Black Edition : Mid Size segment की इये 3 SUV में मिलता है Black Edition का Option, जानें कितनी है कीमत और फीचर्स

Black Edition : Indian market में Common variants के साथ ही कुछ SUV के Dark/ Black Edition को भी offer किया जाता है। हम इस पोस्ट में आपको Mid Size segment की ऐसी 3 SUV की जानकारी दे रहे हैं, जिनको इस special edition के साथ लाया जाता है। साथ ही इनकी कीमतों की जानकारी भी दे रहे हैं।

MG Hector

British automobile manufacturers MG मोटर्स की ओर से mid size suv के तौर पर Hector को लाया जाता है। कंपनी की इस suv में सबसे best features को दिया जाता है। इसके साथ ही इस SUV के Common variants के अलावा Black Storm Edition को भी ऑफर किया जाता है। इस SUV के special edition की ex showroom price 21.31 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

Tata Harrier

Tata Motors की ओर से भी Mid size SUV segment में Harrier को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस suv को सामान्‍य के साथ ही Dark Edition के तौर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इसके Dark Edition वाले variants की शुरूआती ex showroom price 19.99 लाख रुपये है।

Mahindra XUV 700

देश की एक और Major vehicle manufacturer Mahindra भी इस segment में XUV 700 को ऑफर करती है। कंपनी की इस SUV को भी पूरी तरह से black exterior में खरीदा जा सकता है। इस SUV में Napoli Black रंग के विकल्‍प में कंपनी black exterior देती है। जिसकी कीमत की शुरूआत 15 लाख रुपये से हो जाती है।

Hyundai Creta

Hyundai की ओर से Mid Size SUV segment में Creta को ऑफर किया जाता था। कंपनी की ओर से इस SUV को Common variants के साथ ही Knight Edition के तौर पर भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता था, लेकिन facelift के बाद अभी इसका dark edition फिलहाल Market में पेश नहीं किया गया है।

SHARE :

Leave a Comment