How To
oi-Ram Mohan Mishra
How
to
remove
scratches
from
car
touchscreen:
कार
की
टचस्क्रीन
आजकल
गाड़ी
का
सबसे
जरूरी
हिस्सा
बन
गई
है।
ये
न
केवल
नेविगेशन
और
मनोरंजन
के
लिए
उपयोगी
है,
बल्कि
गाड़ी
की
फंक्शनलिटी
में
भी
बड़ा
रोल
निभाती
है।
हालांकि,
नियमित
उपयोग
के
कारण
टचस्क्रीन
पर
स्क्रैच
पड़ना
आम
बात
है,
जिससे
इसकी
सुंदरता
प्रभावित
होती
है।
अपने
इस
आर्टिकल
में
हम
कुछ
आसान
और
प्रभावी
तरीकों
के
बारे
में
जानेंगे,
जिनसे
आप
अपनी
कार
की
टचस्क्रीन
से
खरोंच
हटा
सकते
हैं।
1.
टचस्क्रीन
की
सफाई
खरोंच
हटाने
की
प्रक्रिया
शुरू
करने
से
पहले,
न
को
अच्छी
तरह
से
साफ
करना
जरूरी
है।
इसके
लिए
आपको
एक
माइक्रो
फाइबर
कपड़ा
और
नॉन-अल्कोहल
बेस्ड
स्क्रीन
क्लीनर
की
आवश्यकता
होगी।
सबसे
पहले,
कार
को
बंद
करें
और
सुनिश्चित
करें
कि
स्क्रीन
ठंडी
है।
इसके
बाद
माइक्रोफाइबर
कपड़े
पर
थोड़ा
सा
क्लीनर
स्प्रे
करें
और
स्क्रीन
को
धीरे-धीरे
साफ
करें।
इश
पर
प्रेशर
डालने
से
बचें,
क्योंकि
इससे
और
खरोंच
पड़
सकती
हैं।
सफाई
के
बाद,
स्क्रीन
को
सूखे
माइक्रोफाइबर
कपड़े
से
पोंछ
दें।
2.
टूथपेस्ट
का
उपयोग
टूथपेस्ट
छोटी-मोटी
खरोंच
को
हटाने
में
प्रभावी
हो
सकता
है।
इसके
लिए,
नॉन-जेल
टूथपेस्ट
का
उपयोग
करें।
एक
साफ
माइक्रोफाइबर
कपड़े
पर
थोड़ा
सा
टूथपेस्ट
लें
और
खरोंच
वाली
जगह
पर
राउंड
शेर
में
धीरे-धीरे
रब
करें।
इसे
लगभग
2-3
मिनट
तक
रगड़ें,
फिर
स्क्रीन
को
साफ
कपड़े
से
पोंछ
लें।
यह
विधि
हल्की
खरोंच
के
लिए
उपयोगी
है।
3.
बेकिंग
सोडा
और
पानी
का
मिश्रण
बेकिंग
सोडा
भी
खरोंच
हटाने
में
मदद
कर
सकता
है।
एक
छोटे
कटोरे
में
बेकिंग
सोडा
और
पानी
मिलाकर
एक
गाढ़ा
पेस्ट
बनाएं।
इस
पेस्ट
को
स्क्रैच
वाली
जगह
पर
लगाएं
और
माइक्रोफाइबर
कपड़े
से
हल्के
हाथों
से
रगड़ें।
इसके
बाद,
स्क्रीन
को
साफ
पानी
से
पोंछकर
सुखा
लें।
यह
तरीका
सरफेस
वाली
खरोंच
के
लिए
अच्छा
काम
करता
है।
4.
स्क्रीन
प्रोटेक्टर
का
उपयोग
खरोंच
हटाने
के
बाद,
भविष्य
में
स्क्रीन
को
सुरक्षित
रखने
के
लिए
एक
अच्छी
क्वालिटी
का
टचस्क्रीन
प्रोटेक्टर
लगाएं।
यह
न
केवल
नई
खरोंच
को
रोकता
है,
बल्कि
मौजूदा
हल्की
खरोंच
को
भी
छिपाने
में
मदद
करता
है।
प्रोटेक्टर
लगाने
से
पहले
स्क्रीन
को
अच्छी
तरह
साफ
करें
और
सुनिश्चित
करें
कि
कोई
धूल
या
कण
न
रह
जाए।
5.
प्रोफेशनल
मदद
अगर
खरोंच
गहरी
हैं
और
घरेलू
उपाय
काम
नहीं
करते,
तो
प्रोफेशनल
सर्विस
सेंटर
से
संपर्क
करें।
वे
विशेष
उपकरणों
और
तकनीकों
का
उपयोग
करके
स्क्रीन
को
ठीक
कर
सकते
हैं
या
जरूरत
पड़ने
पर
उसे
बदल
सकते
हैं।
बोनस
टिप:
हमेशा
हल्के
हाथों
से
काम
करें,
क्योंकि
अधिक
दबाव
से
स्क्रीन
को
नुकसान
हो
सकता
है।
ऊपर
बताए
गए
तरीकों
का
सही
उपयोग
करके
आप
अपनी
कार
की
टचस्क्रीन
को
नया
जैसा
बना
सकते
हैं
और
इसकी
फंक्शनलिटी
को
बरकरार
रख
सकते
हैं।
English summary
How to remove scratches from car touchscreen tips and tricks in hindi
Story first published: Sunday, August 31, 2025, 12:00 [IST]