BYD Seal हूई भारत में लॉन्च, 650km तक की रेंज

BYD Seal : China कार कंपनी BYD ने इंडिया ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी लग्जरी सेडान BYD Seal EV को लांच कर दिया है। BYD सील की कीमत भारतीय बाजार में 41 लाख रुपए से शुरू है और इसे भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इससे पहले भी BYD ने भारतीय बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियों की पेश की है, लेकिन गाड़ियों ने भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई है।

BYD Seal Price In India

अब बात करें इसके कीमत की तो BYD Seal की कीमत भारतीय बाजार में 41 लाख रुपए से लेकर 53 लाख रुपए है।

BYD Seal Battery And Range

BYD सील में तीन इंजन का प्रयोग किया जाता है। इसमे तीन बैटरी का प्रयोग किया जाता है जिसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

BYD Seal Launched in India

Charging

अब बात करते है चार्जिंग की तो बीड सील में आपको 150 किलोवाट का DCA फास्ट चार्जिंग दिया गया है, जो केवल मात्र 26 मिनट में बैटरी को 30 से 80% तक चार्ज कर देता है।

BYD सील Toyota Camry के समान लगती है। लेकिन यह भारतीय बाजार में एक EV सेडान के रूप में लॉन्च हो रही है। BYD seal में आपको 4800 मिलीमीटर की लंबाई, 1875 मिलीमीटर की चौड़ाई, 1640 मिलीमीटर की ऊंचाई, 2920 मिलीमीटर का व्हीलबेस मिलता है। इसका बूट स्पेस 400 लीटर का है और सामने की और भी 50 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

Features

अब बात करें Features की तो सुविधाओं में इसे 15.6 इंच टच स्क्रीन, घुमावदार इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.50 इंच डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो की सुविधा मिलती है।

इसके साथ ही इसमें दो वायरलेस मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, मेमोरी फंक्शन के साथ 8 way power driver seat, हवादार सीटों के साथ गर्म सीट, पैनोरमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबिएंट लाइटिंग, लग्जरी स्टीयरिंग व्हील, प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ कई बेहतरीन फीचर्स इसमें मिलते हैं।

Safety Features

अब बात करते है सुरक्षा सुविधा की तो सुरक्षा सुविधा में इसमें 8 एयरबैग दिए गए है। साथ ही इसमें ABS के साथ EBD, 360 डिग्री कैमरा की सुविधा भी दी गई है।इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस तकनीकी जैसे फीचर्स दिए गए है। एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ADAS तकनीकी के अंदर लाइन से बाहर जाने पर चेतावनी, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक जाम एसिस्ट, ड्राइवर अटेंशन और अनुकूलित क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।

BYD Seal March Booking Benefit

कंपनी BYD ने मार्च 2024 तक सील की बुकिंग करने वालों को कई लाभ दिए जाने के लिए घोषणा की हैं। BYD की बुकिंग करने वालो को घर पर 7 किलोवाट चार्जर, 3 किलोवाट पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, वहां से लोड बिजली आपूर्ति यूनिट, 6 साल के लिए सड़क किनारे सहायता और निशुल्क प्रशिक्षण सेवा मिलने वाली है।

Warranty

BYD Seal के बैट्री पैक पर आपको 8 साल और या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है, वहीं पर इसके इलेक्ट्रिक मोटर और इलेक्ट्रिक नियंत्रण के लिए 8 वर्ष या फिर 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। इसके अलावा इसके विभिन्न इलेक्ट्रिक उपकरणों के लिए 6 वर्ष या फिर 1.5 लाख किलोमीटर के वारंटी दी जा रही है।

Rivals

लांच होने के बाद इसका मुकाबला BMW i4 के साथ है। इसके अलावा Hyundai Ioniq 5, Kia EV6, Volvo C40 Recharge शामिल हैं।

SHARE :

Leave a Comment