Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: GST Cut के बाद नई कीमत, माइलेज और फीचर्स कंपैरिजन

Two Wheelers

oi-Adarsh Kumar


GST

कट
के
बाद

Honda
Shine
100

और

Hero
Splendor
Plus

दोनों
की
कीमतें
काफी
कम
हो
गई
हैं,
जिससे
ये
बाइक्स
और
भी
ज्यादा
किफायती
हो
गई
हैं।
अगर
आप
भी
इस
फेस्टिव
सीजन
में
इनमें
से
किसी
एक
को
खरीदने
का
प्लान
बना
रहे
हैं,
तो
आइए
देखते
हैं
कि
कीमत,
इंजन,
माइलेज
और
फीचर्स
के
लिहाज
से
जानिए
कौन-सी
बाइक
ज्यादा
सस्ती
और
बेहतर
है?

GST
Cut
के
बाद
Hero
Splendor
Plus
Vs
Honda
Shine
Price
Comparison

जीएसटी
कटौती
के
बाद
होंडा
शाइन
100
की
एक्स-शोरूम
कीमत
दिल्ली
में
घटकर
63,482
रुपये
हो
गई
है,
जिसमें
करीब
5,000
रुपये
की
कमी
आई
है।
वहीं,
हीरो
स्प्लेंडर
प्लस
की
नई
एक्स-शोरूम
कीमत
73,903
रुपये
है,
जो
पहले
से
लगभग
6,000
रुपये
कम
है।
इस
तरह,
होंडा
शाइन
100
स्प्लेंडर
प्लस
से
करीब
10,000
रुपये
सस्ती
है,
जो
बजट-कॉन्शस
ग्राहकों
के
लिए
बेहतर
ऑप्शन
है।

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine

मॉडल

पुरानी
एक्स
शोरूम
कीमत

कटौती

नई
एक्स
शोरूम
कीमत
Hero
Splendor
Plus
~

80,166
(दिल्ली)
~

6,262
~

73,903
Honda
Shine
100
(स्टैंडर्ड)
~

68,862
~

5,380
~

63,482

Hero
Splendor
Plus
Vs
Honda
Shine:
इंजन

हीरो
स्प्लेंडर
प्लस:
इसमें
97.2cc
का
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलिंडर
इंजन
है,
जो
8.02
PS
की
पावर
और
8.05
Nm
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
इंजन
4-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है
और
i3S
(आइडल
स्टॉप-स्टार्ट)
टेक्नोलॉजी
से
लैस
है,
जो
ट्रैफिक
में
फ्यूल
बचाने
में
मदद
करता
है।

होंडा
शाइन
100:
इसमें
98.98cc
का
एयर-कूल्ड
इंजन
मिलता
है,
जो
7.38
PS
की
पावर
और
8.05
Nm
का
टॉर्क
देता
है।
यह
भी
4-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है
और
होंडा
की
इको
टेक्नोलॉजी
(HET)
से
फ्यूल
एफिशिएंसी
बढ़ाती
है।

कुल
मिलाकर
दोनों
इंजन
BS-VI
OBD2B
कंप्लायंट
हैं,
लेकिन
स्प्लेंडर
का
इंजन
थोड़ा
ज्यादा
पावरफुल
है,
जो
शहर
की
राइडिंग
में
बेहतर
परफॉर्मेंस
दे
सकता
है।


बाइक

इंजन

पावर

माइलेज

टॉप
स्पीड
Hero
Splendor
Plus
97.2cc,
BS6
8.02
PS
65-70
kmpl
87
kmph
Honda
Shine
100
98.98cc,
BS6
7.38
PS
55-60
kmpl
85
kmph

Hero
Splendor
Plus
Vs
Honda
Shine:
माइलेज
किसका
बेहतर

हीरो
स्प्लेंडर
प्लस
को
लेकर
कंपनी
का
दावा
है
कि
यह
70
kmpl
तक
का
माइलेज
देती
है।
वहीं,
होंडा
शाइन
100
का
क्लेम्ड
माइलेज
65
kmpl
का
है।
दोनो
में
फ्यूल
टैंक
लगभग
9
लीटर
का
है,
जो
लंबी
राइड्स
के
लिए
ठीक-ठाक
है।
माइलेज
में
स्प्लेंडर
थोड़ा
आगे
है,
लेकिन
दोनों
ही
कम्यूटर
सेगमेंट
में
फ्यूल-एफिशिएंट
हैं।

Hero
Splendor
Plus
Vs
Honda
Shine:
फीचर्स
और
खासियत

हीरो
स्प्लेंडर
प्लस:
इसमें
ड्रम
ब्रेक्स,
एनालॉग
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
ट्यूबलेस
टायर्स
और
साइड
स्टैंड
इंडिकेटर
जैसे
बेसिक
फीचर्स
मिलते
हैं।
हालांकि,
XTEC
वेरिएंट
में
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी
और
डिजिटल
स्पीडोमीटर
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

होंडा
शाइन
100:
इसमें
कॉम्बी
ब्रेक
सिस्टम
(CBS),
साइलेंट
स्टार्ट,
लॉन्ग
सीट
और
DX
वेरिएंट
में
प्रीमियम
ग्राफिक्स
देखने
को
मिलते
हैं।
यह
राइडर
की
सेफ्टी
के
लिए
बेहतर
मानी
जाती
है।
दोनों
बाइक्स
कम्यूटर
यूज
के
लिए
डिजाइन
की
गई
हैं,
जहां
रिलायबिलिटी
और
लो
मेंटेनेंस
कॉस्ट
पर
फोक्स
रखा
गया
है।

सौ
बात
की
एक
बात

अगर
आपका
बजट
टाइट
है
और
सस्ती
बाइक
चाहिए,
तो
होंडा
शाइन
100
बेहतर
चॉइस
है।
लेकिन
अगर
थोड़ा
ज्यादा
पावर
और
माइलेज
चाहिए,
तो
हीरो
स्प्लेंडर
प्लस
चुनें।
खासतौर
पर
Hero
का
भरोसा,
फीचर्स
या
सर्विस
नेटवर्क
Splendor
को
बेहतर
विकल्प
बनाता
है।
इसके
अलावा
स्पलेंडर
की
रिसेल
वैल्यू
भी
बढ़िया
है।

English summary

Hero splendor plus vs honda shine 100 new price after gst cut check mileage features specifications

Story first published: Sunday, September 28, 2025, 8:40 [IST]

SHARE :

Leave a Comment