Two Wheelers
oi-Adarsh Kumar
TVS
Sport
देश
की
सबसे
किफायती
और
पॉपुलर
कम्यूटर
मोटरसाइकिलों
में
से
एक
है।
नए
GST
Rate
लागू
होने
के
बाद
22
सितंबर
से
इसकी
कीमत
में
कमी
देखने
को
मिलेगी।
सरकार
ने
हाल
ही
में
350
सीसी
तक
की
बाइक्स
पर
GST
को
28
प्रतिशत
से
घटाकर
18
प्रतिशत
करने
का
फैसला
लिया
गया
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
GST
कटौती
के
बाद
TVS
Sport
कितने
में
मिलेगी?
GST
Cut
के
बाद
कितने
में
मिलेगी
TVS
Sport
TVS
Sport
की
शुरुआती
कीमत
59,950
रुपये
(एक्स-शोरूम)
है,
जिस
पर
28
प्रतिशत
GST
लागू
है।
22
सितंबर
से
GST
घटकर
18
प्रतिशत
होने
के
बाद
इसकी
कीमत
में
करीब
10
प्रतिशत
की
कमी
आएगी।
जिसके
बाद
नई
कीमत
55
रुपये
(एक्स-शोरूम)
रह
जाएगी।
इस
तरह
ग्राहकों
को
सीधे
तौर
पर
लगभग
5
हजार
रुपये
की
बचत
होगी।
TVS
Sport:
डिजाइन
TVS
Sport
अपने
स्पोर्टी
और
आकर्षक
डिजाइन
के
लिए
जानी
जाती
है।
इसमें
शार्प
हेडलाइट,
स्टाइलिश
फ्यूल
टैंक
और
क्रोम-एक्सेंटेड
साइड
पैनल्स
हैं,
जो
इसे
मॉडर्न
और
प्रैक्टिकल
लुक
देते
हैं।
बाइक
में
डायनामिक
ग्राफिक्स
और
7
कलर
ऑप्शन्स
जैसे
ब्लैक
रेड,
व्हाइट
पर्पल,
और
ग्रे
ब्लैक
शामिल
हैं,
जो
युवा
राइडर्स
को
अट्रैक्ट
करते
हैं।
TVS
Sport:
फीचर्स
TVS
Sport
में
एनालॉग
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
फ्यूल
गेज,
और
इकोनॉमी
इंडिकेटर
जैसे
बेसिक
फीचर्स
हैं।
इसके
टॉप
वेरिएंट
में
इलेक्ट्रिक
स्टार्ट,
डिजिटल
डिस्प्ले,
और
इकोथ्रस्ट
फ्यूल
इंजेक्शन
(ETFi)
टेक्नोलॉजी
दी
गई
है,
जो
फ्यूल
एफिशिएंसी
को
बढ़ाती
है।
बाइक
में
लंबी
और
आरामदायक
सीट,
मजबूत
सस्पेंशन,
और
ट्यूबलेस
टायर्स
भी
हैं,
जो
इसे
डेली
कम्यूटिंग
के
लिए
बेहतर
बनाते
हैं।
TVS
Sport:
इंजन
और
स्पेसिफिकेशन
TVS
Sport
में
109.7cc,
एयर-कूल्ड,
4-स्ट्रोक,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
है,
जो
8.18
PS
पावर
और
8.7
Nm
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
यह
4-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
के
साथ
आती
है।
इसका
कर्ब
वेट
110
किग्रा,
फ्यूल
टैंक
कैपेसिटी
10
लीटर,
और
ग्राउंड
क्लीयरेंस
175
mm
है।
बाइक
में
अलॉय
व्हील्स
और
ड्रम
ब्रेक्स
मिलते
हैं।
TVS
Sport
Mileage:
कितना
माइलेज
देता
है
टीवीएस
स्पोर्ट
TVS
Sport
का
109.7cc
इंजन
BS6
कम्प्लायंट
है
और
डेली
राइडिंग
के
लिए
पर्याप्त
पावर
प्रदान
करता
है।
कंपनी
का
दावा
है
कि
यह
बाइक
70
kmpl
तक
का
माइलेज
दे
सकती
है।
इसकी
ETFi
टेक्नोलॉजी
ट्रैफिक
में
फ्यूल
सेव
करने
में
मदद
करती
है।
अगर
आप
एक
किफायती,
स्टाइलिश,
और
भरोसेमंद
बाइक
की
तलाश
में
हैं,
तो
TVS
Sport
एक
शानदार
ऑप्शन
हो
सकता
है।
English summary
Tvs sport price after gst cut mileage features specifications auto news
Story first published: Wednesday, September 10, 2025, 12:00 [IST]