Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
इंडियन
ऑटो
मार्केट
की
पॉपुलर
कार
कंपनियों
की
लिस्ट
में
शामिल
होंडा
कार्स
इंडिया
लिमिटेड
(HCIL)
ने
घोषणा
की
है
कि
वह
हाल
ही
में
लागू
हुए
GST
Reforms
2025
का
पूरा
लाभ
सीधे
ग्राहकों
तक
पहुंचाएगी।
कंपनी
ने
कहा
कि
नई
कीमतें
22
सितंबर
2025
से
लागू
होंगी।
इस
दौरान
ग्राहक
अपनी
पसंदीदा
गाड़ी
अभी
बुक
कर
सकते
हैं
और
नवरात्रि
से
डिलीवरी
प्राप्त
कर
सकेंगे।
कंपनी
के
मार्केटिंग
और
सेल्स
के
वाइस
प्रेसिडेंट,
कुनाल
बेहल
ने
कहा
कि
हम
सरकार
के
नए
GST
सुधारों
का
स्वागत
करते
हैं।
ये
ऑटो
इंडस्ट्री
के
लिए
बेहद
सही
समय
पर
उठाया
गया
कदम
है।
इन
सुधारों
से
न
सिर्फ
गाड़ियां
ग्राहकों
के
लिए
ज्यादा
किफायती
होंगी,
बल्कि
त्योहारों
के
सीजन
में
डिमांड
को
भी
बढ़ावा
मिलेगा।
उन्होंने
ग्राहकों
से
समय
रहते
बुकिंग
करने
की
अपील
की,
ताकि
त्योहारी
सीजन
में
समय
पर
डिलीवरी
मिल
सके।
अलग-अलग
मॉडल्स
पर
कीमतों
में
बड़ी
कटौती
कंपनी
ने
अपने
चार
प्रमुख
मॉडलों
की
कीमतों
में
भारी
कटौती
की
है।
सबसे
ज्यादा
Honda
Amaze
3rd
Gen
पर
छूट
मिल
रही
है,
जो
95
हजार
रुपये
तक
जाती
है।
इसके
अलावा
सबसे
कम
टैक्स
में
छूट
Honda
City
पर
मिल
रहा
है,
जो
57
हजार
रुपये
तक
है।
आइए,
सभी
मॉडलों
पर
उपलब्ध
छूट
के
बारे
में
जानते
हैं-
-
Honda
Amaze
2nd
Gen
–
अधिकतम
₹72,800
तक
सस्ती -
Honda
Amaze
3rd
Gen
–
अधिकतम
₹95,500
तक
सस्ती -
Honda
Elevate
–
अधिकतम
₹58,400
तक
सस्ती -
Honda
City
–
अधिकतम
₹57,500
तक
सस्ती
वेरिएंट-वाइज
नई
कीमतों
की
जानकारी
ग्राहकों
को
अधिकृत
होंडा
डीलरशिप
पर
उपलब्ध
होगी।
साथ
ही,
मौजूदा
फेस्टिव
ऑफर्स
भी
जारी
रहेंगे,
यानी
ग्राहक
दोहरे
लाभ
का
फायदा
उठा
पाएंगे।
त्योहारी
सीजन
को
देखते
हुए
होंडा
का
यह
कदम
ग्राहकों
को
नई
गाड़ी
चुनने
में
मदद
करेगा।
कम
कीमत
और
आकर्षक
ऑफर्स
के
चलते
कंपनी
आने
वाले
महीनों
में
अपनी
बिक्री
में
मजबूत
बढ़ोतरी
की
उम्मीद
कर
रही
है।
English summary
Honda cars gst reforms 2025 price cut festive offers
Story first published: Wednesday, September 10, 2025, 8:46 [IST]