Cheapest 100 CC Bike in India 2025: Hero HF Deluxe Price, Mileage & Features

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


Cheapest
100
CC
Bike
in
India:

भारत
दुनिया
का
सबसे
बड़ा
टू-व्हीलर
मार्केट
है।
मिडिल
क्लास
को
ध्यान
में
रखते
हुए
घरेलू
बाजार
में
तमाम
किफायती
बाइक
बेची
जा
रही
हैं।
इसमें
सबसे
ज्यादा
मोटरसाइकिल
100
सीसी
इंजन
के
साथ
आती
हैं।
अगर
आप
भी
आने
वाले
दिनों
में
एक
सस्ती
बाइक
खरीदने
वाले
हैं,
तो
हमारा
ये
आर्टिकल
आपके
काम
का
है।
हम
आपके
लिए
देश
Most
Affordable
Motorcycle
के
बारे
में
बताएंगे।

देश
की
सबसे
सस्ती
मोटरसाइकिल

मौजूदा
समय
में
Hero
HF
Deluxe
को
देश
की
सबसे
सस्ती
100
सीसी
मोटरसाइकिल
के
रूप
में
खरीदा
जा
सकता
है।
GST
Cut
होने
के
बाद
HF
DELUXE
ALL
BLACK
OBD2B
को
मात्र
₹55,992
में
खरीदा
जा
सकता
है।
RTO
की
फीस
और
इंश्योरेंस
मिलाकर
दिल्ली
में
इसका
On
Road
Price
लगभग
₹67,572
हो
जाएगा।

Cheapest 100 CC Bike in India

इंजन
और
परफॉर्मेंस

हीरो
एचएफ
डीलक्स
में
97.2
सीसी
का
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
बीएस6
इंजन
लगा
है,
जो
8.02
बीएचपी
पावर
और
8.05
एनएम
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
ये
इंजन
स्मूथ
और
रिफाइंड
है,
जो
शहर
की
सड़कों
पर
आसानी
से
0-60
किमी/घंटा
की
स्पीड
हासिल
कर
लेता
है।

टॉप
स्पीड
लगभग
85-90
किमी/घंटा
है,
जो
दैनिक
उपयोग
के
लिए
पर्याप्त
है।
xSENS
FI
टेक्नोलॉजी
के
साथ
ये
इंजन
इंस्टेंट
पिक-अप
और
पावर
डिलीवरी
सुनिश्चित
करता
है।
i3S
(आईडल
स्टार्ट-स्टॉप
सिस्टम)
फीचर
ट्रैफिक
में
फ्यूल
की
बचत
करता
है,
जो
इसे
काफी
हद
तक
ईको-फ्रेंडली
बनाता
है।
हालांकि,
हाईवे
पर
लंबी
दूरी
के
लिए
ये
थोड़ी
कमजोर
पड़
सकती
है,
लेकिन
कम्यूटर
बाइक
होने
के
नाते
ये
अपेक्षित
है।

माइलेज
और
फ्यूल
एफिशिएंसी

माइलेज
के
मामले
में
हीरो
एचएफ
डीलक्स
‘माइलेज
का
हीरो’
कहलाती
है।
इसका
ARAI
सर्टिफाइड
माइलेज
65-70
किमी/लीटर
है,
जबकि
रियल-वर्ल्ड
में
यह
60-65
किमी/लीटर
तक
मिलता
है।
9.6
लीटर
का
फ्यूल
टैंक
लगभग
500-600
किमी
की
रेंज
देता
है,
जो
इसे
लंबी
यात्राओं
के
लिए
परफेक्ट
बनाता
है।

फीचर्स
और
डिजाइन

एचएफ
डीलक्स
का
लुक
सिंपल
लेकिन
प्रीमियम
है।
2025
मॉडल
में
कैनवास
ब्लैक
एडिशन
नया
कलर
ऑप्शन
जुड़ा
है,
जिसमें
ब्लैक
अलॉय
व्हील्स
और
व्हाइट
इंडिकेटर्स
लगे
हैं।
अन्य
कलर्स
में
ब्लू,
रेड,
सिल्वर
और
ग्रे
उपलब्ध
हैं।
फीचर्स
में
ट्यूबलेस
टायर्स
(अलॉय
व्हील्स
वेरिएंट
में),
साइड-स्टैंड
इंजन
कट-ऑफ,
इंटीग्रेटेड
ब्रेकिंग
सिस्टम
(IBS)
और
ड्रम
ब्रेक्स
(फ्रंट
130mm,
रियर
110mm)
शामिल
हैं।

सस्पेंशन
और
ब्रेकिंग

सस्पेंशन
में
फ्रंट
टेलीस्कोपिक
फोर्क्स
और
रियर
ट्विन
शॉक
अब्जॉर्बर्स
हैं,
जो
खराब
सड़कों
पर
अच्छा
कम्फर्ट
देते
हैं।
ब्रेकिंग
IBS
के
साथ
सुरक्षित
है,
लेकिन
डिस्क
ब्रेक
की
कमी
महसूस
हो
सकती
है।
इसका
सीट
हाइट
805mm
है,
जो
छोटे
कद
के
राइडर्स
के
लिए
आरामदायक
है।
वजन
मात्र
112
किलोग्राम
होने
से
हैंडलिंग
आसान
है।

English summary

Cheapest 100 cc bike in india hero hf deluxe

Story first published: Thursday, October 2, 2025, 17:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment