Hyundai Venue New variant: हुंडई मोटर्स की और से भारतीय बाजार में अपनी सब कंपैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू को एक नए अवतार के पेश कर दिया है। हुंडई वेन्यू भारतीय बाजार में सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर आने वाली एसयूवी है। वेन्यू को भारतीय बाजार में नया एग्जीक्यूटिव वेरिएंट के नाम के साथ आई है, जो की बेस मॉडल पर आधारित है और MT अवतार में है। इसकी कीमत नॉर्मल वेरिएंट की कीमत से ₹40,000 ज्यादा है।
Hyundai Venue Executive Variant
Hyundai Venue न्यू एग्जीक्यूटिव अवतार के फीचर्स में आपको 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है साथ ही एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटीकंट्रोल, ड्राइवर के लिए आर्म्रेस्ट, ऑटोमेटिक हेडलाइट सेटअप दिए गए है और इसमें 6 एयरबैग के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। यह वेरिएंट बेस वेरिएंट में कुछ अधिक फीचर्स के साथ आती है।
Hyundai Venue Engine Specifications
Hyundai Venue Engine में 1.00 लीटर 3 सिलेंडर गड़ी टर्बो पैट्रोल इंजन का दिया गया है जो की अधिकतम पॉवर 118 बीएचपी की और अधिकतम टॉर्क 172 एनएम का पैदा करती है। यह इंजन आइडल स्टार्ट स्टॉप तकनीकी के साथ आता है। इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन की सुविधा भी आपको दी गई है।
इसके अतिरिक्त आपको हुंडई वेन्यू में दो और इंजन दिए जाते है। जिसमे पहला 1.2 लीटर नेचरली एक्स्क्रेटेड पेट्रोल इंजन है जो की अधिकतम पॉवर 83 बीएचपी और अधिकतम टॉर्क 114 एनएम का जनरेट करती है। और दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की अधिकतम पॉवर 110 बीएचपी और अधिकतम टॉर्क 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इन दोनों इंजन में आपको पांच स्पीड मैनुअल के साथ और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए जाता है।
Exclusive update for Hyundai Venue S(O) trim
अब बात करें इसमें खास अपडेट की तो हुंडई वेन्यू के S(O) ट्रिम टर्बो पेट्रोल यूनिट के लिए खास अपडेट में इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ और ड्राइवर और यात्रियों के लिए मैप लैंप की सुविधा दी गई है। इसके साथ ही अपडेटेड हुंडई S(O) टर्बो ट्रिम की कीमत सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 10.75 लाख रुपए है वहीं पर 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ 11.85 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। हुंडई वेन्यू का मुकाबला भारतीय बाजार में Tata Nexon facelift, kia Sonet, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Brezza, Maruti Fronx के साथ होता है।
- यह भी पढ़े : BYD Seal हूई भारत में लॉन्च, 650km तक की रेंज
- यह भी पढ़े : Hyundai Ioniq 5 Facelift : फेसलिफ्ट में जल्द होगी लॉन्च, फीचर्स और कीमत जान के चौक जाओगे आप
- यह भी पढ़े : Kia Carens : दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज, जाने कीमत और भी बहुत कुछ
- यह भी पढ़े : Tata Nexon Dark Edition : Tata ने लॉन्च किया Nexon का Dark Edition, नए फीचर्स और कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Kia Carens : दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ आती है यह कार, जाने कीमत और भी बहुत कुछ
- यह भी पढ़े : Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने