Hero और Harley की Partnerships, लॉन्‍च होंगी नई बाइक्‍स, जानें जानकारी

Hero and Harley Partnerships : मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक Hero MotoCorp and Harley Davidson बहुत जल्‍द new bikes को Indian market में launch कर सकती हैं। दोनों कंपनियों के विस्‍तार को लेकर और क्‍या जानकारी मिली है। हम आपको इस पोस्ट में बता रहे हैं।

Hero और Harley लाएंगी New Bikes

रिपोर्ट्स के अनुसार भारत की प्रमुख two wheeler manufacturers Hero Motocorp और अमेरिका की प्रमुख two wheeler company Harley Davidson भारत में अपना विस्‍तार करने की तैयारी कर रही हैं। दोनों कंपनियां मिलकर जल्‍द ही इसकी officially घोषणा भी कर सकती हैं और इसके अतिरिक्त दोनों कंपनियों की Partnerships में कई और बेहतरीन Bikes को भारत में launch किया जा सकता है।

किस सेगमेंट में आएंगी Bikes

अभी कंपनी की ओर से किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कंपनियां मिलकर भारत में कई और premium segment में बाइक्‍स को ला सकती हैं। जिसमें 500 cc और उससे बड़ी बाइक्‍स के सेगमेंट शामिल हैं। इसके साथ ही Harley की सभी Bikes का production, service, sales को भी Hero ही संभालेगी।

Partnerships में launch हुई है एक Bike

Hero MotoCorp and Harley Davidson की Partnerships में एक Bike को पिछले साल launch किया गया था। दोनों कंपनियों ने मिलकर X440 बाइक को भारत में साल 2023 में launch किया था। इस Bike को पूरी तरह से Hero MotoCorp ने बनाया था, लेकिन इसे harley davidson के नाम से भारत में लाया गया था। जिसे ग्राहकों की ओर से काफी बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली।

क्‍या है खासियत

hero and harley की ओर से पेश की गई X440 बाइक harley की सबसे सस्‍ती बाइक के तौर पर लाई गई थी। इसमें 440 सीसी का single cylinder engine दिया था। इसके अलावा इस बाइक में LED Lights, Double Barrel Exhaust, Semi Digital Instrument Cluster, Bluetooth Connectivity, USB Port जैसे Features को दिया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 2.40 लाख रुपये से होती है और इसके top variant की ex showroom कीमत को 2.80 लाख रुपये रखा गया है।

SHARE :

Leave a Comment