Hyundai Creta N Line : N Line फीचर्स हो गए लिक, देखें डीटेल्स!

Hyundai Creta N Line : आपको जानकारी के लिए बता दे की हुंडई की नई सीरीज Hyundai Creta N Line इंटीरियर फीचर्स लिक हो गई है। जिसमें साफ़ हुआ है कि बहुत ही लाजबाब फीचर्स और इंटीरियर दिए गए है। अब आपको बता दें कि इस कार को 11 मार्च 2024 को भारत में लांच किया जाएगा जिसके फीचर्स पहले ही लीक हो गए है।

इंटीरियर पूरे तरह से काला और स्पोर्टी इंटीरियर के साथ में आया है, जिसमें लाल रंग के एक्सेंट्स दी है। यह लुक स्पोर्टी और अट्रैक्टिव दिया गया है। साथ ही आपको इसमें लाल इंटीरियर एम्बिएंट लाइटिंग धारावाहिक और लग्जरी महसूस करवाती है।

Hyundai Creta N Line Interior Features Leaked

Hyundai Creta N Line Interior Features Leaked: इस कार में एकीकृत इंफोटेनमेंट और डिजिटल क्लस्टर का प्रयोग किया गया है, जिसमे बड़े डिस्प्ले के माध्यम से आपको उच्च-तकनीकी अनुभव देखने को मिलता हैं। इसमें स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस अलर्ट और डिस्प्ले शामिल हैं, जो ड्राइविंग को और भी ज्यादा सुरक्षित और अनुकूल बनाती हैं। इसके अतिरिक्त, 70 से अधिक ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स और वीआर वॉयस कमांड भी मिलता हैं, जो ड्राइविंग को सरल बनाते हैं।

Hyundai Creta N Line Features and Specifications

Hyundai Creta N Line Specifications: Hyundai Creta N Line में आपको 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिकतम पावर 160PS की और अधिकतम टॉर्क 253Nm का पैदा करता है। इसमें दो ट्रांसमिशन दिए गए है जो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCT) में आते है।

कार में आपको 18 इंच के अलॉय व्हील और चारों पहियों पर रेड ब्रेक कैलीपर्स भी मिलते हैं, जो इसकी स्पीड और स्टाइल को और भी बढ़ा देती हैं। नया स्टीयरिंग व्हील, गियर स्टिक, और सीटों पर N की कढ़ाई की गई है। इसके साथ आपको टाइटन ग्रे मैट, एबिस ब्लैक पर्ल, और एटलस व्हाइट जैसे तीन सिंगल-टोन रंगों और डुअल-टोन रंग के साथ आती है। इसकी कीमत 17.50 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बीच में होने की उम्मीद है।

Hyundai Creta N Line Price

Hyundai Creta N Line Price: हुंडई क्रेटा N Line की कीमत की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से यह गाड़ी 17.50 लाख रुपए से शुरू होगी। जानकारी के लिए बता दें कि 17.50 लाख की यह कार की शुरुआती कीमत हो सकती है।

SHARE :

Leave a Comment