Gaurav
Khanna
Car
Collection:
बिग
बॉस
19
की
ट्रॉफी
‘अनुपमा
(Anupama)’
फेम
एक्टर
गौरव
खन्ना
ने
अपने
नाम
कर
लिया
है।
।
इस
जीत
के
साथ
ही
गौरव
की
फैन
फॉलोइंग
और
भी
बढ़
गई
है।
लेकिन
क्या
आप
जानते
हैं
कि
टीवी
इंडस्ट्री
के
इस
‘कूल
डैड’
किस
कार
में
सवारी
करते
हैं?
नहीं,
आइए
आपको
गौरव
खन्ना
के
कार
और
बाइक
क्लेक्शन
पर
नजर
डालते
हैं।
1.
Audi
A6
गौरव
खन्ना
की
कार
कलेक्शन
की
सबसे
बड़ी
हेडलाइन
उनकी
रेड
ऑडी
A6
है।
इस
लग्जरी
सेडान
की
एक्स-शोरूम
कीमत
₹63.74
लाख
से
₹69.90
लाख
तक
है।
इसका
1984
cc
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
241.3
bhp
का
पावर
और
370
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
यह
परफॉर्मेंस
सेडान
0-100
kmph
की
स्पीड
सिर्फ
6.8
सेकंड
में
हासिल
कर
लेती
है।
इसका
माइलेज
करीब
14
kmpl
है।
Audi
A6
7-स्पीड
DCT
ट्रांसमिशन,
10-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
16-स्पीकर
साउंड
सिस्टम,
हेड्स-अप
डिस्प्ले
(HUD)
और
5-स्टार
NCAP
सेफ्टी
रेटिंग
से
लैस
है।
गौरव
खन्ना
इसे
अपनी
प्रोफेशनल
लाइफ
और
लॉन्ग
ड्राइव्स
के
लिए
पसंद
करते
हैं,
जो
कम्फर्ट
और
परफॉर्मेंस
का
परफेक्ट
बैलेंस
ऑफर
करती
है।
2.
Citroen
C3
Aircross
Big
Boss
19
की
एक
टास्क
जीतने
के
बाद
गौरव
खन्ना
को
Citroen
C3
Aircross
मिली
थी।
इस
SUV
की
एक्स-शोरूम
प्राइस
₹8.29
लाख
से
₹13.69
लाख
के
बीच
है।
1199
cc
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
के
साथ
यह
108.62
bhp
का
पावर
और
205
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
यह
SUV
0-100
kmph
की
स्पीड
करीब
10
सेकंड
में
पकड़
लेती
है
और
इसका
माइलेज
18.5
kmpl
तक
है।
3.
Royal
Enfield
Classic
350
गौरव
खन्ना
की
बाइक
कलेक्शन
में
ग्रीन
कलर
की
रॉयल
एनफील्ड
क्लासिक
350
सबसे
खास
है,
जिसका
एक्स-शोरूम
प्राइस
₹1.81
लाख
से
₹2.15
लाख
के
बीच
है।
349
cc
सिंगल-सिलेंडर
एयर-कूल्ड
इंजन
से
लैस
यह
क्रूजर
बाइक
20.2
bhp
का
पावर
और
27
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसकी
टॉप
स्पीड
115
kmph
और
माइलेज
35
kmpl
तक
है।
इसमें
5-स्पीड
गियरबॉक्स,
डुअल-चैनल
ABS,
ट्रिपर
नेविगेशन,
USB
चार्जिंग
पोर्ट
और
रेट्रो
क्लासिक
लुक
दिए
गए
हैं।
गौरव
इसे
वीकेंड
राइड्स
और
स्ट्रेस-बस्टर
के
रूप
में
यूज
करते
हैं।
रिपोर्ट्स
के
मुताबकि
Gaurav
Khanna
की
नेटवर्थ
करीब
8
करोड़
है।