GST Cut के Splendor की टक्कर वाली TVS Star City Plus हुई सस्ती, जानें नया Price, Features & Mileage Details

Two Wheelers

oi-Adarsh Kumar


GST

कट
के
बाद

Hero
Splendor
Plus

और

Honda
Shine

की
टक्कर
वाली
TVS
Star
City
Plus
मिडिल
क्लास
ग्राहकों
के
लिए
और
किफायती
हो
गई
है।
इस
मोटरसाइकिल
पर
28%
GST
और
1%
सेस
की
जगह
अब
सिर्फ
18%
GST
लगता
है,
जिसकी
चलते
इसकी
एक्स-शोरूम
कीमत
में
लगभग
₹8,500
तक
की
कमी
आई
है।

GST
Cut
के
बाद
TVS
Star
City
Plus
की
कीमत

जीएसटी
कट
के
बाद
TVS
Star
City
Plus
की
एक्स
शोरूम
कीमत
नोएडा
में
₹69,300
रुपये
(ड्रम
वेरिएंट)
और
₹72,900
(डिस्क
वेरिएंट)
रह
गई
है।
इसकी
ऑन-रोड
कीमत
शहरों
और
डीलरशिप
के
आधार
पर
अलग
हो
सकती
है।

TVS Star City Plus

TVS
Star
City
Plus
के
डिजाइन
और
फीचर्स

TVS
Star
City
Plus
BS-VI
कंप्लायंट
है
और
इसमें
कई
आधुनिक
फीचर्स
दिए
गए
हैं,
जो
इसे
डेली
रनिंग
के
लिए
प्रैक्टिकल
बनाते
हैं।
इसमें
बेहतर
विजिबिलिटी
के
लिए
फुल
एलईडी
हेडलैंप,
इकोनोमीटर,
सर्विस
रिमाइंडर
और
सेमी-डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
यूएसबी
चार्जर
जैसी
सुविधाएं
शामिल
हैं।

इस
बाइक
में
डुअल-टोन
सीट
और
5-स्टेप
एडजस्टेबल
हाइड्रॉलिक
शॉक
एब्जॉर्बर
दिए
गए
हैं,
जो
लंबी
सवारी
के
लिए
भी
कम्फर्टेबल
है।
इसमें
रोट्रो
पेटल
डिस्क
ब्रेक
भी
मिलता
है।
यह
बाइक
मोनो-टोन
और
डुअल-टोन
वेरिएंट्स
में
उपलब्ध
है,
जिसमें
स्पोर्टी
डुअल-टोन
मफलर,
मिरर्स
और
3D
प्रेमियम
लोगो
जैसे
स्टाइलिश
एलिमेंट्स
देखने
को
मिलते
हैं।

TVS
Star
City
Plus
इंजन
और
परफॉर्मेंस

TVS
Star
City
Plus
में
109.7cc
का
सिंगल-सिलेंडर,
एयर-कूल्ड
इंजन
है,
जो
ETFi
(Eco
Thrust
Fuel
Injection)
टेक्नोलॉजी
से
लैस
है।
यह
इंजन
8.08
bhp
का
पावर
और
8.7
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसमें
4-स्पीड
कांस्टेंट
मेश,
वेट
मल्टीपल-डिस्क
क्लच
की
सुविधा
मिलती
है।
इसकी
टॉप
स्पीड
90
kmph
है।

TVS
Star
City
Plus
माइलेज

TVS
Star
City
Plus
अपनी
शानदार
माइलेज
के
लिए
जानी
जाती
है।
कंपनी
का
दावा
है
कि
ETFi
टेक्नोलॉजी
से
यह
15%
बेहतर
माइलेज
देती
है।
इसका
ARAI
सर्टिफाइड
माइलेज
83.09
kmpl
है,
जबकि
यूजर्स
के
अनुसार
यह
70
kmpl
तक
जाती
है।
यह
110cc
सेगमेंट
में
सबसे
बेहतर
माइलेज
वाली
बाइक्स
में
से
एक
है,
जो
10
लीटर
टैंक
के
साथ
फुल
होने
पर
800
KM
तक
की
रेंज
देती
है।

क्यों
चुनें
TVS
Star
City
Plus?

TVS
Star
City
Plus
पर
5
साल
की
वॉरंटी
मिलती
है।
खासतौर
पर
जीएसटी
कम
होने
के
बाद
यह
अब
और
भी
सस्ती,
स्टाइलिश
और
भरोसेमंद
बाइक
बन
गई
है,
जो
अपने
दमदार
इंजन,
बढ़िया
माइलेज
और
मिलने
वाले
नए
फीचर्स
के
कारण
कम्यूटर
सेगमेंट
में
पसंदीदा
ऑप्शन
मानी
जाती
है।

English summary

Hero splendor rival tvs star city plus new price after gst cut 2025 check features mileage

Story first published: Tuesday, September 30, 2025, 9:17 [IST]

SHARE :

Leave a Comment