Hero Splendor Plus On Road Price Patna: जानें नई कीमत, फीचर्स और EMI डिटेल्स

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Hero
Splendor
Plus
दुनिया
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
मोटरसाइकिल
है।
देश
के
तमाम
शहरों
की
तरह
इस
बाइक
को
बिहार
की
राजधानी
पटना
में
भी
खूब
पसंद
किया
जा
रहा
है।
GST
Cut
के
बाद
घटे
दामों
के
बाद
नई
स्प्लेंडर
खरीदना
और
भी
आसान
हो
गया
है।
आइए,
इसकी
On
Road
Price
और
EMI
Details
पर
नजर
डालते
हैं….

Patna
में
Hero
Splendor
Plus
का
On
Road
Price

बिहार
की
राजधानी
पटना
में
नई
स्प्लेंडर
को
मात्र

74,038
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
इस
पर
लगभग
8,403
रुपये
का
RTO
टैक्स,
6,864
रुपये
इंश्योरेंस
अमाउंट
और
299
रुपये
तक
का
अन्य
चार्ज
लगेगा।
इस
सब
को
मिलाकर
पटना
में
स्प्लेंडर
प्लस
की
ऑन
रोड
कीमत
89,604
रुपये
हो
जाती
है।

Hero Splendor Plus On Road Price Patna

डिजाइन

हीरो
स्प्लेंडर
को
क्लासिक
और
टाइमलेस
डिजाइन
के
लिए
जाना
जाता
है।
इसमें
रेक्टेंगल
हेडलाइट,
क्रोम-एक्सेंटेड
फ्यूल
टैंक
और
साइड
पैनल्स
हैं,
जो
इसे
आकर्षक
और
प्रैक्टिकल
बाइक
बनाते
हैं।
वहीं,
इसके
एडवांस
वेरिएंट
XTEC
2.0
में
ऑफसेट
LED
DRL
और
डुअल-टोन
कलर
ऑप्शन
मिलता
है।

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन
की
बात
करें
तो,
फ्रंट
में
टेलीस्कोपिक
फोर्क
सस्पेंशन
और
रियर
में
5-स्टेप
एडजस्टेबल
हाइड्रोलिक
शॉक
अब्जॉर्बर
हैं।
ब्रेकिंग
के
लिए
फ्रंट
और
रियर
दोनों
में
130
एमएम
ड्रम
ब्रेक,
साथ
ही
ट्यूबलेस
टायर्स
(80/100-18)
और
एलॉय
व्हील्स
सेफ्टी
बढ़ाते
हैं।
i3S
आइडल
स्टार्ट-स्टॉप
सिस्टम
फ्यूल
की
बचत
करता
है।

फीचर्स

सिंपल
लुक
होने
के
बावजूद
भी
Hero
splendor
Plus
मॉडर्न
फीचर्स
से
लैस
है।
इसमें
एनालॉग
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
लॉन्ग
सीट
(765
एमएम),
USB
चार्जर
(XTEC
वेरिएंट
में)
और
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी
शामिल
हैं।
कलर्स
में
नोबल
रेड,
मैट
ग्रे
आदि
शामिल
हैं।
माइलेज
की
बात
करें,
तो
कंपनी
का
दावा
70
किमी/लीटर
है,
लेकिन
यूजर्स
के
अनुसार
60-65
किमी/लीटर
रियल-वर्ल्ड
फ्यूल
एफिशियंसी
मिलती
है।

इंजन

स्प्लेंडर
प्लस
में
97.2
सीसी,
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
इंजन
है,
जो
8.02
पीएस
पावर
@
8000
आरपीएम
और
8.05
एनएम
टॉर्क
@
6000
आरपीएम
प्रोड्यूस
करता
है।
4-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
ये
112
किलो
वजन
वाली
बाइक
शहर
और
गांव
दोनों
ही
सड़कों
पर
बेहतर
ड्राइविंग
देती
है।
फ्यूल
टैंक
9.8
लीटर
का
है,
जो
लंबी
दूरी
तय
करने
में
मदद
करता
है।

English summary

Hero splendor plus on road price patna design features specification engine and mileage details

Story first published: Thursday, October 9, 2025, 18:30 [IST]

SHARE :

Leave a Comment