Hyundai Cars Price Cut 2025: जीएसटी कट के बाद 2.40 लाख तक सस्ती हुई Creta, Venue, i20 और Tucson

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

GST
Cut
की
खबर
आते
ही
भारतीय
कार
बाजार
ने
ग्राहकों
के
लिए
छूट
का
खजाना
खोल
दिया
है।
Tata
और
Mahindra
जैसी
दिग्गज
कार
कंपनियों
के
बाद
Hyundai
ने
एलान
किया
है
कि
वह
नए
जीएसटी
रेट
का
पूरा
लाभ
सीधे
ग्राहकों
तक
पहुंचाएगी।

Hyundai
ने
घटाए
दाम

कंपनी
ने
घोषणा
की
है
कि
22
सितंबर
2025
से
Hyundai
की
कारें
2.40
लाख
रुपये
तक
सस्ती
हो
जाएंगी।
ये
फैसला
खासतौर
पर
त्योहारों
के
मौसम
में
कार
खरीदने
वाले
ग्राहकों
के
लिए
बेहद
फायदेमंद
साबित
होगा।

Hyundai Price Cut

केंद्र
सरकार
ने
हाल
ही
में
छोटे
पैसेंजर
व्हीकल्स
पर
लगने
वाले
GST
को
28%
से
घटाकर
18%
कर
दिया
है।
Hyundai
ने
इस
फैसले
का
स्वागत
करते
हुए
कहा
कि
यह
कदम

केवल
ग्राहकों
को
राहत
देगा
बल्कि
ऑटोमोबाइल
इंडस्ट्री
में
नई
जान
फूंकेगा।

कौन
सी
कार
कितनी
सस्ती
हुई?

Hyundai
की
कई
पॉपुलर
गाड़ियां
इस
GST
कट
के
बाद
पहले
से
सस्ती
हो
जाएंगी।
इसमें
Creta
से
लेकर
Verna
और
किफायती
कीमत
वाली
Venue

Exter
का
भी
नाम
शामिल
है।
आइए
देखते
हैं
कि
टैक्स
कम
होने
के
बाद
किस
मॉडल
पर
कितना
फायदा
होने
वाला?

  • Nios

    ₹73,808
    तक
    सस्ती
  • Aura

    ₹78,465
    तक
    सस्ती
  • Exter

    ₹89,209
    तक
    सस्ती
  • i20

    ₹98,053
    तक
    सस्ती
  • i20
    N
    Line

    ₹1,08,116
    तक
    सस्ती
  • Venue

    ₹1,23,659
    तक
    सस्ती
  • Venue
    N
    Line

    ₹1,19,390
    तक
    सस्ती
  • Verna

    ₹60,640
    तक
    सस्ती
  • Creta

    ₹72,145
    तक
    सस्ती
  • Creta
    N
    Line

    ₹71,762
    तक
    सस्ती
  • Alcazar

    ₹75,376
    तक
    सस्ती
  • Tucson

    ₹2,40,303
    तक
    सस्ती

त्योहारों
पर
कार
खरीदना
अब
और
फायदेमंद

भारत
में
त्योहारों
के
सीजन
को
कार
खरीदने
के
लिए
सबसे
अच्छा
समय
माना
जाता
है।
ऐसे
में
Hyundai
का
यह
फैसला
ग्राहकों
को
अपनी
पसंदीदा
कार
और
SUV
को
पहले
से
कहीं
अधिक
किफायती
दामों
पर
खरीदने
का
अवसर
देगा।
GST
घटने
के
बाद
आने
वाले
महीनों
में
कंपनी
की
सेल
भी
बढ़
सकती
है।

कंपनी
ने
क्या
कहा?

Hyundai
Motor
India
Limited
के
MD,
उन्सू
किम
ने
कहा
कि
हम
भारत
सरकार
के
इस
दूरदर्शी
और
प्रगतिशील
कदम
की
सराहना
करते
हैं।
ये
सुधार
ऑटो
सेक्टर
को
बूस्ट
देने
के
साथ-साथ
करोड़ों
ग्राहकों
को
किफायती
दरों
पर
कार
खरीदने
का
मौका
देगा।

English summary

Hyundai gst price cut 2025 hyundai creta to exter

Story first published: Sunday, September 7, 2025, 15:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment