Honda Activa से लेकर TVS Ntorq तक, ये हैं अक्टूबर 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर; देखिए लिस्ट

इंडियन
ऑटो
मार्केट
में
स्कूटरो
की
बंपर
डिमांड
है।
पिछले
महीने
डेली
कम्यूटिंग
सेगमेंट
में
Honda
Activa
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाला
स्कूटर
रहा।
वहीं,
TVS
Jupiter
और
Honda
Dio
जैसे
स्कूटरों
की
मांग
भी
बढ़ी
है।
आइए,
अक्तूबर
2025
में
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाले
टॉप-5
स्कूटरों
के
बारे
में
जानते
हैं…

Honda
Activa

लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
होंडा
एक्टिवा
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
मुलाकर
3,26,551
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अक्तूबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
2,66,806
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
22.39
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
होंडा
एक्टिवा
को
GST
Cut
के
बाद
मात्र
₹74,619
की
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीदा
जा
सकता
है।

TVS
Jupiter

बिक्री
के
मामले
में
दूसरे
नंबर
पर
टीवीएस
जुपिटर
है।
पिछल
महीने
इस
किफायती
स्कूटर
की
कुल
1,18,888
यूनिट
बिकी
हैं।
ये
आंकड़ा
अक्तूबर
2024
में
सेल
की
गईं
कुल
1,09,702
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
8.37
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।

Suzuki
Access

लिस्ट
में
तीसरे
नंबर
पर
सुजुकी
एक्सेस
है।
इस
स्कूटर
को
अक्तूबर
2025
में
कुल
70,327
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अक्तूबर
2024
में
सेल
की
गईं
इसकी
कुल
74,813
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
6
प्रतिशत
की
मामूली
गिरावट
को
दर्शाता
है।

TVS
Ntorq

बिक्री
के
मामले
में
चौथे
नंबर
पर
टीवीएस
एनटॉर्क
है।
इसे
पिछले
महीने
41,718
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अक्तूबर
2024
में
सेल
की
गईं
एनटॉर्क
की
कुल
40,065
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
4.13
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।

Honda
Dio

सेल
में
मामूली
बढ़त
होने
के
बाद
Honda
Dio
ने
टॉप-5
स्कूटरों
की
लिस्ट
में
अपना
नाम
दर्ज
करा
लिया
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
36,340
लोगों
ने
खरीदा।
ये
आंकड़ा
अक्तूबर
2024
में
सेल
की
गईं
इसकी
कुल
33,179
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
9.53
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।

ऊपर
बताए
गए
सेगमेंट
के
टॉप-5
स्कूटरों
के
अलावा
पिछले
महीने
Bajaj
Chetak
की
34,900
यूनिट,
TVS
iQube
की
31,989
यूनिट,
Suzuki
Burgman
की
27,058
यूनिट,
Hero
Destiny
125
की
26,754
यूनिट
और
Yamaha
RayZR
की
22,738
यूनिट
बिकी
हैं।

SHARE :

Leave a Comment