Two Wheelers
oi-Adarsh Kumar
Ather
Energy
ने
बेंगलुरु
में
आयोजित
Ather
Community
Day
2025
के
मौके
पर
अपने
ग्राहकों
के
लिए
कई
शानदार
ऐलान
किए
हैं।
इस
दौरान
कंपनी
ने
अपने
नए
EL
प्लेटफॉर्म
को
इंट्रोड्यूस
किया
है।
इसके
साथ
ही
रिज़्टा
के
लिए
टचस्क्रीन,
450
एपेक्स
के
लिए
क्रूज़
कंट्रोल
और
नया
एथर
स्टैक
7.0
सॉफ्टवेयर
जैसे
फीचर्स
का
भी
खुलासा
हुआ
है।
आइए
इनके
बारे
में
विस्तार
से
जान
लेते
हैं।
Ather
EL
प्लेटफॉर्म:
फ्यूचर
का
स्कूटर
Ather
ने
मौजूदा
450
प्लेटफॉर्म
के
बाद
पहली
बार
नया
EL
प्लेटफॉर्म
को
इंट्रोड्यूस
किया
है।
कंपनी
का
का
दावा
है
कि
इसे
वर्सेटिलिटी,
स्केलेबिलिटी
और
कॉस्ट
ऑप्टिमाइजेशन
के
लिए
डिजाइन
किया
गया
है।नया
EL
प्लेटफॉर्म
एक
ऐसा
ढांचा
है,
जिससे
कंपनी
अलग-अलग
तरह
के
इलेक्ट्रिक
स्कूटर्स
बना
सकती
है।
ये
प्लेटफॉर्म
सस्ता
है,
यानी
इससे
बनने
वाले
स्कूटर
की
कीमत
कम
हो
सकती
है।
इस
पर
छोटे,
बड़े,
स्पोर्टी,
या
फैमिली
स्कूटर
बनाए
जा
सकते
हैं।
इसमें
2
kWh
से
5
kWh
तक
की
बैटरी
लगाई
जा
सकती
है,
जिससे
स्कूटर
की
रेंज
और
कीमत
को
जरूरत
के
हिसाब
से
कस्टमाइज
किया
जा
सकता
है।
Ather
Energy
ने
इस
प्लेटफॉर्म
पर
बना
पहला
कॉन्सेप्ट
स्कूटर
EL01
भी
दिखाया
गया,
जिसमें
डबल
हेलमेट
रखने
की
जगह,
14-इंच
के
टायर,
और
ऑल-LED
लाइट्स
हैं।
ये
स्कूटर
खासतौर
पर
फैमिली
यूज
के
लिए
बनाया
गया
है।
Ather
Rizta
में
अब
नया
टचस्क्रीन
एथर
ने
अपनी
फैमिली
स्कूटर
रिज़्टा
Z
के
लिए
7-इंच
की
टचस्क्रीन
लॉन्च
किया
है।
पहले
ये
सिर्फ
डिस्प्ले
थी,
लेकिन
अब
इसमें
टच
की
सुविधा
होगी,
जो
नेविगेशन
और
राइडिंग
को
और
आसान
बनाएगी।
पुराने
रिज़्टा
Z
यूजर्स
को
ये
फीचर
OTA
(ओवर-द-एयर)
अपडेट
के
जरिए
मिलेगा।
साथ
ही,
इसमें
इको
मोड
और
नया
टेराकोटा
रेड
रंग
भी
एड
किया
गया
है।
Ather
Energy
450
Apex
में
मिलेगा
क्रूज़
कंट्रोल
एथर
450
एपेक्स,
जो
कंपनी
का
सबसे
पॉपुलर
स्कूटर
है,
अब
इनफिनिट
क्रूज़
फीचर
के
साथ
आएगा।
ये
क्रूज़
कंट्रोल
सिस्टम10
किमी/घंटा
की
कम
स्पीड
पर
भी
काम
करता
है,
जो
शहरों
में
ट्रैफिक
के
लिए
बेहतरीन
है।
इसमें
सिटी
क्रूज़,
हिल
क्रूज़,
और
क्रॉल
कंट्रोल
जैसे
मोड्स
हैं,
जो
पहाड़ी
रास्तों
और
भारी
ट्रैफिक
में
राइडिंग
को
आसान
बनाते
हैं।
इस
फीचर
की
मदद
से
राइडर
को
बार-बार
थ्रॉटल
या
ब्रेक
दबाने
की
जरूरत
नहीं,
क्योंकि
ये
सिस्टम
अपने
आप
स्पीड
को
एडजस्ट
करता
है।
AtherStack
7.0
सॉफ्टवेयर:
पहले
से
ज्यादा
स्मार्ट
और
सेफ
एथर
का
नया
सॉफ्टवेयर
एथर
स्टैक
7.0
स्कूटर
को
और
स्मार्ट
बनाएगा।
इसके
तहत
वॉइस
कमांड,
प्रोएक्टिव
अलर्ट
(स्कूटर
आपको
बारिश
में
ट्रैक्शन
कंट्रोल
बदलने
या
रात
में
लोकेशन
शेयर
करने
जैसे
सुझाव
देगा)
और
स्मूथ
रोड
सजेशंस
जैसे
फीचर्स
मिलेंगे।
ये
अपडेट
सभी
एथर
स्कूटर्स
में
OTA
के
जरिए
जल्द
आएंगे।
English summary
Ather launched new el platform new software rizta touchscreen and apex cruise check details here
Story first published: Saturday, August 30, 2025, 15:57 [IST]