How To Book Full Train IRCTC: पूरी ट्रेन बुक करने पर कितना देना होगा किराया, आसान स्टेप्स में समझें पूरा प्रोसेस

Off Beat

oi-Adarsh Kumar


How
To
Book
Full
Train:

क्या
आप
किसी
बड़े
ग्रुप
ट्रिप,
शादी
या
टूर
के
लिए
पूरी
ट्रेन
या
कोच
बुक
करना
चाहते
हैं?
अगर
हां,
तो
अब
ये
आसानी
से
संभव
है।
पूरी
ट्रेन
बुक
करने
के
लिए
भारतीय
रेलवे
ने
फुल
टैरिफ
रेट
(FTR)
सर्विस
शुरू
की
है,
जिसके
जरिए
आप
एक
पूरा
कोच
या
पूरी
ट्रेन
को
ऑनलाइन
या
रेलवे
स्टेशन
से
बुक
कर
सकते
हैं।
आइए
बुकिंग
प्रोसेस
को
स्टेप
बाय
स्टेप
समझ
लेते
हैं।

FTR
क्या
है
और
कौन
कर
सकता
है
बुक

FTR
यानी
फुल
टैरिफ
रेट,
इंडियन
रेलवे
की
एक
स्पेशल
सर्विस
है,
जहां
आप
पूरी
ट्रेन
या
अलग-अलग
कोच
बुक
कर
सकते
हैं।
यह
आमतौर
पर
ग्रुप
ट्रैवल,
वेडिंग
पार्टी,
टूरिस्ट
ग्रुप
या
स्पेशल
इवेंट्स
के
लिए
इस्तेमाल
होती
है।
ट्रेन
में
कम
से
कम
18
कोच
होने
चाहिए
(जिनमें
2
SLR
कोच
जरूरी
हैं),
और
मैक्सिमम
24
कोच
तक
बुक
किए
जा
सकते
हैं।
कोच
बुकिंग
के
लिए
मैक्सिमम
10
कोच
एक
ट्रेन
में
ऐड
किए
जा
सकते
हैं।

Railway

IRCTC
से
कैसे
बुक
कर
सकते
हैं
पूरी
ट्रेन

FTR
के
तहत
पूरी
ट्रेन
या
कोच
बुकिंग
6
महीने
पहले
से
शुरू
होती
है
और
यात्रा
की
तारीख
से
कम
से
कम
30
दिन
पहले
तक
की
जा
सकती
है।
रजिस्ट्रेशन
अमाउंट
पे
करने
के
बाद
ही
कन्फर्मेशन
मिलता
है।
ध्यान
दें,
रजिस्ट्रेशन
से
अलॉटमेंट
की
गारंटी
नहीं
है

यह
कोच
की
उपलब्धता
और
रेलवे
की
नियमों
पर
डिपेंड
करता
है।

ऑनलाइन
ऐसे
बुक
कर
सकते
हैं
पूरी
ट्रेन


1.

पूरी
ट्रेन
या
फिर
कोच
को
ऑनलाइन
बुक
करने
के
लिए
आपको

IRCTC

की
वेबसाइट
फुल
टैरिफ
रेक
(https://ftr.irctc.co.in)
पर
जाकर
अपना
अकाउंट
बनाना
होगा
और
लॉगिन
करना
होगा।


2.
सर्विस
चुनें:

कोच,
ट्रेन
या
सैलून।


3.
जर्नी
डिटेल्स
एंटर
करें:

स्टार्ट
और
एंड
स्टेशन,
ट्रेन
प्रेफरेंस,
डेट्स
और
कोच
की
संख्या।

4.
पैसेंजर
लिस्ट
अपलोड
करें
और
रिक्वेस्ट
सबमिट
करें।

इसके
बाद
आपको
एक
रेफरेंस
नंबर
और
रजिस्ट्रेशन
राशि
प्राप्त
होगी,
जिसे
6
दिनों
के
अंदर
जमा
करना
होता
है।
भुगतान
के
बाद
आपको
एक
FTR
नंबर
मिलेगा,
जो
कि
बुकिंग
कंफर्मेशन
का
प्रमाण
होता
है।

Railway

ऑफलाइन
बुकिंग
(स्टेशन
काउंटर
पर)
से
कैसे
करें


1.

पूरी
ट्रेन
या
कोच
को
ऑफलाइन
बुक
करने

लिए
ओरिजिन
स्टेशन
(जहां
से
जर्नी
शुरू
होनी
है,
और
ट्रेन
का
कम
से
कम
10
मिनट
का
स्टॉप
हो)
पर
चीफ
बुकिंग
सुपरवाइजर
(CBS)
या
स्टेशन
मैनेजर
से
मिलना
होगा।


2.

जर्नी
डिटेल्स
के
साथ
रिक्वेस्ट
सबमिट
करना
होगा।


3.

CBS
सिस्टम
से
स्लिप
इश्यू
करेगा,
जिसमें
रेफरेंस
नंबर
और
रजिस्ट्रेशन
अमाउंट
होगा।


4.

UTS
काउंटर
पर
अमाउंट
पे
करें
और
FTR
नंबर
लें।


5.

FTR
नंबर
लेकर
CBS
ऑफिस
वापस
जाएं
और
बुकिंग
डिटेल्स
रिट्रीव
करें।

रेलवे
के
नियमों
के
अनुसार
कोच
अटैच
या
डिटैच
केवल
उन
स्टेशनों
पर
हो
सकता
है
जहां
ट्रेन
का
कम
से
कम
10
मिनट
का
स्टॉप
हो।

पूरी
ट्रेन
बुक
करने
में
कितना
होगा
खर्च

रजिस्ट्रेशन
अमाउंट
सिक्योरिटी
डिपॉजिट
की
तरह
है,
जो
बाद
में
अडजस्ट
या
रिफंड
हो
सकता
है।
लेकिन
असल
फेयर
अलग
से
कैलकुलेट
होता
है,
जो
फुल
टैरिफ
रेट
पर
बेस्ड
है।

एक
पूरा
कोच
बुक
करने
के
लिए
लगभग
₹50,000
का
बेसिक
चार्ज
देना
होता
है।
यह
प्राइस
रेलवे
जोन
और
कोच
के
आधार
पर
अलग
हो
सकती
है।
अधिक
और
सटीक
जानकारी
के
लिए
आप
नजदीकी
जंक्शन
से
संपर्क
कर
सकते
हैं।


ट्रेन
बुकिंग
अमाउंट
(लगभग)


1.

मिनिमम
18
कोच
(2
SLR
सहित)
के
लिए
7
दिनों
तक:
₹9,00,000


2.

18
से
ज्यादा
कोच:
एक्स्ट्रा
₹50,000
प्रति
कोच


3.

अगर
ट्रेन
में
18
से
कम
कोच
हैं,
तब
भी
18
कोच
का
मिनिमम
चार्ज
लगेगा

पूरी
ट्रेन
बुक
करने
से
पहले
इन
बातों
का
रखें
ध्यान


1.

पैसेंजर
लिस्ट
सबमिट
करना
जरूरी
है।


2.

अगर
पेमेंट
6
दिनों
में
नहीं
हुआ,
तो
रेफरेंस
नंबर
फ्लश
हो
जाएगा
और
प्रोसेस
दोबारा
शुरू
करना
पड़ेगा।


3.

यह
सुविधा
सभी
के
लिए
उपलब्ध
है,
लेकिन
प्रायोरिटी
ग्रुप
ट्रैवल
को
दी
जाती
है।


4.

ज्यादा
जानकारी
के
लिए
IRCTC
हेल्पलाइन
139
पर
कॉल
करें
या
ऑफिशियल
वेबसाइट
चेक
करें।

English summary

Full train booking irctc check process price fare details in hindi

Story first published: Monday, September 1, 2025, 18:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment