GST Reforms 2025: टाटा नेक्सॉन की कीमत में 1.55 लाख तक की कटौती, इंटीरियर फीचर्स, इंजन और माइलेज की पूरी जानकारी

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

GST
Reforms
के
बाद
इंडियन
ऑटोमोबाइल
इंडस्ट्री
में
एक
अलग
ही
उत्साह
देखने
को
मिल
रहा
है।
देश
की
तमाम
कार
निर्माता
कंपनियों
ने
सरकार
द्वारा
दी
गई
टैक्स
में
छूट
को
सीधे
तौर
पर
ग्राहकों
तक
पहुंचाने
का
फैसला
किया
है।
सबसे
पहले
इस
बात
की
घोषणा
Tata
Motors
ने
की।
कंपनी
अपनी
पॉपुलर
एसयूवी
Tata
Nexon
को
भी
सस्ता
करने
जा
रही
है।
आइए
जानते
हैं
कि
नई
नेक्सॉन
की
कीमतों
में
कितना
बदलाव
आएगा?

Tata
Nexon
हुई
सस्ती

GST
Cut
के
बाद
टाटा
नेक्सॉन
की
कीमत
में
ठीक
ठाक
गिरावट
आई
है।
ग्राहक
इसे
अब
अधिकतम
1.55
लाख
रुपये
तक
की
छूट
के
साथ
खरीद
सकते
हैं।
8
लाख
रुपये
की
शुरुआती
कीमत
पर
बिकने
वाली
टाटा
नेक्सॉन
अब
मात्र
7,32,000
रुपये(एक्स
शोरूम)
में
मिल
जाएगी।
इस
तरह
बेस
वेरिएंट
में
भी
68,000
रुपये
का
GST
कम
हुआ
है।
आइए
वेरिएंट-
वाइज
छूट
पर
एक
नजर
डालते
हैं-


वेरिएंट

बचत
(अनुमानित)

पेट्रोल
वेरिएंट
Smart
/
Smart+
/
Smart+
S
₹68,000

₹82,000
Pure
/
Pure+
S
₹82,000

₹85,000
Creative
/
Creative+
S
/
Creative+
PS
(डार्क
और
डुअल
टोन)
₹96,000

₹1.18
लाख
Fearless+
PS
(डार्क
और
डुअल
टोन)
₹1.13
लाख

₹1.25
लाख

डीजल
वेरिएंट
Smart+
/
Smart+
S
₹1.00
लाख
Pure
/
Pure+
S
₹1.09
लाख

₹1.12
लाख
Creative
/
Creative+
S
/
Creative+
PS
(डार्क
और
डुअल
टोन)
₹1.23
लाख

₹1.43
लाख
Fearless+
PS
(डार्क
और
डुअल
टोन)
₹1.46
लाख

₹1.55
लाख

सीएनजी
वेरिएंट
Smart+
/
Smart+
S
₹76,000

₹88,000
Pure
/
Pure+
S
₹91,000

₹1.00
लाख
Creative
/
Creative+
S
/
Creative+
PS
(डार्क
और
डुअल
टोन)
₹1.02
लाख

₹1.17
लाख
Fearless+
PS
(डार्क
और
डुअल
टोन)
₹1.21
लाख

₹1.23
लाख

इंटीरियर
और
फीचर्स

इंटीरियर
की
बात
करें,
तो
इसे
10.25-इंच
फ्लोटिंग
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
दिया
गया
है,
जो
वायरलेस
एंड्रॉयड
ऑटो
और
एपल
कारप्ले
सपोर्ट
करता
है।
इसके
अलावा,
10.25-इंच
का
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले
मिलता
है,
जो
स्पीड,
फ्यूल
एफिशिएंसी
और
अन्य
जरूरी
जानकारी
को
रियल-टाइम
में
दिखाता
है।

Tata Nexon Price Cut

इंटीरियर
में
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स
उपलब्ध
हैं,
जो
गर्मी
के
मौसम
में
आराम
प्रदान
करती
हैं।
पैनोरमिक
सनरूफ
टॉप
वेरिएंट्स
में
स्टैंडर्ड
है।
JBL
साउंड
सिस्टम
के
साथ
9
स्पीकर्स
और
सब-वूफर
इंस्टॉल
हैं,
जो
360-डिग्री
सराउंड
साउंड
एक्सपीरिएंस
देते
हैं।

वायरलेस
चार्जिंग
पैड,
ऑटोमेटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
क्रूज
कंट्रोल
और
360-डिग्री
कैमरा
जैसे
फीचर्स
नेक्सॉन
को
सेगमेंट
में
टॉप
पर
रखते
हैं।
सीटिंग
के
लिए
लेदरेट
अपहोल्स्ट्री
है,
जो
प्रीमियम
लुक
देती
है।
रियर
सीट
स्पेस
अच्छा
है,
जहां
पैसेंजर्स
को
पर्याप्त
लेग
रूम
और
हेडरूम
मिलता
है।

इंजन
और
माइलेज

टाटा
नेक्सॉन
को
कुल
तीन
इंजन
ऑप्शन्स
में
खरीदा
जा
सकता
है।
पहला
1.2-लीटर
टर्बोचार्ज्ड
रेवोट्रॉन
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
1199
सीसी
का
है
और
118
बीएचपी
पावर
के
साथ
170
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
ये
5-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
एएमटी
या
7-स्पीड
डीसीटी
ट्रांसमिशन
के
साथ
आता
है।

दूसरा,
1.2-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
सीएनजी
वेरिएंट
है,
जो
99
बीएचपी
पावर
देता
है
और
ईको-फ्रेंडली
ड्राइविंग
के
लिए
परफेक्ट
है।
तीसरा,
1.5-लीटर
टर्बो
डीजल
इंजन
1497
सीसी
का
है,
जो
113
बीएचपी
पावर
और
260
एनएम
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
यह
6-स्पीड
मैनुअल
या
एएमटी
के
साथ
उपलब्ध
है।
इसका
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
डीजल
के
साथ
24.08
KMPL
है।

English summary

Gst reforms 2025 tata nexon price cut features engine mileage

Story first published: Monday, September 8, 2025, 10:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment