Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Hero
Splendor
देश
और
दुनिया
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
मोटरसाइकिल
है।
इस
पॉपुलर
बाइक
को
कंपनी
ने
GST
Cut
के
बाद
22
सितंबर
से
सस्ता
कर
दिया
है।
अगर
आप
इस
त्योहारी
सीजन
नई
बाइक
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
हीरो
स्प्लेंडर
एक
बेहतर
ऑप्शन
हो
सकती
है।
आइए
जानते
हैं
कि
इसकी
अपडेटेड
कीमत
क्या
है।
GST
Cut
के
बाद
इतने
में
मिल
रही
Splendor
Hero
Splendor
Plus
अब
तक
28
प्रतिशत
GST
के
साथ
80,166
रुपये
में
मिलती
थी।
22
सितंबर
यानी
नवरात्रि
की
शुरुआत
से
स्प्लेंडर
पर
लगने
वाला
टैक्स
घटकर
18
प्रतिशत
रह
गया
है।
ग्राहक
इस
बाइक
को
अब
मात्र
73,764
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
इस
तरह
Hero
Splendor
Plus
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
में
6,402
रुपये
की
कटौती
हुई
है।
डिजाइन
हीरो
स्प्लेंडर
प्लस
को
अपनी
किफायती
कीमत,
शानदार
माइलेज
और
भरोसेमंद
परफॉर्मेंस
के
लिए
जाना
जाता
है।
इसका
डिजाइन
सिंपल,
क्लासिक
और
टाइमलेस
है,
जो
हर
उम्र
के
राइडर्स
को
आकर्षित
करता
है।
नए
मॉडल
में
आकर्षक
ग्राफिक्स,
डुअल-टोन
कलर
ऑप्शंस
जैसे-
हेवी
ग्रे
विद
ग्रीन,
ब्लैक
विद
पर्पल
और
मैट
शील्ड
गोल्ड
शामिल
हैं,
जो
इसे
मॉडर्न
टच
देते
हैं।
इसका
कॉम्पैक्ट
बॉडी
डिजाइन
इसे
आसान
हैंडलिंग
प्रदान
करता
है।
फीचर्स
और
स्पेसिफिकेशन
हीरो
स्प्लेंडर
को
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी
(XTEC
वेरिएंट),
LED
DRLs,
साइड
स्टैंड
इंजन
कट-ऑफ,
ट्यूबलेस
टायर
और
इंटीग्रेटेड
ब्रेकिंग
सिस्टम
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
सस्पेंशन
में
फ्रंट
टेलीस्कोपिक
और
रियर
5-स्टेप
एडजस्टेबल
हाइड्रोलिक
शॉक्स
आरामदायक
राइड
सुनिश्चित
करते
हैं।
बाइक
के
XTEC
वेरिएंट
में
डिजिटल
मीटर,
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी,
SMS/कॉल
अलर्ट,
USB
चार्जिंग
पोर्ट
और
i3S
(आइडल
स्टॉप-स्टार्ट
सिस्टम)
जैसे
एडवांस
फीचर्स
भी
मिलते
हैं।
इसका
कर्ब
वेट
112
किग्रा,
फ्यूल
टैंक
कैपेसिटी
9.8
लीटर
और
ग्राउंड
क्लीयरेंस
165
mm
है।
साथ
ही
ग्राहक
इसे
ट्यूबलेस
टायर्स
और
अलॉय
व्हील्स
के
साथ
खरीद
सकते
हैं।
इंजन
और
परफॉर्मेंस
स्प्लेंडर
प्लस
में
97.2cc
का
BS6
फेज-2
OBD2B
कंप्लायंट
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
है,
जो
8.02
PS
की
पावर
और
8.05
Nm
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
ये
4-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है,
जो
स्मूथ
राइडिंग
एक्सपीरिएंस
देता
है।
इसकी
टॉप
स्पीड
लगभग
87
kmph
है,
जो
शहरी
और
ग्रामीण
सड़कों
के
लिए
उपयुक्त
है।
इसका
माइलेज
भी
70-80
KMPL
के
करीब
है।
English summary
Hero splendor new price after gst cut 2025 design features mileage details
Story first published: Monday, September 22, 2025, 13:00 [IST]