Off Beat
oi-Adarsh Kumar
PM
Modi
Birthday
Special:
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
का
आज
अपना
75वां
जन्मदिन
मना
रहे
हैं।
इस
खास
मौके
पर
उनकी
राजनीतिक
सफर
का
अहम
साथी
लग्जरी
और
सिक्योरिटी
से
लैस
कारों
की
भी
चर्चा
हो
रही
है।
पीएम
मोदी
के
साथ
सेफ्टी
प्रोटोकॉल
के
चलते
खास
गाड़ियों
का
काफिला
चलता
है,
लेकिन
इनमें
सबसे
चर्चित
है
Range
Rover
Sentinel
SUV।
यह
कार
न
सिर्फ
लग्जरी
है,
बल्कि
बुलेटप्रूफ
और
बम
प्रूफ
फीचर्स
के
साथ
आती
है,
जो
इसे
बेहद
खास
बनाती
है।
यह
SUV
‘चलता-फिरता
किला’
मानी
जाती
है,
जो
दुनियाभर
में
VIP
सुरक्षा
के
लिए
सबसे
भरोसेमंद
गाड़ियों
में
शुमार
है
आइए
इसकी
कीमत
और
स्पेसिफिकेशन
जान
लेते
हैं।
Range
Rover
Sentinel
SUV
की
कीमत
और
खासियत
इस
एसयूवी
की
कीमत
लगभग
10
से
15
करोड़
रुपये
के
बीच
है,
और
यह
खास
तौर
पर
हाई-प्रोफाइल
सुरक्षा
के
लिए
बनाई
जाती
है।
यह
एक
हाई-सेक्योरिटी
SUV
है,
जिसमें
कई
लेवल
पर
कस्टमाइजेशन
किए
जाते
हैं,
जिसकी
इसकी
कीमत
आम
गाड़ियों
जैसी
नहीं
है।
यह
लैंड
रोवर
की
स्पेशल
व्हीकल
ऑपरेशंस
(SVO)
डिविजन
द्वारा
बनाई
गई
एक
आर्मर्ड
SUV
है।
Range
Rover
Sentinel
की
खासियत
इस
प्रकार
है।
1.
ये
SUV
आर्मर
शेल
के
साथ
आती
है,
जो
AK-47
राइफल
तक
के
बुलेट
और
IED
धमाके
को
भी
झेल
सकती
है।
2.
टायर
पंक्चर
होने
की
स्थिति
में
भी
यह
80
किमी/घंटा
की
स्पीड
पर
50
किमी
तक
चल
सकती
है,
यानी
रन-फ्लैट
टायर्स
इसमें
मौजूद
हैं।
3.
इसमें
स्पेशल
आर्मर्ड
ग्लास,
बायोलॉजिकल,
गैस
और
केमिकल
अटैक
से
सुरक्षा,
और
इमरजेंसी
एग्जिट
सिस्टम
भी
है।
4.
इसकी
बॉडी
और
छत
धमाके
व
गोलियों
से
बचाव
के
लिए
यूरोपीयन
आर्मर
स्टैंडर्ड
पर
टेस्टेड
है।
5.
स्पेशल
सस्पेंशन
व
चेसिस
प्लेटफॉर्म,
पब्लिक
एड्रेस
सिस्टम
के
साथ
कई
मॉडर्न
फीचर्स
दिए
गए
हैं।
6.
फ्यूल
टैंक,
बैटरी
और
ECU
पर
भी
स्पेशल
प्रोटेक्शन
दी
गई
है।
7.
इमरजेंसी
स्थिति
में
बचाव
के
लिए
इसमें
ऑक्सीजन
सप्लाई
सिस्टम
और
फायर
सप्रेशन
सिस्टम
भी
दिया
गया
है।
Range
Rover
Sentinel
SUV:
इंजन
और
परफॉर्मेंस
Range
Rover
Sentinel
में
Jaguar
सोर्स्ड
5.0L
सुपरचार्ज्ड
V8
पेट्रोल
इंजन
मिलता
है,
जो
करीब
375-380
bhp
पावर
जेनरेट
करता
है
और
508
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
यह
SUV
सिर्फ
10.4
सेकंड
में
0-100
किमी/घंटा
की
रफ्तार
पकड़
सकती
है,
और
इसकी
टॉप
स्पीड
लिमिटेड
193
किमी/घंटा
है।
सिक्योरिटी
फीचर्स
के
साथ
यह
SUV
अंदर
से
बेहद
लग्जरी
है।
Range
Rover
Sentinel
में
प्रीमियम
लेदर
सीट्स,
एडवांस्ड
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
क्लाइमेट
कंट्रोल
और
हाई-क्वालिटी
ऑडियो
सिस्टम
मिलता
है।
English summary
Happy birthday narendra modi range rover sentinel suv price features engine specifications
Story first published: Wednesday, September 17, 2025, 9:46 [IST]