भारत,
दुनिया
का
सबसे
बड़ा
टू-व्हीलर
मार्केट
है।
GST
Cut
होने
के
बाद
इस
सेगमेंट
के
अंदर
भी
सेल
बढ़ी
है।
अक्तूबर
2025
की
बात
करें,
तो
Hero
Splendor
पिछले
महीने
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
दोपहिया
रही।
वहीं,
Activa
और
shine
ने
पहला
व
दूसरा
स्थान
हासिल
किया
है।
आइए,
पिछले
महीने
की
सेल्स
रिपोर्ट
पर
नजर
डालते
हैं…
Hero
Splendor
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
हीरो
स्प्लेंडर
है।
इस
पॉपुलर
बाइक
को
पिछले
महीने
कुल
3,40,131
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अक्तूबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
3,91,612
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
13.15
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
इसके
बावजूद
भी
स्प्लेंडर
सेल
के
मामले
में
पहले
नंबर
पर
है।
GST
Cut
के
बाद
स्प्लेंडर
की
एक्स-शोरूम
कीमत
नोएडा
में
73,764
रुपये
से
शुरू
होती
है।
इसमें
इंटीग्रेटेड
ब्रेकिंग
सिस्टम
(IBS),
I3S
टेक्नोलॉजी
के
साथ
स्टॉप-स्टार्ट
फंक्शन,
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी,
USB
चार्जिंग
पोर्ट
और
वॉयस
असिस्टेंट
जैसे
एडवांस्ड
फीचर्स
मिलते
हैं।
सेफ्टी
के
लिए
किल
स्विच,
सारी
गार्ड
और
डेलाइट
रनिंग
लाइट्स
(DRL)
दिए
गए
हैं।
Honda
Activa
लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
होंडा
एक्टिवा
है।
इस
पॉपुलर
स्कूटर
को
पिछले
महीने
कुल
3,26,551
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अक्तूबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
2,66,806
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
22.39
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Honda
Shine
बिक्री
के
मामले
में
तीसरे
नंबर
पर
होंडा
शाइन
है।
पिछले
महीने
इस
पॉपुलर
बाइक
की
1,74,715
यूनिट
बिकी
हैं।
ये
आंकड़ा
अक्तूबर
2024
में
सेल
की
गईं
इसकी
कुल
1,96,288
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
11
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
Bajaj
Pulsar
लिस्ट
में
चौथे
नंबर
पर
बजाज
पल्सर
है।
इस
पॉपुलर
बाइक
को
पिछले
महीने
1,52,996
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अक्तूबर
2024
में
सेल
की
गईं
इसकी
कुल
1,11834
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
36
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
TVS
Jupiter
बिक्री
में
मामूली
बढ़त
के
चलते
जुपिटर
ने
टॉप
5
टू-व्हीलर
वाली
लिस्ट
में
अपना
नाम
दर्ज
कर
लिया
है।
इसे
पिछले
महीने
कुल
1,18,888
नए
कस्टर
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अक्तूबर
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
1,09,702
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
8.37
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
ऊपर
बताई
गई
सेगमेंट
की
टॉप
5
टू-व्हीलर्स
के
अलावा
पिछले
महीने
HF
Deluxe
की
1,13,998
यूनिट,
Access
की
70,327
यूनिट,
Apache
की
61,619
यूनिट,
Raider
की
56,085
यूनिट
और
Platina
की
52,734
यूनिट
बिकी
हैं।