Himalayan 450 : Royal Enfield Himalayan 450 : Royal Enfield कंपनी ने एक खुशखबरी को इंटरनेट पर साझा करके बताया है. जिसमें कंपनी से आने वाली बाइक Royal Enfield Himalayan 450 ने Indian Motorcycle Year Award 2024 को जीत लिया है. इस motorcycle awards show में बहुत सी गाड़ियां और भी शामिल थी लेकिन उन सबको मार देकर Royal Enfield कंपनी ने बताया है क्यों वह इतने सालों से अपना दबदबा मार्केट में बनाते आए हैं. साथ ही आगे Royal Enfield Himalayan 450 की और जानकारी दी गई है।
Royal Enfield Himalayan 450 On Road price
Royal Enfield कंपनी की और से आने वाली यह एक adventure bike है जिसे Off roading and multi tasking के लिए बनाया गया यह बाइक अपने शानदार Look की वजह से बहुत famous है. इसे indian youth द्वारा भी बहुत पसंद किया जाता है. यह motorcycle four variants में आती है. इस बाइक के base variant की दिल्ली में कीमत 3,11,881 लाख रुपए on road price है. इस Bike के इतने शानदार होने के कारण ही इस bike ने wins IMOTY 2024 award जीत लिया है।
Royal Enfield Himalayan 450 Feature list
Royal Enfield Himalayan 450 यह एक adventure bike हैं तभी इस बाइक में और बाइक के मुकाबले ज्यादा फंक्शन दिए जाते हैं. जैसे की 4 इंच की TFT instrument console, smartphone connectivity with Google Maps, integrated navigation system, helmet communication device connectivity, and ride modes, and the console features speedometer, odometer, and tachometer. जैसे बहुत से Features दिए जाते हैं।
Royal Enfield Himalayan 450 Engine
Royal Enfield Himalayan 450 बाइक को पावर देने के लिए इसमें 452 CC का liquid cooled single cylinder bs6 इंजन दिया जाता है. और यह इंजन इसको 40 PS के साथ 8,000 rpm पावर और 40Nm पर 5,500rpm की मैक्स टॉर्क पावर पैदा करता है. और यह bike 6 speed gear box के साथ आती है जो कि इसको Top Speed 141 km/h की Speed निकाल कर देती है।
Royal Enfield की और से आने वाली standard bike के Suspension and Hardware की बात करें तो इसमें सामने की तरफ से 43mm Inverted Fox Suspension और पीछे की और से Sonu Shop Gas Suspension के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग की बात की जाए तो इसमें सामने की ओर 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की और से 270mm के रियर का इस्तेमाल किया गया है।
Royal Enfield Himalayan 450 Rivals
Royal Enfield Himalayan 450 का मुकाबला Indian market में Triumph Scrambler 400X जैसी बाइको से होता है।
- यह भी पढ़े : Hero Mavrick 440: 15 अप्रैल से शुरू होगी डिलीवरी, जानिए कीमत और Harley-Davidson X440 से कितनी अलग है ये बाइक
- यह भी पढ़े : Toyota Urban Cruiser Taisor अप्रैल 2024 में होगी लॉन्च, Tata Punch और Hyundai Exter की बढ़ाएगी मुश्किलें
- यह भी पढ़े : Tata Nexon Dark Edition : Tata ने लॉन्च किया Nexon का Dark Edition, नए फीचर्स और कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Mahindra Bolero 2024: भारतीय बाजार में छाया जलवा, जानिए Bolero क्यों है सबकी पसंद
- यह भी पढ़े : Maruti Dzire में है 32 KM से भी ज्यादा का माइलेज, कीमत जान के हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Tata Tigor EV के फीचर्स जान कर हो जाएँगे दीवाना, जाने सब कुछ एक क्लिक पर
- यह भी पढ़े : Mahindra XUV300 Facelift : इस दिन होगी लॉन्च, लुक और गजब के फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे हैरान