Hero Splendor No.1| Top 10 Best Selling Motorcycles in India August 2025- देखिए पूरी लिस्ट

Two Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

भारत
दुनिया
का
सबसे
बड़ा
टू-व्हीलर
मार्केट
है।
घरेलू
बाजार
में
किफायती
मोटरसाइकिलों
से
लेकर
लीटर
क्लास
बाइक
तक
उपलब्ध
हैं।
हालांकि,
मिडिल
क्लास
कस्टमर
ज्यादा
होने
की
वजह
से
सबसे
ज्यादा
100
और
125
सीसी
बाइक
की
मांग
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
अगस्त
2025
में
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
मोटरसाइकिल
कौन
सी
हैं।

Hero
Splendor

लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
हीरो
स्प्लेंडर
है।
इस
पॉपुलर
बाइक
को
पिछले
महीने
कुल
मिलाकर
3,11,698
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
3,02,934
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
2.89
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।

Hero Splendor

नई
स्प्लेंडर
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹73,764
है।
कंपनी
इसे
i3S
(आइडल
स्टार्ट-स्टॉप)
तकनीक,
xSENS
Fi
टेक्नोलॉजी,
इंटीग्रेटेड
ब्रेकिंग
सिस्टम
(IBS),
ट्यूबलेस
टायर
और
डिजिटल
कंसोल
के
साथ
USB
चार्जिंग
पोर्ट
देती
है।
इसका
100
सीसी
इंजन
8.02
PS
की
पावर
और
8.05
Nm
टॉर्क
प्रोड्यूस
करता
है।
क्लेम्ड
माइलेज
73
kmpl
है।

Honda
Shine

लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
होंडा
शाइन
है।
हीरो
स्प्लेंडर
की
इस
कंपटीटर
को
पिछले
महीने
कुल
1,63,963
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
1,75,031
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
6.32
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।

Bajaj
Pulsar

बिक्री
के
मामले
में
तीसरे
स्थान
पर
पल्सर
है।
इस
पॉपुलर
बाइक
को
पिछले
महीने
कुल
1,09,382
लोगों
ने
खरीदा
है।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
67,839
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
हुई
61
प्रतिशत
की
शानदार
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।

Hero
HF
Deluxe

लिस्ट
में
चौथे
स्थान
पर
हीरो
एचएफ
डीलक्स
है।
इस
पॉपुलर
बाइक
को
अगस्त
2025
में
कुल
89,762
नए
कस्टमर
मिले।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
84,607
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
6.09
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।

TVS
Apache

पांचवे
नंबर
पर
टीवीएस
अपाचे
है।
इस
पॉपुलर
बाइक
को
पिछले
महीने
कुल
45,038
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
टीवीएस
अपाचे
की
कुल
30,038
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
हुई
49
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।

ऊपर
बताई
गई
अगस्त
2025
की
टॉप-5
मोटरसाइकिलों
के
अलावा
पिछले
महीने
Platina
की
39,110
यूनिट,
Classic
350
की
36,025
यूनिट,
Raider
की
33,434
यूनिट,
Unicorn
की
29,274
यूनिट
और
Passion
की
मात्र
24,663
यूनिट
बिकी
हैं।

English summary

Hero splendor to passion top 10 best selling motorcycles august 2025 india

Story first published: Tuesday, September 30, 2025, 19:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment