Harley-Davidson X440: GST 2.0 बढ़ोतरी के बावजूद कीमत में बदलाव नहीं, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Harley-Davidson
ने
हाल
ही
में
घोषणा
की
है
कि
वो
अपनी
पॉपुलर
मोटरसाइकिल
X440
पर
GST
2.0
के
तहत
बढ़े
हुए
टैक्स
को
खुद
ही
वहन
करेंगे।
भारत
में
350cc
से
अधिक
की
मोटरसाइकिलों
पर
GST
को
28%
(3%
सेस
के
साथ)
से
बढ़ाकर
40%
कर
दिया
गया
है।

X440
की
कीमत
में
लगभग
20,000
रुपये
की
बढ़ोतरी
होने
की
उम्मीद
थी,
लेकिन
हार्ले-डेविडसन
और
इसके
पार्टनर
हीरो
मोटोकॉर्प
ने
ग्राहकों
को
राहत
देते
हुए
कीमतों
को
अपरिवर्तित
रखने
का
निर्णय
लिया
है।
ये
कदम
X440
को
मिडिल-वेट
सेगमेंट
में
रॉयल
एनफील्ड
क्लासिक
350
और
ट्रायम्फ
स्पीड
400
जैसे
कंपटीटर्स
के
साथ
खड़े
रहने
में
मदद
करेगा।

Harley Davidson X440

कितने
में
मिलेगी
X440?

Harley-Davidson
X440
तीन
वेरिएंट
ऑप्शन-
डेनिम,
विविड
और
S
में
उपलब्ध
है।
इसकी
एक्स-शोरूम
(दिल्ली)
कीमतें
इस
प्रकार
हैं-

  • डेनिम:
    ₹2,39,500
    (स्पोक
    व्हील्स,
    मस्टर्ड
    डेनिम
    रंग)
  • विविड:
    ₹2,59,500
    (मेटालिक
    डार्क
    सिल्वर,
    मेटालिक
    थिक
    रेड,
    गोल्डफिश
    सिल्वर,
    मस्टर्ड)
  • एस:
    ₹2,79,599
    (बाजा
    ऑरेंज,
    मैट
    ब्लैक)

ये
कीमतें
GST
वृद्धि
के
बावजूद
अपरिवर्तित
हैं
और
कंपनी
ने
2
साल
की
मुफ्त
रोड-साइड
असिस्टेंस
(RSA)
और
8
साल
तक
की
वारंटी
भी
पेश
की
है,
जिससे
येबाइक
और
भी
वैल्यू
फॉर
मनी
बन
जाती
है।

डिजाइन
डिटेल

X440
का
डिजाइन
हार्ले-डेविडसन
की
क्लासिक
क्रूजर
स्टाइल
को
मॉडर्न
रोडस्टर
टच
के
साथ
जोड़ता
है।
इसका
रेट्रो-मॉडर्न
लुक
राउंड
हेडलैंप,
सिंगल-सीट
डिजाइन
और
मस्कुलर
फ्यूल
टैंक
के
साथ
आकर्षक
है।

डेनिम
वेरिएंट
में
स्पोक
व्हील्स
और
मिनिमलिस्टिक
लुक
है,
जबकि
विविड
और
S
वेरिएंट्स
में
अलॉय
व्हील्स
और
प्रीमियम
फिनिश
दी
गई
है।
बाइक
का
क्रोम
और
मैट
फिनिश
का
मिश्रण
इसे
प्रीमियम
और
स्टाइलिश
बनाता
है,
जो
युवा
और
अनुभवी
राइडर्स
दोनों
को
आकर्षित
करता
है।

इंजन
और
माइलेज

हार्ले-डेविडसन
X440
में
440cc
का
सिंगल-सिलेंडर,
एयर-ऑयल
कूल्ड
इंजन
है,
जो
27
bhp
की
पावर
और
38
Nm
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
ये
पावरट्रेन
6-स्पीड
गियरबॉक्स
और
स्लिपर
क्लच
के
साथ
आता
है,
जो
स्मूथ
और
रिस्पॉन्सिव
राइडिंग
अनुभव
प्रदान
करता
है।
बाइक
का
वजन
190.5
किलोग्राम
है
और
इसकी
सीट
हाइट
805
मिमी
है।
इसका
माइलेज
भी
32-35
KMPL
के
आस-पास
है।

English summary

Harley davidson x440 price unchanged after gst hike check details

Story first published: Wednesday, September 24, 2025, 18:30 [IST]

SHARE :

Leave a Comment