Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Hero
Splendor
को
टक्कर
देने
वाली
बाइक
TVS
Radeon
नए
GST
Rate
लगने
के
बाद
काफी
सस्ती
हो
गई
है।
अगर
आप
कम
बजट
में
हीरो
स्प्लेंडर
जैसी
बाइक
खरीदने
का
प्लान
कर
रहे
हैं,
तो
रेडियॉन
आपके
लिए
बेहतर
ऑप्शन
हो
सकती
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
इसे
अब
कितने
पैसे
में
खरीदा
जा
सकता
है।
GST
Cut
के
बाद
सस्ती
हुई
TVS
Radeon
टीवीएस
रेडियॉन
पर
पहले
28
प्रतिशत
GST
लगता
था।
उस
समय
इसकी
कीमत
₹59,950
रुपये
थी।
नई
जीएसटी
दर
आने
के
बाद
ग्राहक
इसे
मात्र
₹55,100
में
खरीद
सकेंगे।
इस
तरह
टैक्स
कम
होन
के
बाद
TVS
Radeon
की
कीमत
में
7100
रुपये
की
कमी
आई
है।
डिजाइन
टीवीएस
रेडियॉन
एक
आकर्षक
और
रेट्रो-इंस्पायर्ड
डिजाइन
के
साथ
आती
है,
जो
इसे
भारतीय
सड़कों
के
लिए
एक
स्टाइलिश
कम्यूटर
बाइक
बनाती
है।
इसका
डिजाइन
हीरो
स्प्लेंडर
प्लस
जैसा
की
है,
लेकिन
इसमें
क्रोम
हाइलाइट्स,
मेटल
फिनिश
और
प्रीमियम
ग्राफिक्स
इसे
स्पेसिफिक
बनाते
हैं।
मस्कुलर
फ्यूल
टैंक,
रबर
पैड्स
और
क्रोम-फिनिश्ड
एग्जॉस्ट
इसे
प्रीमियम
लुक
प्रदान
करते
हैं।
बाइक
में
18-इंच
के
अलॉय
व्हील्स
और
ट्यूबलेस
टायर्स
हैं,
जो
इसे
मॉडर्न
और
टिकाऊ
बनाते
हैं।
ये
8
कलर
ऑप्शन
में
उपलब्ध
है।
लंबी
और
आरामदायक
सीट
इसे
लॉन्ग
राइड
के
लिए
बेहतर
ऑप्शन
बनाती
है।
फीचर्स
रेडियॉन
में
कई
सेगमेंट-फर्स्ट
फीचर्स
हैं।
इसमें
सिंक्रोनाइज्ड
ब्रेकिंग
टेक्नोलॉजी
(SBT),
डिजी
क्लस्टर
एडिशन
में
रिवर्स
एलसीडी
डिस्प्ले,
रियल-टाइम
माइलेज
इंडिकेटर
और
सर्विस
रिमाइंडर
जैसी
सुविधाएं
शामिल
हैं।
इसके
अलावा,
साइड
स्टैंड
इंडिकेटर,
यूएसबी
चार्जिंग
पोर्ट
और
एलईडी
डीआरएल
इसे
मॉडर्न
बनाते
हैं।
स्पेसिफिकेशन
टीवीएस
रेडियॉन
का
वजन
113
किलोग्राम
है
और
इसका
फ्यूल
टैंक
10
लीटर
का
है।
इसका
ग्राउंड
क्लीयरेंस
180
मिमी
है,
जो
भारतीय
सड़कों
पर
आसान
राइडिंग
सुनिश्चित
करता
है।
व्हीलबेस
1265
मिमी
और
कुल
लंबाई
2025
मिमी
है,
जो
इसे
स्टेबल
और
संतुलित
बनाता
है।
बाइक
में
टेलिस्कोपिक
फ्रंट
सस्पेंशन
और
रियर
में
ट्विन
शॉक
अब्जॉर्बर
हैं,
जो
आरामदायक
राइड
प्रदान
करते
हैं।
इंजन
और
माइलेज
टीवीएस
रेडियॉन
में
109.7
सीसी,
सिंगल-सिलेंडर,
एयर-कूल्ड,
फ्यूल-इंजेक्टेड
इंजन
है,
जो
8.08
बीएचपी
की
पावर
8.7
एनएम
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
ये
4-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है,
जो
स्मूथ
और
इफिशियंट
राइडिंग
प्रदान
करता
है।
रेडियॉन
का
ARAI-क्लेम्ड
माइलेज
73.68
KMPL
है।
English summary
Hero splendor nearest competetor tvs radeon new price after gst cut mileage features details
Story first published: Friday, September 26, 2025, 16:00 [IST]