Two Wheelers
oi-Adarsh Kumar
दिवाली
सीजन
में
Royal
Enfield
Hunter
350
खरीदने
वालों
के
लिए
एक
बढ़िया
खबर
है।
दरअसल
यह
मोटरसाइकिल
अब
Amazon
पर
भी
मिल
रही
है,
जहां
शानदार
डिस्काउंट
के
साथ
नो
कॉस्ट
EMI
जैसे
बेनिफिट्स
का
फायदा
उठा
सकते
हैं।
आइए
इसकी
कीमत
और
खासियत
जान
लेते
हैं।
Royal
Enfield
Hunter
350
की
कीमत
रॉयल
एनफील्ड
ने
अमेज़न
इंडिया
के
साथ
हाथ
मिलकर
अपनी
पॉपुलर
350cc
रेंज
को
ऑनलाइन
बेच
रही
है।
जिसके
तहत
आप
Hunter
350
को
आप
मात्र
₹4,999
की
बुकिंग
अमाउंट
में
घर
बैठे
मंगा
सकते
हैं।
इस
मोटरसाइकिल
की
एक्स
शोरूम
कीमत
₹1,37,640
से
लेकर
टॉप
वेरिएंट
के
लिए
₹1,66,883
तक
जाती
है।
बता
दें
GST
कटौती
के
बाद
कीमतों
में
और
भी
कमी
आई
है।
Amazon
पर
फेस्टिव
सीजन
में
Royal
Enfield
Hunter
350
के
कुछ
वैरिएंट्स
पर
₹10,000
तक
का
डिस्काउंट
दिया
जा
रहा
है।
इसके
अलावा
चुनिंदा
क्रेडिट
कार्ड
यूजर्स
को
नो-कॉस्ट
EMI
और
एक्सचेंज
ऑफर
का
भी
फायदा
मिल
रहा
है।
अधिक
जानकारी
के
लिए
आप
ऑनलाइन
चेक
कर
सकते
हैं।
Royal
Enfield
Hunter
350:
इंजन
और
माइलेज
इस
मोटरसाइकिल
में
J-सीरीज
349cc
एयर-ऑयल
कूल्ड
इंजन
मिलता
है।
यह
इंजन
6,100
आरपीएम
पर
20.2
bhp
पावर
और
4,000
आरपीएम
पर
27
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
5-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
स्लिप-एंड-असिस्ट
क्लच
मिलता
है,
जो
शिफ्टिंग
को
स्मूथ
बनाता
है।
शहर
की
सड़कों
पर
ये
बाइक
हल्की
और
स्मूद
है,
जबकि
हाईवे
पर
भी
अच्छा
रिस्पॉन्स
मिलता
है।
टॉप
स्पीड
करीब
130
किमी/घंटा
है।
Royal
Enfield
Hunter
350
का
माइलेज
करीब
36
से
40
kmpl
तक
का
है,
जो
इसकी
कैटेगरी
में
काफी
बेहतर
माना
जाता
है।
हल्के
वजन
(181
किग्रा)
और
छोटे
व्हीलबेस
के
चलते
यह
बाइक
सिटी
ट्रैफिक
में
आसानी
से
कंट्रोल
होती
है।
Royal
Enfield
Hunter
350
की
खासियत
इस
मोटरसाइकिल
में
रेट्रो-मॉडर्न
डिजाइन
है।
इसमें
राउंड
हेडलैंप,
टियरड्रॉप
फ्यूल
टैंक,
फ्लैट
हैंडलबार
और
सिंगल-पीस
सीट
मिलते
हैं।
ये
7
कलर्स
में
आती
है,
जैसे
ग्रेफाइट
ग्रे
या
एमराल्ड
ग्रीन,
जो
दीवाली
के
मूड
से
मैच
करते
हैं।
Hunter
350
में
फ्रंट
और
रियर
डिस्क
ब्रेक्स
के
साथ
ड्यूल-चैनल
ABS,
एनालॉग
स्पीडोमीटर
के
साथ
डिजिटल
LCD
स्क्रीन,
ट्रिपर
नेविगेशन
सिस्टम,
USB
चार्जिंग
पोर्ट,
साइड
स्टैंड
इंडिकेटर,
लो
बैटरी/ऑयल
अलर्ट,
और
17-इंच
अलॉय
व्हील्स
के
साथ
ट्यूबलेस
टायर्स
जैसे
फीचर्स
हैं।
English summary
Diwali 2025 offers royal enfield hunter available on amazon 349cc engine 40 kmpl mileage
Story first published: Wednesday, October 15, 2025, 14:00 [IST]