JLR India ने घटाई कीमतें: Range Rover, Defender और Discovery अब 30 लाख तक सस्ती

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

GST
Reforms
के
बाद
इंडियन
ऑटो
इंडस्ट्री
के
अंदर
काफी
चहल-पहल
है।
छोटी
कारों
पर
मिली
धमाकेदार
छूट
के
साथ
इंडियन
मार्केट
में
उपलब्ध
लग्जरी
गाड़ियों
की
कीमत
भी
कम
हुई
है।
JLR
इंडिया
ने
घोषणा
की
है
कि
वह
सरकार
द्वारा
हाल
ही
में
किए
गए
GST
Cut
का
पूरा
लाभ
अपने
ग्राहकों
तक
पहुंचाएगी।

कंपनी
की
ओर
से
मिली
जानकारी
के
अनुसार,
ग्राहकों
को
9
सितंबर
से
ही
टैक्स
में
30.4
लाख
रुपये
तक
की
कटौती
का
लाभ
उठाने
को
मिलेगा।
आइए,
अलग-अलग
गाड़ियों
के
हिसाब
से
कम
हुई
कीमतों
के
बारे
में
जानते
हैं।

JLR India Price Cut

Range
Rover

कंपनी
के
फ्लैगशिप
मॉडल
रेंज
रोवर
पर
सबसे
ज्यादा
फायदा
ग्राहकों
को
मिलेगा।
नए
टैक्स
रेट
लागू
होने
के
बाद
इस
एसयूवी
की
कीमतों
में
4.6
लाख
रुपये
से
लेकर
30.4
लाख
रुपये
तक
की
कमी
आने
वाली
है।
ये
कटौती
मॉडल
और
वेरिएंट
के
हिसाब
से
अलग-अलग
होगी।
रेंज
रोवर
पहले
से
ही
भारतीय
लग्जरी
सेगमेंट
में
एक
बेहद
लोकप्रिय
एसयूवी
है,
ऐसे
में
कीमतों
में
यह
गिरावट
इसे
और
ज्यादा
आकर्षक
बना
सकती
है।

Defender

JLR
का
दूसरा
आइकॉनिक
मॉडल
डिफेंडर
भी
अब
ग्राहकों
को
सस्ते
दाम
पर
मिलेगा।
इसमें
7
लाख
रुपये
से
लेकर
18.6
लाख
रुपये
तक
का
लाभ
मिलेगा।
ये
गाड़ी
अपनीदमदार
ऑफ-रोडिंग
कैपेसिटी
और
मॉडर्न
डिजाइन
के
लिए
जानी
जाती
है।
कीमतों
में
इस
स्तर
की
कमी
उन
ग्राहकों
को
आकर्षित
कर
सकती
है,
जो
लग्जरी
के
साथ
एडवेंचर
को
भी
पसंद
करते
हैं।

Discovery

लैंड
रोवर
डिस्कवरी
पर
भी
ग्राहकों
को
राहत
मिलेगी।
इसके
अलग-अलग
वेरिएंट्स
पर
4.5
लाख
रुपये
से
लेकर
9.9
लाख
रुपये
तक
की
कटौती
लागू
की
गई
है।
डिस्कवरी
अपने
स्पेस,
प्रैक्टिकलिटी
और
प्रीमियम
फीचर्स
के
लिए
जानी
जाती
है,
जिससे
ये
फैमिली-ओरिएंटेड
लग्जरी
एसयूवी
खरीदारों
के
लिए
एक
मजबूत
विकल्प
साबित
हो
सकती
है।


ब्रांड

छूट
(लाख
में)
रेंज
रोवर
4.6
से
30.4
तक
डिफेंडर 7
से
18.6
तक
डिस्कवरी 4.5
से
9.9
तक

कंपनी
ने
क्या
कहा?

JLR
इंडिया
के
मैनेजिंग
डायरेक्टर,
राजन
अम्बा
ने
कहा
कि
लग्जरी
वाहनों
पर
जीएसटी
दरों
में
की
गई
यह
कटौती
ग्राहकों
और
पूरे
इंडस्ट्री
के
लिए
स्वागत
योग्य
कदम
है।
इससे
मांग
में
वृद्धि
होगी
और
हमारे
भरोसे
को
मजबूती
मिलेगी
कि
भारत
का
लग्जरी
ऑटो
बाजार
आने
वाले
समय
में
और
भी
तेजी
से
बढ़ेगा।

फ्यूचर
प्लान

JLR
इंडिया
ने
साफ
किया
है
कि
ये
बदलाव
9
सितंबर
2025
से
तुरंत
लागू
हो
गए
हैं।
ग्राहक
अपनी
पसंदीदा
कार
के
मॉडल
पर
मिलने
वाले
सटीक
लाभ
की
जानकारी
अधिकृत
शोरूम
से
प्राप्त
कर
सकते
हैं।
कंपनी
अपनी
Reimagine
Strategy
के
तहत
आने
वाले
वर्षों
में
इलेक्ट्रिक
और
हाइब्रिड
विकल्प
भी
भारतीय
बाजार
में
लाने
की
योजना
पर
काम
कर
रही
है।

English summary

Jlr india gst cut range rover defender discovery price drop

Story first published: Tuesday, September 9, 2025, 15:05 [IST]

SHARE :

Leave a Comment