Two Wheelers
oi-Adarsh Kumar
Bajaj
Platina
100
On
EMI:
डेली
अप-डाउन
के
लिए
सस्ती
मोटरसाइकिल
तलाश
रहे
मिडिल
क्लास
ग्राहकों
के
लिए
प्लेटिना
100
एक
शानदार
ऑप्शन
है।
खासतौर
पर
रैपिडो,
ओला
या
जोमेटो
जैसी
डिलीवरी
कंपनी
में
काम
करने
वालों
के
लिए
यह
मोटरसाइकिल
माइलेज
और
मेंटनेंस
के
मामले
में
किफायती
है।
प्लेटिना
100
को
आप
आसान
डाउन
पेमेंट
और
EMI
पर
फाइनेंस
करा
सकते
हैं।
हालांकि,
इसके
लिए
आपको
क्रेडिट
स्कोर
बेहतर
होना
जरूरी
है।
आइए
Bajaj
Platina
100
की
दिल्ली
में
ऑन-रोड
कीमत
और
लोन
का
हिसाब-किताब
देखते
हैं।
Bajaj
Platina
100
की
कितनी
है
ऑन-रोड
कीमत
Bajaj
Platina
100
की
एक्स
शोरूम
कीमत
लगभग
71
हजार
रुपये
है।
राजधानी
दिल्ली
में
इसका
On
Road
Price
लगभग
88
हजार
रुपये
है,
जिसमें
इंश्योरेंस
और
RTO
के
साथ
बाकि
चार्जेस
भी
शामिल
हैं।
Bajaj
Platina
100
को
मात्र
5
हजार
में
कराएं
फाइनेंस
प्लेटिना
100
को
मात्र
5
हजार
Down
Payment
देकर
घर
लाया
जा
सकता
है।
इसके
लिए
आपको
83
हजार
रुपये
बैंक
से
Bike
Loan
लेना
होगा।
अगर
आप
एकदम
किफायती
और
आसान
EMI
Plan
चाहते
हैं,
तो
5
साल
के
लिए
लोन
ले
सकते
हैं।
उदाहरण
के
लिए
प्लेटिना
100
के
लिए
आपको
9
प्रतिशत
की
ब्याज
दर
पर
5
साल
के
लिए
लोन
मिलता
है,
तो
EMI
लगभग
2
हजार
रुपये
बनेगी।
वहीं,
लोन
की
अवधि
3
साल
करने
पर
किस्त
की
राशि
बढ़कर
करीब
3
हजार
रुपये
हो
जाएगी।
आइए
इस
मोटरसाइकिल
के
इंजन
और
खासियत
भी
जान
लेते
हैं।
Bajaj
Platina
100:
इंजन
और
माइलेज
प्लेटिना
100
में
102
सीसी,
सिंगल-सिलेंडर,
एयर-कूल्ड,
DTS-i
इंजन
है,
जो
BS6
फेज
2
नॉर्म्स
को
फॉलो
करती
है।
यह
इंजन
7.9
PS
का
पावर
और
8.34
Nm
का
पीक
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
इंजन
को
4-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
के
साथ
जोड़ा
गया
है।
बजाज
प्लेटिना
100
अपनी
बेहतरीन
माइलेज
के
लिए
जानी
जाती
है।
यूजर्स
का
दावा
है
कि
यह
बाइक
शहर
में
65-70
किमी/लीटर
और
हाईवे
पर
75-80
किमी/लीटर
तक
का
माइलेज
दे
सकती
है।
अपने
11-लीटर
का
फ्यूल
टैंक
प्लेटिना
मैक्सिमम
800
KM
तक
की
दूरी
तय
कर
सकती
है।
नोट:
Bajaj
Platina
100
की
ऑन-रोड
कीमत
डीलरशिप
और
शहरों
के
आधार
पर
अलग
हो
सकती
है।
इसके
अलावा
बाइक
लोन
आपकी
क्रेडिट
स्कोर,
बैंक
की
पॉलिसी
और
डीलरशिप
की
शर्तों
पर
निर्भर
करती
है।
अधिक
जानकारी
के
लिए
आप
नजदीकी
बजाज
शोरूम
से
संपर्क
कर
सकते
हैं।
English summary
Bajaj platina on road price 5k down payment emi calculation engine mileage specifications
Story first published: Monday, September 8, 2025, 9:00 [IST]