Hyundai Aura India’s Best Affordable Sedan को जुलाई में इतने ग्राहकों ने खरीदा, जानें इसका Price, Features और Mileage Details

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


Hyundai
Aura

सब-कॉम्पैक्ट
सेडान
अपने
स्टाइल,
किफायती
कीमत
और
शानदार
फीचर्स
के
साथ
मिडिल
क्लास
ग्राहकों
और
युवाओं
के
बीच
काफी
पॉपुलर
है।
बीते
जुलाई
में
इस
सेडान
ने
4,636
यूनिट
बिक्री
के
साथ
Honda
City
(646
यूनिट)
और
Hyundai
Verna
(826
यूनिट)
को
पीछे
छोड़
दिया
है।
आइए
हुंडई
ऑरा
की
कीमत
और
स्पेसिफिकेशन
जान
लेते
हैं।

Hyundai
Aura
की
कीमत

हुंडई
ऑरा
की
एक्स-शोरूम
कीमत
₹6.54
लाख
से
शुरू
होकर
₹9.11
लाख
तक
जाती
है।
इसकी
ऑन-रोड
कीमत
दिल्ली
में
लगभग
₹7.45
लाख
से
₹10.31
लाख
तक
है।
इसके
सीएनजी
वेरिएंट
की
शुरुआती
कीमत
₹7.55
लाख
(एक्स-शोरूम)
है।

Hyundai Aura

Hyundai
Aura:
फीचर्स

हुंडई
ऑरा
में
8-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
के
साथ
एंड्रॉयड
ऑटो
और
एप्पल
कारप्ले
सपोर्ट,
वायरलेस
फोन
चार्जर,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
रियर
एसी
वेंट्स,
पुश-बटन
स्टार्ट/स्टॉप,
मल्टीफंक्शन
स्टीयरिंग
व्हील,
क्रूज
कंट्रोल,
कूल्ड
ग्लवबॉक्स,
एलईडी
डीआरएल
और
प्रोजेक्टर
हेडलैंप्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

Hyundai
Aura
में
डुअल-टोन
इंटीरियर,
कॉपर
एक्सेंट्स
और
15-इंच
डायमंड-कट
अलॉय
व्हील्स
हैं,
जो
इसे
प्रीमियम
लुक
देते
हैं।
इसका
बूट
स्पेस
402
लीटर
का
है,
जो
फैमिली
यूज
के
लिए
बेहतर
है।

Hyundai Aura

Hyundai
Aura:
सेफ्टी
फीचर्स

हुंडई
ऑरा
की
सेफ्टी
एलिमेंट्स
की
बात
करें,
तो
इसमें
6
एयरबैग्स,
एबीएस
के
साथ
ईबीडी,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(ESC),
हिल-स्टार्ट
असिस्ट
कंट्रोल
(HAC),
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(TPMS),
रियर
पार्किंग
सेंसर
और
कैमरा
के
साथ
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
माउंट्स
जैसे
फीचर्स
शामिल
हैं।

Hyundai
Aura:
इंजन
और
ट्रांसमिशन

हुंडई
ऑरा
में
दो
इंजन
ऑप्शंस
उपलब्ध
हैं।
इसका
1.2-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन
83
bhp
का
पावर
और
113.8
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसके
साथ
5-स्पीड
मैनुअल
या
5-स्पीड
AMT
के
विकल्प
मिलते
हैं।

इसके
अलावा
Aura
में
1.2-लीटर
सीएनजी
इंजन
का
भी
ऑप्शन
है,
जो
69
bhp
का
पावर
और
95.2
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसके
साथ
Aura
CNG
में
5-स्पीड
मैनुअल
ट्रांसमिशन
की
सुविधा
मिलती
है।
इसमें
37-लीटर
का
पेट्रोल
टैंक
और
65-लीटर
CNG
टैंक
(वाटर
इक्विवेलेंट)
है,
जो
लंबी
दूरी
की
यात्राओं
के
लिए
भी
बेहतर
है।

Hyundai
Aura
Mileage

Hyundai
Aura
का
पेट्रोल
वेरिएंट
17-20.5
kmpl
और
सीएनजी
वेरिएंट
28
km/kg
तक
का
ARAI
सर्टिफाइड
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
यह
सेडान
टाइफून
सिल्वर,
स्टारी
नाइट,
एक्वा
टी,
फायरी
रेड,
टाइटन
ग्रे
और
एटलस
व्हाइट
जैसे
कलर
ऑप्शन
में
उपलब्ध
है।

English summary

Hyundai aura is best affordable sedan in india check price features mileage july 2025 sales report

Story first published: Saturday, August 30, 2025, 10:30 [IST]

SHARE :

Leave a Comment