Hyundai Creta: भारत का पसंदीदा SUV, जानिए क्या है इसमें खास

Hyundai Creta में लोगों को सबसे ज्यादा अच्छी अपीयरेंस के साथ  बेहतर स्टाइलिंग कार मिलती है। यह अच्छा केबिन अनुभव देने के लिए इंटीरियर डिजाइन को और भी ज्यादा बेहतर बनाया गया है।  हुंडई क्रेटा आकर्षक और क्वालिटी के मामले में भी बेहतर है। कंपनी ने नई क्रेटा के स्ट्रक्चर में बदलाव किया है और इसकी बॉडी में एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील के इस्तेमाल किया है। क्रेटा ने सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग दिए है, इसमें इसमें ईबीडी के साथ एबीएस भी है, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हुंडई क्रेटा के साथ 1 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल के साथ आती है। इसके डीजल इंजन 1493cc व पेट्रोल इंजन 1497cc और 1482 cc है। क्रेटा मैनुअल व ऑटोमेटिक दोनों के साथ में आती है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर क्रेटा का माइलेज 17.4 से 21.8 किमी/लीटर है। क्रेटा 5 सीटर है और लम्बाई 4330 मिलीमीटर और चौड़ाई 1790 मिलीमीटर है।

Creta Mileage

क्रेटा मैनुअल व ऑटोमेटिक दोनों के साथ में आती है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर क्रेटा का माइलेज 17.4 से 21.8 किमी/लीटर है।

Specifications of Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसका माइलेज 18.4 KM/L है। बात करें नंबर ऑफ cylinders की तो  4 cylinders इसमें है।  अधिकतम पावर 157.57bhp@5500rpm व अधिकतम टॉर्क 253nm@1500-3500 rpm है। सीटिंग की बात करें तो सीटिंग कैपेसिटी 5 है।

Features of Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा के प्रमुख फीचर्स पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, फ्रंटएंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, अलॉय व्हील,मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन इसके मुख्य फीचर्स है।

Hyundai Creta Suspension, Steering and Brakes

हुंडई क्रेटा के फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट कॉइल स्प्रिंग के साथ आते है व रियर सस्पेंशन coupled टॉरिसन बीम axle के आते है।  स्टीयरिंग टाइप इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग के साथ आती है। कॉलम टिल्ट एंड टेलीस्कॉपिक के साथ आते है।  बात करें फ्रंट ब्रेक की तो फ्रंट ब्रेक डिस्क व रियर ब्रेक डिस्क और अलॉय व्हील फ्रंट टायर साइज 17 inch व अलॉय व्हील रियर टायर साइज 17 inch है।

Hyundai Creta Variants

हुंडई क्रेटा के इंडिया में 28 वेरिएंट्स है जो निम्न है –

SX (O) Diesel AT DT,

SX (O) Diesel DT, SX (O) DT,

SX (O) iVT DT, SX (O) Turbo DCT DT,

SX DT, SX Tech Diesel DT,

SX Tech DT, SX Tech iVT DT,

E Diesel, E, EX, EX Diesel,

S,

S (O),

S (O) Diesel,

S (O) Diesel AT,

S (O) iVT,

S Diesel, SX,

SX (O),

SX (O) Diesel,

SX (O) Diesel AT,

SX (O) iVT, SX (O) Turbo DCT,

SX Tech,

SX Tech Diesel,

SX Tech iVT.

Hyundai Creta Colors

हुंडई क्रेटा भारत में Abyss Black Pearl, एटलस वाइट, Robust Emerald Pearl, फ़ाइयरी रेड, रेंजर ख़ाकी, टाइटन ग्रे, एटलस वाइट, एबिस ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

Hyundai Creta On Road Price

नई दिल्ली में हुंडई क्रेटा की कीमत  ₹ 11 लाख से शुरू है। सबसे सस्ता Variants हुंडई क्रेटा ई है और Top Variant हुंडई क्रेटा SX (O) Turbo DCT डयूल टोन है। जिसकी कीमत ₹ 20.15 लाख है।

Car Similar to Creta

क्रेटा से मिलती-जुलती कार में किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हायराइडर, एमजी एस्टर एमजी एस्टर, टाटा हैरियर आदि कारें आती है।

SHARE :

Leave a Comment