Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
भारत
दुनिय
का
सबसे
बड़ा
टू-व्हीलर
मार्केट
है।
मार्केट
में
Hero
Splendor
जैसी
पॉपुलर
मोटरसाइकिल
से
लेकर
Shine
और
Pulsar
जैसे
प्रोडक्ट
हैं।
इसके
अलावा,
स्कूटरों
का
भी
बड़ा
रोल
है।
पिछले
महीने
दोपहिया
मार्केट
के
अंदर
ठीर-ठाक
ग्राहक
दिखे।
आइए,
टॉप-5
मोटरसाइकिलों
के
बारे
में
जानते
हैं।
Hero
Splendor
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
हीरो
स्प्लेंडर
है।
इस
पॉपुलर
बाइक
को
पिछले
महीने
कुल
3,11,698
नए
ग्राहक
मिल
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
3,02,934
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
2.89
प्रतिशत
की
मामूली
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹73,764
है।
हीरो
स्प्लेंडर
में
i3S
(आइडल
स्टार्ट-स्टॉप)
तकनीक,
xSENS
Fi
टेक्नोलॉजी,
इंटीग्रेटेड
ब्रेकिंग
सिस्टम
(IBS)
और
ट्यूबलेस
टायर
और
डिजिटल
कंसोल
के
साथ
USB
चार्जिंग
पोर्ट
मिलता
है।
इसका
100
सीसी
इंजन
8.02
PS
की
पावर
और
8.05
Nm
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
क्लेम्ड
माइलेज
73
kmpl
है।
Honda
Activa
बिक्री
के
मामले
में
दूसरे
नंबर
पर
होंडा
एक्टिवा
है।
इस
पॉपुलर
स्कूटर
को
पिछले
महीने
कुल
2,44,271
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
एक्टिवा
की
कुल
2,27,458
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
7.39
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Honda
Shine
लिस्ट
में
तीसरे
नंबर
पर
होंडा
शाइन
है।
इस
100
सीसी
बाइक
को
पिछले
महीने
कुल
1,63,963
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
होंडा
शाइन
की
कुल
1,75,031
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
आई
6.32
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
TVS
Jupiter
जुपिटर
की
बिक्री
में
धमाकेदार
बढ़ोतरी
हुई
है।
पिछले
महीने
इसकी
कुल
1,42,411
यूनिट
बिकी
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
89,327
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
हुई
59.43
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Bajaj
Pulsar
लिस्ट
में
पांचवे
और
अंतिम
स्थान
पर
बजाज
पल्सर
है।
इस
पॉपुलर
बाइक
को
पिछले
महीने
कुल
1,09,382
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
67,849
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
हुई
61
प्रतिशत
की
बेहतरीन
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
English summary
Hero splendor to bajaj pulsar top 5 two wheeler sales india august 2025
Story first published: Monday, September 29, 2025, 18:00 [IST]