Hyundai Creta : लोग हो रहे दीवाने, अप्रैल 2024 में हुंडई को मिले क्रेटा के इतने ऑर्डर

Hyundai Creta: January 2024 में Hyundai Creta facelift की sales शुरू हुई थी। sales शुरू होने के बाद Hyundai ने इस Car की हर महीने लगभग 15,000 हजार units की sales की है। जबकि april में sales का आंकड़ा 15,447 units का रहा था। कंपनी का कहना है उसके कुल orders में से 50 प्रतिशत बुकिंग केवल Hyundai Creta के लिए हुई है। Hyundai के मुताबिक, Midsize SUV facelift version के लॉन्च होने के करीब 1 lakh orders मिले हैं।

Hyundai Creta is being liked a lot

Hyundai Motor India के COO, तरुण गर्ग ने कहा कि Hyundai Creta को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि Hyundai की sales में सबसे more contribution इसी car का है। कंपनी ने domestic market में साल-दर-साल 12.5 प्रतिशत की recorded growth की है।

Hyundai ने यह भी घोषणा की कि अप्रैल 2024 में बेची गई यूनिट्स में Creta की हिस्सेदारी 15,447 यूनिट्स के साथ सबसे अधिक रही है। venue की 9,122 यूनिट्स, जबकि Hyundai Exter की बिक्री 7,756 यूनिट्स रही। इसके अतिरिक्त Hyundai India ने ये भी बताया कि urban and semi urban areas में SUV demand अच्छी देखने को मिल रही है।

Hyundai की Major SUVs Creta, Venue, Exter और Alcazar को इन इलाकों में खूब पसंद किया जा रहा है। जबकि Hyundai Motor India वर्तमान में 43,000 इकाइयों जल्द delivery करने वाली है। कंपनी का कहा कि भले ही हमें अधिक ऑर्डर मिल रहे हैं लेकिन, हम delivery को पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

Hyundai Creta 2024 engine

Hyundai Creta 2024 तीन इंजन ऑप्शन- 1.5l PL, 1.5l DSL, 1.5l Turbo पेट्रोल में आती है। इसका 1.5 petrol turbo engine 5,500 rpm पर 160 Ps की शक्ति और 253 nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। car Safety Features का खास ख्याल रखा गया है। इसमें 19 सेफ्टी फीचर्स के साथ लेवल 2-एडास मिलता है।

2024 Hyundai Creta कुल 7 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है। इसमें E, EX, S, S(O), SX, SX Tech and SX(O) शामिल है। इसके रंग ऑप्शन में 6 Single-tone shades and a two-tone shade का चयन शामिल है। लेवल 2 ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) तकनीक का आगमन एक महत्वपूर्ण आकर्षण के रूप में सामने आया है, जो कुल 19 सहायक और security features प्रदान करता है।

SHARE :

Leave a Comment