100-150cc
सेगमेंट
की
तरह
अब
भारत
में
400cc
मोटरसाइकिल
भी
काफी
पॉपुलर
हो
रही
है।
यही
वजह
है
कि
ज्यादातर
टू-व्हीलर्स
कंपनी
इस
सेगमेंट
में
एंट्री
कर
रही
है।
इसी
क्रम
में
Hero
MotoCorp
और
Harley-Davidson
ने
नया
Harley-Davidson
X440
T
लॉन्च
किया
है।
यह
एक
प्रीमियम
मॉडल
है,
जो
पावरफुल
इंजन
और
शानदार
डिजाइन
के
साथ
आती
है।
यह
2023
में
लॉन्च
हुए
Harley-Davidson
X440
मॉडल
का
अपडेटेड
वर्ज़न
है
और
आधुनिक-रेट्रो
रोडस्टर
चाहने
वालों
को
ध्यान
में
रखकर
बनाया
गया
है।
हमने
हाल
ही
में
इस
मोटरसाइकिल
को
चलाया
है
और
आपके
लिए
परफॉर्मेंस
रिव्यू
लेकर
आए
हैं,
तो
चलिए
एक-एक
कर
सारे
प्वाइंट्स
को
समझते
हैं।
Harley-Davidson
X440
T
Review:
एक्सटीरियर
डिजाइन
Harley-Davidson
X440
T
में
पुराने
मॉडल
से
72
नए
बदलाव
हैं।
सबसे
बड़ा
अपडेट
ओपन
वायरिंग
की
प्रॉब्लम
को
फिक्स
करना
है,
जिससे
बाइक
क्लीन
और
स्मूथ
दिखती
है।
फ्रंट
में
राउंड
LED
हेडलाइट
है,
जिसमें
अलग
DRL
लाइट्स
हैं।
ये
रोडस्टर
लुक
को
और
आकर्षक
बनाती
हैं।
मेटल
फ्रंट
फेंडर
इसे
और
मजबूत
व
स्टाइलिश
बनाता
है।
फ्यूल
टैंक
और
रियर
डिजाइन
Harley-Davidson
XR
1200
से
इंस्पायर्ड
है।
इसके
फ्रंट
में
18
इंच
और
रियर
में
17
इंच
के
व्हील
मिलता
है।
सस्पेंशन
के
लिए
फ्रंट
में
43mm
USD
फोर्क्स
(130mm
ट्रैवल)
और
रियर
में
गैस-चार्ज्ड
ट्विन
शॉक्स
(7-स्टेप
प्रीलोड
एडजस्ट)
सेटअप
मिलते
हैं।
Harley-Davidson
X440
T
Review:
इंटीरियर
अपडेट
X440
T
का
एग्जॉस्ट
सिस्टम
को
अपडेट
करते
हुए
हीट
शील्ड
जोड़ा
गया
है,
जो
थर्मल
मैनेजमेंट
को
बेहतर
बनाता
है।
इंजन
वही
440cc
वाला
है,
लेकिन
ज्यादा
रिफाइंड
है।
फ्यूल
टैंक
पर
नए
ग्राफिक्स
हैं,
जो
XR
1200
की
याद
दिलाते
हैं।
राइडर्स
को
लंबी,
कंफर्टेबल
टूरिंग
सीट
मिलती
है।
हमने
इसे
गोवा
की
हाईवे,
छोटी
गलियां
और
खराब
रोड्स
पर
चलाई
हैं,
जहां
सीट
से
कम्फर्ट
बेहतर
रखा
है।
रियर
फ्रेम
को
री-डिजाइन
किया
गया
है,
जो
बाइक
को
फ्रेश
लुक
देता
है।
ब्रेक
लाइट
और
इंडिकेटर्स
नए
डिजाइन
में
फिट
हैं।
ये
चेंजेस
बाइक
काफी
हद
तक
आकर्षक
बनाते
हैं।
राइडिंग
पोजिशन
में
वाइड
हैंडलबार
है,
जो
एर्गोनॉमिक्स
को
आसान
बनाता
है।
बार-एंड
मिरर्स
स्टैंडर्ड
हैं,
ये
अच्छी
विजिबिलिटी
देते
हैं
और
रोडस्टर
स्टाइल
बढ़ाते
हैं।
3.5
इंच
का
TFT
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
आपको
ABS,
ट्रैक्शन
कंट्रोल,
और
राइडिंग
मोड
जैसे
फीचर्स
की
पूरी
जानकारी
देता
है।
Harley-Davidson
X440
T
Review:
इंजन
और
परफॉर्मेंस
Harley-Davidson
X440
T
में
440cc
सिंगल-सिलेंडर,
एयर-ऑयल
कूल्ड
इंजन
है।
यह
6,000
rpm
पर
27
bhp
पावर
और
4,000
rpm
पर
38
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
लो-एंड
टॉर्क
स्ट्रॉन्ग
है,
जो
स्पीड
ब्रेकर्स
और
गड्ढों
पर
आसानी
से
क्रॉस
करने
में
मदद
करता
है।
डुअल
डिस्क
ब्रेक्स
स्मूथ
स्टॉपिंग
देते
हैं।
ऑफ-रोड
के
लिए
रियर
ABS
ऑफ
कर
सकते
हैं।
इसका
वजन
192
kg
है,
फिर
भी
सिटी
रोड्स
पर
बेहतर
हैंडलिंग
मिलती
है।
Harley-Davidson
X440
T
Review:
रियल-वर्ल्ड
राइडिंग
एक्सपीरियंस
गोवा
टेस्ट
राइड
में
X440
T
ने
हर
तरह
के
रोड
कंडीशन
पर
बेहतर
परफॉर्म
किया।
छोटी
गलियां,
ब्रॉड
रोड्स
और
ट्रैफिक
–
सब
आसानी
से
मैनेज
होता
है।
इंजन
हीट
नहीं
हुआ,
यहां
तक
कि
क्राउडेड
एरिया
में
भी।
बाइक
वजनदार
होने
के
बावजूद
ट्रैफिक
में
मैन्यूवरिंग
आसान
है।
पावर
और
एक्सीलरेशन
कॉन्फिडेंट
राइड
देते
हैं।
Harley-Davidson
X440
T
हाईवे
पर
130
kmph
तक
आसानी
से
पहुंचती
है।
बेस्ट
क्रूजिंग
के
लिए
स्पीड
100-110
kmph
के
बीच
रखना
बेहतर
है,
120
kmph
से
ऊपर
जाने
पर
थोड़ी
वाइब्रेशन
फील
होती
है।
Harley-Davidson
X440
T
को
लेकर
हमारी
राय
Harley-Davidson
X440
T
एक
फीचर
पैक्ड
बाइक
है।
स्विचेबल
ABS,
ट्रैक्शन
कंट्रोल,
डिजिटल
क्लस्टर
और
राइड
मोड्स
इसे
मॉडर्न
बनाते
हैं।
यह
डेली
कम्यूटर्स
के
लिए
बेस्ट
रेट्रो
रोडस्टर
है।
इसे
आप
4
कलर
ऑप्शन
में
खरीद
सकते
हैं।
कुल
मिलाकर,
यह
उन
राइडर्स
के
लिए
बेहतरीन
ऑप्शन
है,
जो
डेली
कम्यूट
+
वीकेंड
राइडिंग
दोनों
के
लिए
एक
भरोसेमंद,
स्टाइलिश
और
आरामदायक
बाइक
चाहते
हैं।
सेगमेंट
में
इसका
मुकाबला
Royal
Enfield
Himalayan
से
है।
Harley-Davidson
X440
T
की
कितनी
है
कीमत?
X440
T
–
₹2,79,500
X440
Vivid
–
₹2,34,500
X440
S
–
₹2,54,900