैक
डुअल-टोन
थीम
(4WD
वेरिएंट्स
में
मोचा
ब्राउन)
के
साथ
लेदरेट
ट्रिम्स,
सॉफ्ट-टच
मैटेरियल्स,
पियानो
ब्लैक
और
मेटैलिक
फिनिश
का
लेदर-रैप्ड
डैशबोर्ड
है।
कॉपर
स्टिचिंग
और
एंबियंट
फुटवेल
लाइटिंग
केबिन
को
आकर्षक
बनाते
हैं।
2850
मिमी
व्हीलबेस
के
कारण
फ्रंट
और
रियर
में
पर्याप्त
लेग
और
हेडरूम
है।
हालांकि,
रियर
सीट्स
में
थाई
सपोर्ट
कम
है
और
हेडरेस्ट
का
अलाइनमेंट
थोड़ा
असुविधाजनक
है।
447
लीटर
का
बूट
स्पेस
काफी
बेहतर
है,
लेकिन
आइवरी
इंटीरियर
ऑफ-रोडिंग
में
गंदा
हो
सकता
है।
फीचर्स
और
सेफ्टी
फीचर्स
की
बात
करें
तो
थार
रॉक्स
में
वायरलेस
कनेक्टिविटी
के
साथ
दो
10.25-इंच
स्क्रीन,
एलेक्सा
वॉयस
कमांड्स
और
9-स्पीकर
हरमन
कार्डन
ऑडियो
सिस्टम
है।
इसमें
सेगमेंट
का
सबसे
बड़ा
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
वायरलेस
चार्जर,
कीलेस
एंट्री
और
इलेक्ट्रॉनिक
पार्किंग
ब्रेक
जैसे
फीचर्स
हैं।
सेफ्टी
के
लिए
थार
रॉक्स
को
6
एयरबैग्स,
लेवल-2
ADAS
(लेन-कीप
असिस्ट,
अडैप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
ऑटोनॉमस
ब्रेकिंग,
360-डिग्री
कैमरा,
TPMS
और
ESC
जैसे
फीचर्स
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।
हिल
होल्ड/डिसेंट
कंट्रोल
और
हाई-स्ट्रेंथ
स्टील
बॉडी
इसे
ऑफ-रोड
और
सड़क
पर
सुरक्षित
बनाते
हैं।
इंजन
और
परफॉरमेंस
इंजन
विकल्पों
में
2.0-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
(160-177
bhp,
330-380
Nm)
और
2.2-लीटर
डीजल
(150-171
bhp,
330-370
Nm)
शामिल
हैं,
जो
6-स्पीड
मैनुअल
या
ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स
के
साथ
आते
हैं।
माइलेज
की
बात
करें
तो
पेट्रोल
मैनुअल
12.4
kmpl,
ऑटोमैटिक
11.2
kmpl
और
डीजल
मैनुअल
15.2
kmpl
व
ऑटोमैटिक
13.5
kmpl
(ARAI)
की
फ्यूल
एफिशियंसी
देता
है।
English summary
Mahindra thar roxx price cut after new gst rate
Story first published: Sunday, September 7, 2025, 9:55 [IST]