Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Hero
Splendor
दुनिया
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
मोटरसाइकिल
है।
देश
के
हर
एक
कोने
में
इस
बाइक
को
देखा
जा
सकता
है।
GST
Cut
के
बाद
नई
स्प्लेंडर
अब
मात्र
73,764
रुपये
(एक्स
शोरूम)
की
हो
गई
है।
अगर
आपके
पास
बजट
कम
है
और
आप
स्प्लेंडर
जैसी
बाइक
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
एकदम
सही
पते
पर
आए
हैं।
अपने
इस
आर्टिकल
में
हम
एक-दो
नहीं,
बल्कि
5
ऐसी
मोटरसाइकिलों
की
डिटेल
लेकर
आए
हैं,
जो
Hero
Splendor
से
कम
कीमत
पर
उसके
जैसे
या
फिर
उससे
भी
थोड़ा
ज्यादा
फीचर्स
और
स्पेसिफिकेशन
के
साथ
उपलब्ध
हैं।
लिस्ट
में
TVS
Radeon
से
लेकर
Honda
Shine
100
तक
का
नाम
शामिल
है।
TVS
Sport
टीवीएस
स्पोर्ट
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹55,100
है।
ये
बाइक
109.7cc
इंजन
के
साथ
आती
है,
जो
7350
rpm
पर
8.08
bhp
और
4500
rpm
पर
8.7
Nm
टॉर्क
देता
है।
यह
70
किमी/लीटर
की
माइलेज
देती
है
और
इसमें
4-स्पीड
गियरबॉक्स
है।
फीचर्स
की
बात
करें,
तो
LED
DRLs
और
कंबाइंड
ब्रेकिंग
सिस्टम
इसे
आकर्षक
बनाते
हैं।
110
किग्रा
वजन
और
10-लीटर
फ्यूल
टैंक
इसे
हल्का
और
किफायती
ऑप्शन
बनाते
हैं।
ये
युवा
राइडर्स
के
लिए
स्टाइलिश
और
किफायती
विकल्प
है।
Honda
Shine
100
होंडा
शाइन
को
मात्र
₹63,191
में
खरीदा
जा
सकता
है।
ये
किफायती
बाइक
अपने
98.98cc
इंजन
के
साथ
7500
rpm
पर
7.38
PS
और
5000
rpm
पर
8.05
Nm
टॉर्क
देती
है।
साथ
ही
ये
55-60
किमी/लीटर
की
माइलेज
देती
है
और
इसमें
4-स्पीड
गियरबॉक्स
है।
फीचर्स
की
बात
करें,
तो
eSP
टेक्नोलॉजी
और
कंबाइंड
ब्रेकिंग
सिस्टम
(CBS)
इसे
सुरक्षित
और
सुगम
बनाते
हैं।
114
KG
वजन
और
10.5-लीटर
फ्यूल
टैंक
इसे
रोजमर्रा
के
उपयोग
के
लिए
एक
परफेक्ट
ऑप्शन
बनाते
हैं।
Baja
Platina
100
ग्राहक
इसे
मात्र
₹65,407
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
बजाज
प्लेटिना
100
अपने
102cc
इंजन
के
साथ
7500
rpm
पर
7.9
PS
और
5500
rpm
पर
8.3
Nm
टॉर्क
देती
है।
ये
बाइक
70
किमी/लीटर
की
शानदार
माइलेज
के
लिए
जानी
जाती
है।
इसमें
LED
DRLs,
कम्फर्टेक
टेक्नोलॉजी
और
ट्यूबलेस
टायर
जैसे
फीचर्स
हैं।
117
KG
वजन
और
11
लीटर
फ्यूल
टैंक
इसे
लंबी
दूरी
की
सवारी
के
लिए
उपयुक्त
बनाता
है।
यह
बाइक
उन
लोगों
के
लिए
है
जो
माइलेज
और
आराम
को
प्राथमिकता
देते
हैं।
TVS
Radeon
इंडियन
मार्केट
में
इसे
मात्र
₹
66,300
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
टीवीएस
रेडियॉन
109.7cc
इंजन
के
साथ
आती
है,
जो
7350
rpm
पर
8.08
bhp
और
4500
rpm
पर
8.7
Nm
टॉर्क
देता
है।
यह
4-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
लगभग
65
किमी/लीटर
की
माइलेज
प्रदान
करने
में
सक्षम
है।
फीचर्स
की
बात
करें,
तो
इसमें
LED
DRLs,
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
और
इकोथ्रस्ट
फ्यूल
इंजेक्शन
टेक्नोलॉजी
शामिल
हैं,
जो
इसे
मॉडर्न
लुक
और
बेहतरीन
परफॉरमेंस
वाली
बाइक
बनाते
हैं।
इसका
10-लीटर
फ्यूल
टैंक
और
116
KG
वजन
इसे
लॉन्ग
ट्रिप
के
लिए
उपयुक्त
बनाता
है।
Bajaj
Platina
110
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹69,284
है।
बजाज
प्लेटिना
110
में
115cc
इंजन
है,
जो
7000
rpm
पर
8.4
bhp
और
5000
rpm
पर
9.81
Nm
टॉर्क
देता
है।
यह
5-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
65
किमी/लीटर
की
माइलेज
देती
है।
फीचर
लिस्ट
में
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
और
नाइट्रोक्स
सस्पेंशन
शामिल
है।
119
किग्रा
वजन
और
11-लीटर
फ्यूल
टैंक
इसे
मजबूत
और
व्यावहारिक
बनाते
हैं।
यह
उन
लोगों
के
लिए
है
बेहतर
ऑप्शन
है,
जो
पावर
के
साथ
मॉडर्न
फीचर्स
चाहते
हैं।
हमारी
राय:
हीरो
स्प्लेंडर
प्लस
की
विश्वसनीयता
बेजोड़
है,
लेकिन
टीवीएस
रेडियॉन
और
स्पोर्ट
को
स्टाइल
व
माइलेज
के
मामले
में
ज्यादा
नंबर
मिलने
चाहिए।
होंडा
शाइन
100
किफायती
कीमत
में
रिफाइंड
राइड
देती
है,
जबकि
बजाज
प्लेटिना
100
और
110
माइलेज
और
पावर
का
शानदार
संतुलन
प्रदान
करते
हैं।
English summary
Hero splendor cheaper alternatives top 5 bikes
Story first published: Wednesday, September 24, 2025, 14:00 [IST]