Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Cheapest
7
Seater
Cars
in
India:
अगर
आप
फैमिली
के
लिए
एक
सस्ती
7
सीटर
कार
तलाश
रहे
हैं,
तो
एकदम
सही
पते
पर
आ
पहुंचे
हैं।
अपने
इस
लेख
में
हम
देश
की
3
सबसे
सस्ती
7
सीटर
गाड़ियों
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं,
जिनकी
कीमत
10
लाख
रुपये
से
भी
कम
है।
आइए,
इनके
बारे
में
एक-एक
करके
जानते
हैं।
1.
Renaut
Triber
रेनो
ट्राइबर
भारत
की
सबसे
सस्ती
7-सीटर
कार
है,
जो
मात्र
₹6,29,995
(एक्स-शोरूम)
में
उपलब्ध
है।
ये
कॉम्पैक्ट
एमपीवी
अपने
स्टाइलिश
डिजाइन
और
मॉडर्न
फीचर्स
के
लिए
जानी
जाती
है।
ट्राइबर
में
1.0-लीटर,
3-सिलेंडर
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
72
पीएस
की
पावर
और
96
एनएम
का
टॉर्क
देता
है।
यह
इंजन
5-स्पीड
मैनुअल
या
एएमटी
गियरबॉक्स
के
साथ
उपलब्ध
है।
इसका
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
20
KMPL
है।
ट्राइबर
को
फ्रंट
और
साइड
एयरबैग,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम,
हिल
स्टार्ट
असिस्ट
और
रिवर्स
पार्किंग
सेंसर
मिलते
हैं।
इसके
अलावा,
8-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
वायरलेस
एंड्रॉयड
ऑटो
और
एपल
कारप्ले
के
साथ
थर्ड
रो
के
लिए
एसी
वेंट्स
भी
दिए
गए
हैं।
सात
लोगों
की
फैमिली
के
लिए
ये
परफेक्ट
ऑप्शन
है।
2.
Maruti
Suzuki
Ertiga
मारुति
सुजुकी
अर्टिगा
देश
की
सबसे
पॉपुलर
7-सीटर
एमपीवी
है,
जिसकी
शुरुआती
कीमत
लगभग
8.84
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
है।
ग्राहक
इसे
कम
मेंटेनेंस
कॉस्ट,
ज्यादा
फ्यूल
एफिशियंसी
और
मारुति
केस
भरोसे
के
चलते
खरीदते
हैं।
अर्टिगा
में
1.5-लीटर
K15C
स्मार्ट
हाइब्रिड
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
103
पीएस
की
पावर
और
136.8
एनएम
का
टॉर्क
देता
है।
इसका
क्लेम्ड
माइलेज
लगभग
20.51
किमी/लीटर
(पेट्रोल)
है।
अर्टिगा
में
3-स्टार
ग्लोबल
एनसीएपी
रेटिंग,
स्टैंडर्ड
6
एयरबैग,
एबीएस,
ईबीडी
और
रिवर्स
पार्किंग
सेंसर
जैसे
सेफ्टी
फीचर्स
हैं।
इसके
अलावा,
7-इंच
टचस्क्रीन,
क्रूज
कंट्रोल,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल
और
सेकेंड
व
थर्ड
रो
के
लिए
पर्याप्त
जगह
इसे
फैमिली
के
लिए
परफेक्ट
चॉइस
बनाते
हैं।
3.
Mahindra
Bolero
महिंद्रा
बोलेरो
एक
मजबूत
और
टिकाऊ
7-सीटर
एसयूवी
है,
जिसकी
शुरुआती
कीमत
लगभग
9.81
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
है।
इस
SUV
को
सबसे
ज्यादा
ग्रामीण
इलाकों
में
पसंद
किया
जाता
है।
बोलेरो
में
1.5-लीटर
mHAWK
75
डीजल
इंजन
है,
जो
75
पीएस
की
पावर
और
210
एनएम
का
टॉर्क
देता
है।
यह
केवल
5-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
के
साथ
उपलब्ध
है।
बोलेरो
का
मजबूत
बॉडी
स्ट्रक्चर
इसे
टिकाऊ
बनाता
है।
इसमें
डुअल
एयरबैग,
एबीएस
और
रिवर्स
पार्किंग
सेंसर
जैसे
जरूरी
सेफ्टी
फीचर्स
हैं।
हालांकि,
इसकी
ग्लोबल
एनसीएपी
रेटिंग
अभी
उपलब्ध
नहीं
है।
बोलेरो
का
इंटीरियर
काफी
सिंपल
है,
लेकिन
ये
पर्याप्त
स्पेस
और
कम्फर्ट
प्रदान
करता
है।
यह
उन
लोगों
के
लिए
परफेक्ट
ऑप्शन
है,
जो
कम
दाम
में
एक
मजबूत
और
किफायती
7-सीटर
एसयूवी
चाहते
हैं।
English summary
Cheapest 7 seater cars in india under 10 lakh price design features and mileage details
Story first published: Friday, August 29, 2025, 15:00 [IST]