Off Beat
oi-Adarsh Kumar
How
To
Change
Passenger
Name
In
Railway
Ticket:
कई
बार
ऐसा
होता
है
कि
आपने
ट्रेन
का
टिकट
बुक
कर
लिया,
लेकिन
अचानक
आपको
अपनी
यात्रा
रद्द
करनी
पड़ती
है
या
किसी
और
को
उस
टिकट
पर
यात्रा
करानी
होती
है।
ऐसे
में
अब
आप
ऑनलाइन
ट्रेन
टिकट
में
पैसेंजर
का
नाम
बदलकर
उसे
अपनी
जगह
भेज
सकते
हैं।
भारतीय
रेलवे
(IRCTC)
की
सुविधा
के
तहत
आप
अपने
कन्फर्म
टिकट
पर
पैसेंजर
का
नाम
बदल
सकते
हैं।
यह
सुविधा
खास
तौर
पर
तब
काम
आती
है,
जब
आप
टिकट
कैंसिल
करने
से
बचना
चाहते
हैं
और
परिवार
के
सदस्य
को
भेजना
चाहते
हैं।
आइए
जानते
हैं
कि
ऑनलाइन
बुक
किए
गए
टिकट
में
पैसेंजर
का
नाम
कैसे
बदल
सकते
हैं।
Train
Ticket
पर
पैसेंजर
का
नाम
बदलने
के
नियम
पैसेंजर
का
नाम
बदलने
की
सुविधा
केवल
कन्फर्म
टिकट
पर
उपलब्ध
है।
वेटिंग
लिस्ट
(WL)
या
RAC
टिकट
पर
नाम
नहीं
बदला
जा
सकता।
टिकट
केवल
परिवार
के
करीबी
सदस्यों
जैसे
माता-पिता,
भाई-बहन,
पति-पत्नी,
बेटा-बेटी
के
नाम
पर
ट्रांसफर
किया
जा
सकता
है।
पैसेंजर
का
नाम
बदलने
की
प्रक्रिया
ट्रेन
डिपार्चर
से
कम
से
कम
24
घंटे
पहले
पूरी
करनी
होगी।
इसके
अलावा
एक
टिकट
पर
केवल
एक
बार
ही
नाम
बदला
जा
सकता
है।
बता
दें,
नाम
बदलने
की
सुविधा
फिलहाल
ऑनलाइन
उपलब्ध
नहीं
है।
इसके
लिए
आपको
रेलवे
रिजर्वेशन
काउंटर
पर
जाना
होगा।
आइए
स्टेप-बाय-स्टेप
प्रोसेस
समझते
हैं।
Train
Ticket
पर
कैसे
बदल
सकते
हैं
पैसेंजर
का
नाम
1.
टिकट
का
प्रिंटआउट
लें:
सबसे
पहले,
अपने
ऑनलाइन
बुक
किए
गए
टिकटका
प्रिंटआउट
निकाल
लें।
यह
प्रिंटआउट
रिजर्वेशन
काउंटर
पर
जमा
करना
होगा।
2.
रेलवे
रिजर्वेशन
काउंटर
पर
जाएं:
अपने
नजदीकी
रेलवे
स्टेशन
के
रिजर्वेशन
काउंटर
पर
जाएं।
ध्यान
रखें
कि
आपको
ट्रेन
के
डिपार्चर
टाइम
से
24
घंटे
पहले
पहुंचना
होगा।
3.
आवेदन
फॉर्म
भरें:
काउंटर
पर
मौजूद
रेलवे
कर्मचारी
से
नाम
बदलने
के
लिए
एक
फॉर्म
लें।
इस
फॉर्म
में
आपको
टिकट
की
जानकारी
और
नए
यात्री
का
डिटेल
भरना
होगा।
4.
जरूरी
दस्तावेज
जमा
करें:
नए
यात्री
और
ओरिजनल
टिकट
धारक
का
ID
कार्ड
(जैसे
आधार
कार्ड,
पैन
कार्ड,
वोटर
आईडी)
जमा
करें।
5.
फॉर्म
भरकर
सबमिट
करें:
भरा
हुआ
फॉर्म
और
सभी
दस्तावेज
रिजर्वेशन
काउंटर
पर
जमा
करें।
रेलवे
कर्मचारी
आपके
अनुरोध
को
प्रोसेस
करेगा
और
टिकट
पर
नए
यात्री
का
नाम
अपडेट
कर
देगा।
6.
रिसीविंग
रख
लें:
नाम
बदलने
की
प्रक्रिया
पूरी
होने
के
बाद,
आपको
अपडेटेड
टिकट
या
रिसीविंग
प्राप्त
होगी।
इसे
संभालकर
रखें,
क्योंकि
यात्रा
के
समय
इसे
टिकट
कलेक्टर
को
दिखाना
होगा।
English summary
How to change passenger name in online railway ticket know irctc guidelines step by step process
Story first published: Wednesday, September 3, 2025, 17:00 [IST]