Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Best
7-Seater
Cars
In
September
2025:
बड़ी
फैमिली
के
लिए
7-सीटर
कार
सबसे
बेहतर
ऑप्शन
हैं।
पिछले
महीने
हुए
GST
Cut
के
बाद
इस
सेगमेंट
की
बिक्री
में
भी
अच्छा
खासा
उछाल
देखने
को
मिला
है।
एक
ओर
Mahindra
Scorpio
सेगमेंट
की
बेस्ट
सेलिंग
रही।
वहीं,
Toyota
innova
और
Renault
Triber
को
भी
अच्छी
खासी
संख्या
में
ग्राहक
मिले
हैं।
आइए,
सेगमेंट
की
बेस्ट
सेलिंग
कारों
के
बारे
में
जानते
हैं…
Mahindra
Scorpio
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
महिंद्रा
स्कॉर्पियो
है।
इस
7-सीटर
SUV
को
पिछले
महीने
कुल
18,372
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
14,438
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
27
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
13,20,200
रुपये
है।
कंपनी
इसमें
8-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
के
साथ
एंड्रॉइड
ऑटो
और
एपल
कारप्ले
सपोर्ट,
12-स्पीकर
साउंड
सिस्टम,
डुअल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल,
वायरलेस
चार्जिंग,
इलेक्ट्रिक
सनरूफ
और
6-वे
पावर
एडजस्टेबल
ड्राइवर
सीट
के
साथ
सेफ्टी
के
लिए
360
डिग्री
कैमरा,
6
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(ESC),
हिल
होल्ड,
डिसेंट
कंट्रोल,
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(TPMS)
और
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
माउंट्स
जैसे
फीचर्स
ऑफर
करती
है।
Maruti
Suzuki
Ertiga
बिक्री
के
मामलें
में
दूसरे
नंबर
पर
मारुति
अर्टिगा
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
12,115
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
17,441
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
31
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
Toyota
Innova
इनोवा
की
बिक्री
भी
बढ़ी
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
9,783
नए
ग्राहकों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
इनोवा
की
कुल
8,052
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
21
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Mahindra
XUV700
महिंद्रा
एक्सूवी
700
लिस्ट
में
चौथे
नंबर
पर
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
9,764
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
कुल
9,646
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
1
प्रतिशत
की
मामूली
गिरावट
को
दर्शाता
है।
Kia
Carens
बिक्री
में
हुई
ठीक-ठाक
बढ़ोतरी
की
दम
पर
किआ
कैरेंस
ने
भी
टॉप
5
7-सीटर
की
लिस्ट
में
अपना
नाम
दर्ज
करा
लिया।
पिछले
महीने
इसको
कुल
7,338
ग्राहकों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
सितंबर
2024
में
बिकी
6,217
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
18
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
ऊपर
बताई
गई
सेगमेंट
की
टॉप-5
कारों
के
अलावा
Toyota
Fortuner
की
2,783
यूनिट,
Mahindra
Bolero
की
2,747
यूनिट,
Renault
Triber
की
2,587
यूनिट,
Maruti
Suzuki
XL6
की
2,170
यूनिट
और
Tata
Safari
की
मात्र
2,000
यूनिट
बिकी
हैं।
English summary
Best 7 seater cars in september 2025 mahindra scorpio to kia carens
Story first published: Monday, October 13, 2025, 12:15 [IST]